Hello Guys, क्या आप Dhoka Shayari की तलाश में है तो आज हम आपके लिए टॉप की 20+ धोके पर शायरी लेकर आये है जिसे आप अपने साथ धोका करने वाले अपने किसी फ्रेंड्स या फिर अपने गर्लफ्रेंड को सेंड कर सकते है और उन्हें शायरी के माध्यम से जला सकते है
Shayari On Dhoka पर जाए 😉
एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम
समुन्द्र के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का अहसास तो तब हो
और उसके दिल में कोई और होता है
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते
पर चुप रहा क्यूंकि उसके धोखे में जी सकता हूँ
पर उसके बिना नहीं
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग
मै जल रहा हूँ सालों से मगर रौशनी नहीं होती
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था
देने के लिए कुछ नहीं होता तो धोखा दे देते है
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थी
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला
हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता
पर जो कहते है वो मेरे सनम को नही देखा
तब मोहब्बत में धोखा नहीं होता
देते है यार धोख़ा दिल के करीब ला के
बाद में तो इसने जिद कर ली थी धोखा खाने की
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है
जीवन में एक बार वरना कुछ अधूरा सा लगता है
सभालना हम भी जानते थे
ठोकर लगी उस पत्थर से
जिसे अपना समझते थे
जिनपर आप आँखे बंद करके विश्वाश करते है
Let’s wrap it,
हम उमीद करते है आपको धोके पर शायरी यानी Dhoka Shayari पसंद आई होगी अगर आपको shayari on dhoka पसंद आई इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है
और शायरी पढ़े 😉