Hi..Shayari Peoples, कैसे है आप लोग उमीद करता हूँ आप सभी अछे से होंगे आप सभी को शिक्षक दिवस यानी Teachers day की बहुत बहुत शुभकामनाये आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में Teachers day पर बहुत ही उम्दा उम्दा शायरी और कोट्स लाये है उमीद करते है आपको पसंद आयेंगे और अगर आप गूगल पर या अन्य किसी सर्च इंजन पर Teachers day से समन्धित कोई भी क्वेरी खोज रहे है जैसेकि teachers day shayari in hindi,teachers day shayari in english,साइंस टीचर पर शायरी,teachers day poem in hindi,shayari,teachers day shayari,shayari for teachers,teachers day,shayari for teachers in hindi,teachers day quotes,teachers day speech,teachers day wishes,teachers day poster,teachers day poem,teachers day speech in hindi,teachers day quotes,teachers day quotes in hindi,teachers day quotes in english,teachers day quotes for favourite teacher,teachers day quotes images,teachers day quotes for kids तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्युकी जैसाकि हम पहले ही आपसे कह चुके है हम आपके साथ इस आर्टिकल में इस Teachers day पर बहुत बहुत ही उम्दा उम्दा शायरी और कोट्स शेयर करेंगे तो चलिए शुरु करते है आज का आर्टिकल Teachers day quotes in hindi – शिक्षक दिवस कोट्स हिंदी में लेख
So Let’s begin,
Teachers day quotes in hindi – शिक्षक दिवस कोट्स हिंदी में !
Contents
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
टीचर डे पर शायरी 2021
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
Shayari for teachers
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से …
Teachers Day Shayari in Hindi
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
Shero shayari on teachers in hindi
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
Shayari for Teachers Day
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
शिक्षक दिवस पर शायरी
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है.
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
शिक्षक दिवस की शायरी हिंदी में
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
टीचर पर शायरी
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हि शंकर है;
गुरु हि साक्षात् परब्रह्म है; उन सद्गुरु को प्रणाम ।
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।
भाग्य रूठ जाए तो गुरु रक्षा करता है,
गुरु रूठ जाए तो कोई नहीं होता। गुरु ही रक्षक है,
गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।
टीचर्स डे पर शायरी
प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और
मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद.
यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल
पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता
जैसे मैं होता आया हूँ. Have a wonderful Teachers Day
टीचर डे शायरी हिंदी
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधाई !!
Teachers Day Shayari
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
Teachers Day के दिन करते है आभार सलाम से …
Teachers Day Shayari in Hindi Language
आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए
inspire किया है, आपकी वजह से ही मैंने
अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…
मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन,
प्रेम सब कुछ मिल गया है….और
वो व्यक्ति आप हैं. Happy Teachers Day
One line status for teacher
आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन
जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ !
हैप्पी टीचर्स डे शायरी
शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं !
इस दुनिया के हर एक शिक्षक को
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल
Teachers Day Shayari in English
Shabd nahi mere paas karne ko apkla dhnyawad
Mujhko Guruwar chahiye harpal apka aashirwad
Gyan Guruji apne mujhe anmol diya hai
Mujhko jeevan me saflta ka inaam diya hai.
Guru ki mahima naa hogi kabhi kam
Kar len chahe jitni unnati hum
Guru ji hi dete hame achche-bure ka gyan
Wo hi karaate jeevan me burai ki pahchaan.
Teacher Day Shayari Hindi Me
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है.
हैप्पी टीचर्स डे
Teacher Day Shayari in Hindi pdf
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।
Happy Teachers day
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं
अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!
Happy Teachers day
Teachers Day Shayari in Urdu
अदब ता’लीम का जौहर है ज़ेवर है जवानी का
वही शागिर्द हैं जो ख़िदमत-ए-उस्ताद करते हैं
Teachers Day ki Shayari
आप से ही सीखा, आप से ही जाना ,
आप को ही बस हमने गुरु है माना
सीखा है सबकुछ बस आपसे हमने,
शिक्षा का मतलब बस आपसे ही जाना
Happy Teachers day
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करू मै अपना लक्ष्य ,
दिया है आपने हर समय इतना सहारा ,
जब भी लगा मुझे कि अब मै हारा ,
Happy Teachers day
टीचर डे शायरी इन हिंदी
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है,
ये कबीर बतलाते है ,
क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को ,
ईश्वर तक पहुंचाते है !
Happy Teachers day
अक्षर – अक्षर हमें सिखाते ,
शब्द – शब्द का अर्थ बताते ,
कभी प्यार से कभी डाट से
जीवन जीना हमें सिखाते
Happy Teachers day
Teachers Day Shayari in Punjabi
ਵਿਅਰਥ ਦੇ ਹਨੇਰੇ ਵਿੱਚ ਸੀ
ਪਛਾਣ ਕੀਤੀ
ਦੁਨੀਆ ਦੇ ਗੂੰਦ ਤੋਂ
ਅਣਜਾਣੇ ਨਾਲ ਬਣਾਇਆ
ਉਹ ਬਹੁਤ ਦਿਆਲੂ ਸੀ
ਇੱਕ ਵਧੀਆ ਅਧਿਆਪਕ
ਮਨੁੱਖ ਨੂੰ ਬਣਾਇਆ
ਤੁਸੀਂ ਇਸ ਸਕੂਲ ਨੂੰ ਉਸ ਜਗ੍ਹਾ ਲੈ ਗਏ,
ਸਾਡਾ ਸਿਰ ਉੱਠਦਾ ਹੈ, ਅਸੀਂ ਕੱਲ ਇੱਥੇ ਨਹੀਂ ਹਾਂ,
ਜਿਸ ਪਲ ਤੁਸੀਂ ਆਪਣੇ ਨਾਲ ਬਿਤਾਉਂਦੇ ਹੋ,
ਸਾਨੂੰ ਤੁਹਾਡੇ ਹਰ ਪਲ ਦੀ ਜ਼ਰੂਰਤ ਹੈ.
Teacher Day Best Shayari in Hindi
ज्ञान दीप कि ज्योति जलाकर , मन आलोकित कर दे,
विद्या का धन देकर शिक्षक , जीवन सुख से भर दे ,
करो प्रणाम अपने गुरु को, जो सही दिशा दिखा दे ,
यह जीवन उन्होंने संवारा , तो क्यों न उन्हें अर्पण दे !
शिक्षक दिवस कि शुभकामनाये
5 September Teachers Day Slogan shayari Quotes Status
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान।
Teachers Day Shayari in Gujarati
તમે આ શાળાને તે સ્થળે લીધી,
અમારા મસ્તક ઊઠે છે, આપણે કાલે અહીં નથી,
આ ક્ષણ તમે તમારી સાથે વિતાવે છે,
અમને તમને દરેક ક્ષણની જરૂર પડશે.
વિસ્મૃતિ ના અંધકારમાં હતી
ઓળખ બનાવી
વિશ્વના ગમથી
અજાણતા રીતે બનાવેલ
તેમણે ખૂબ પ્રકારની હતી
સારો શિક્ષક
માણસ બનાવવામાં
टीचर डे स्पेशल शायरी
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
2 Line Teacher Day Shayari
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद।
Shayari on teachers
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को
चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद.
5 September Teachers Day Shayari Hindi
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी
मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
2 लाइन शायरी
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Teachers Day Shayari for Principal
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
पन्चाग्न्यो मनुष्येण परिचर्या: प्रयत्नत:।
पिता माताग्निरात्मा च गुरुश्च भरतर्षभ।।
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।
प्रेरकः सूचकश्वैव वाचको दर्शकस्तथा।
शिक्षको बोधकश्चैव षडेते गुरवः स्मृताः॥
किमत्र बहुनोक्तेन शास्त्रकोटि शतेन च।
दुर्लभा चित्त विश्रान्तिः विना गुरुकृपां परम् ॥
धर्मज्ञो धर्मकर्ता च सदा धर्मपरायणः।
तत्त्वेभ्यः सर्वशास्त्रार्थादेशको गुरुरुच्यते॥
Teachers day shayari in english
You are not only our teacher
You are our friend, philosopher and guide
All molded into one person
We will always be grateful for your support
Happy Teachers Day
English टीचर पर शायरी
Teachers Day
The way you teach…
The knowledge you share…
The care you take…
The love you shower..
Makes you…
The world’s best teacher…
Happy Teacher’s Day 2021
टीचर्स डे शायरी इन इंग्लिश
TEACHER is a full form of
T-Talent
E-Education
A-Attitude
C-Character
H-Harmony
E-Efficient
R-Relation
2 Lines teachers day shayari
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…|||
मैथ टीचर पर शायरी
सूत्र जिसे समझ में आ गया,
उसके लिए गणित आसान है,
और जो सूत्र को नही समझा
वो जिन्दगी भर गणित से परेशान है.
हमको गणित का ज्ञान देने वाले टीचर को शत शत नमन
Math Teacher Ke Liye Shayari
गणित को लगाना सिखाया आपने,
हमारे लिए इसको आसन बनाया आपने,
डांट-फटकार कर सब बच्चो को पढाया,
एग्जाम का नंबर देखकर हंसी चेहरे पर आया.
शिक्षक दिवस शायरी
जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
Shikshak Diwas Shayari 2021 in Hindi
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।
शिक्षक दिवस पर हास्य शायरी
आजकल के ये बच्चे देखो बड़ा उपहास करते है।
गाने सुनते हुए स्कूल का ये होमवर्क करते हैं।।
पढ़ाते टीचर कक्षा में नहीं ये ध्यान देते हैं।
खड़ा करके पूछ लो तो इधर-उधर देखते हैं।।
विद्यार्थी आजकल निकाल रहे विद्या की अर्थी।
उनके इस परिश्रम से हिल रही है धरती।।
बच्चों के दिमाग में घुस गया मोबाइल का ज्ञान।
किताब का छोड़ लड़की पर देने लगे ध्यान।।
सरकारी टीचर राजा, प्राइवेट फटीचर।
इसलिए बिगड़ रहा देश का फ्यूचर।।
आज के टीचर हुए चंचल, स्टूडेंट्स करे दंगल।
देखते देखते गुरु शिष्य का सम्बन्ध गया बदल।।
Funny Shayari on Teachers in Hindi
स्टूडेंट्स ज्ञान की एक बात हम बतायें।
पढ़ने लिखने में तुम्हारी भलाई है।
होगी कितनी अच्छाई कैसे हम बतलायें।
टीचर की बातों में होती सच्चाई है।
भोली भाली शक्लों के झूठ हमें दिख जाये।
सालों से हमने ये गुणवत्ता पायी है।
सीधे-सीधे मान लो तुमको जो हम समझायें।
वरना होगी फिर तुम्हारी दिल से ठुकाई है।
मास्टर पर शायरी
Jeevan me kabhi haar na manna
Sangharshon se kabhi na darna
Museebaton ka karna datt kar saamna
Aur sadaa nyaay-path par hai chalna
Ye aap hi to hamen sikhate ho
Isliye shikshak kehlaate ho!
Is Shikshak Diwas par sabhi guruon ko koti-koti abhinandan!!
फिजिक्स पर शायरी
सोचिये की भौतिकी (Physics) आसान कैसे हो सकती थी;
अगर; अगर ; अगर;
सेब की जगह पेड़ गिरा होता
और न्यूटन वहीँ निपट गया होता।
टीचर के लिए अच्छी बातें
आदर्शों की मिसाल बनकर, बाल जीवन संवारता शिक्षक।
सदाबहार फूल-सा खिलकर, महकता और महकाता शिक्षक।
नित नए प्रेरक आयाम लेकर, हर पल भव्य बनता शिक्षक।
संचित ज्ञान का धन हमें देकर, खुशियां खूब मनाता शिक्षक।
पाप व लालच से डरने की, धर्मीय सीख सिखाता शिक्षक।
देश के लिए मर मिटने की, बलिदानी राह दिखता शिक्षक।
प्रकाशपुंज का आधार बनकर, कराव्या अपना निभाता शिक्षक।
प्रेम सरिता की बनकर धारा, नैया पार लगता शिक्षक।
गुरु और शिष्य पर शायरी
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे,
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे।
मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे,
दीप जले या अंगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे।
अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे,
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे
Conclusion
Let’a wrap it,
हम उमीद करते है आपको आज का आर्टिकल Teachers day quotes in hindi – शिक्षक दिवस कोट्स हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें इस आर्टिकल को इतना प्यार और यहाँ तक पढने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया आप सभी को टीचर्स डे की बहुत बहुत शुभकामनाये – Happy Teachers Day !
और शायरी और आर्टिकल पढ़े 😉
- dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में
- khudgarz shayari in hindi – खुदगर्ज़ शायरी हिंदी में
- kasak shayari in hindi – कसक शायरी हिंदी में
- Kahani Shayari In Hindi – कहानी शायरी हिंदी में !
- 67+ Zindagi se pareshan shayari in hindi – ज़िन्दगी से परेशांन शायरी हिंदी में !
- Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन
- Time Pass Shayari In Hindi – टाइम पास शायरी हिंदी में !
- Kuch log kabhi nahi badalte shayari – कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- Matlabi dost par shayari – मतलबी दोस्त पर शायरी
- Kiss shayari in hindi for girlfriend – गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में किस शायरी