Adhuri mohabbat shayari in hindi – आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में अधूरी मोहब्बत पर शायरी. कोट्स और स्टेटस हिंदी में शेयर करेंगे आशा करता हूँ आपको आज का आर्टिकल Adhuri mohabbat shayari in hindi – अधूरी मोहब्बत शायरी हिंदी में लेख पसंद आएगा तो चलिए ज्यादा समय न गवाते हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल…So let’s begin,
प्यार. मोहब्बत इस शब्द से हम सभी भली भाती परिचित है इस दुनिया में हर किसी को प्यार और एक सच्चे साथी कि तलाश होती है लेकिन कई बार हम मोहब्बत कि चाह में गलत व्यक्ति से मोहब्बत करने लगते है और जिसके फलस्वरूप हमारी मोहब्बत अधूरी रह जाती है इसी के लिए हम आज इस आर्टिकल में Adhuri mohabbat पर shayari शेयर करेंगे उमीद है आपको पसंद आयेगी इसी के साथ हमारी आज कि पहली शायरी आपके समुख प्रश्तुत है..
Adhuri mohabbat shayari in hindi – अधूरी मोहब्बत शायरी हिंदी में
Contents

हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो
गम मिलते है, इसलिए अब
हम हर शख्स से कम मिलते है
तेरे जाने के बाद कुछ ऐसी हैं
कहानी मेरी हर कोई पूछता रहता है,
कहाँ गयी तेरी वो दीवानी
एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है
उन्हें हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया हैं
मुझे भूल कर तो देखो, हर ख़ुशी रूठ जाएगी,
जब अकेले तुम बैठोगी, खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी
कुछ लोग कभी हमारे नहीं होते बस
वक़्त कुछ पल के लिए उन्हें हमारे पास ले आते हैं
वक्त कम था बात अधूरी रह गयी,
अच्छे लोगो से मुलाकात अधूरी रह गयी
उसके जाने के बाद हम रोये बहुत,
कौन कहता है बरसात अधूरी रह गयी
जब हो जाए इश्क़ तो बता देना
अभी तुम्हारी बातों में वो बात नही..
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको
अदा निराली है इश्क़ करने की
शिकायतों में भी तुम ही हो
और दुआ में भी तुम हो
कुछ रिश्ते कितने खूबसूरत होते हैं फिर भी टूट जाया करते हैं
जब दिल भर जाता है न लोगो का तो वो अक्सर रुठ जाया करते हैं।
कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है, जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है!
तेरे चेहरे की उदासी बता रही है, मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!
दुआ है कि तुझे हर कोई प्यार करे
पर बद्दुआ ये भी है कि कोई मेरी तरह ना करे
जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
हम अफसोस क्यूं करे की कोई हमे नहीं मिला
अफसोस तो वह करे जिन्हे हम नहीं मिले
तुम्हारा दिया हुआ इंतजार तुम्हें सौप जाएंगे,
हम चले जाएंगे तुम्हें इंतजार में छोड़कर..
ज़िंदगी में मोहब्बत का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना
हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती
अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए,
मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए,
ऐ खुदा कुछ ऐसी तकदीर बना दे मेरी,
की उनकी हर ख़ुशी हमारे बिना अधूरी हो जाए।
याद उसकी अभी भी आती है,
बुरी आदतें इतनी आसानी से कहां जाती हैं
उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है इसका गिला क्या करना
लोग दुआ कुबूल न हो तो खुदा तक बदल देते हैं
सच कहा था किसी ने, अकेला जीना सीख लो
मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों न हो धोखा दे जाती है
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती इश्क़ और दुआ में,
बस नियत साफ़ रखना।
लैला नहीं थामती अब किसी बेरोजगार का हाथ,
मजनू को गर इश्क़ हो तो कमाने लग जाए।
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले थे रास्ता मोड़ गये
रोज़ ये रंज की तु मेरा ना हो सका,
रोज़ ये मलाल कि कोई और तुझे छूता होगा।
वो जा चुके हैं मुझे छोड़कर
पर दिल अब भी मानता नही
मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है
भले ही ये मोहब्बत अधूरी रह जाए मग़र
कभी ख़त्म नहीं हो सकती।
मत पूछ कैसी गुजर रही ज़िन्दगी,
उस दौर से गुजर रहा जो दौर गुजरता ही नही
जिस दिल में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़ दिया
ना होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया
इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना,
सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता
सुनो… तुम लौट कर मत आना
हम पहले जैसी मोह्ब्बत
फ़िर से नहीं कर पाएंगे।
सुनो… तुम लौट कर मत आना
हम पहले जैसी मोह्ब्बत
फ़िर से नहीं कर पाएंगे।
दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाए
क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है।
अब दो हिस्सों में बंट गए मेरे सारे अरमान,
कुछ तुझे पाने निकले, और कुछ मुझे समझाने।
जो मेरे हर दुआ में शामिल थी
वह बिन मांगे किसी और को मिल गई।
वो जिन्हें मिलना नहीं होता,
वो फिर मिलते ही क्यों हैं
उसकी आंखे इतनी गहरी थी की
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा
याद है हमको अपने सारे ग़ुनाह
मोह्ब्बत कर ली थी मैंने
तुमसे कर ली थी और बेपनाह कर ली थी।
ए खुदा अगर तेरे कलम की स्याही खत्म हो
तो मेरा लहू लेले, पर यूँ कहानियां अधूरी न लिखा कर
बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।
Conclusion
आशा करता हं आपको आज का आर्टिकल Adhuri mohabbat shayari in hindi – अधूरी मोहब्बत शायरी हिंदी में आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको आज के आर्टिकल में लिखें गए शायरी और कोट्स पसंद आये तो आज के आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और ऐसे ही शायरी और स्टेटस पढ़ते रहने के लिए सोशल मीडिया लाइक Instagram पर जरूर फॉलो करें
और आर्टिकल पढ़े…
- dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में
- khudgarz shayari in hindi – खुदगर्ज़ शायरी हिंदी में
- kasak shayari in hindi – कसक शायरी हिंदी में
- Kahani Shayari In Hindi – कहानी शायरी हिंदी में !
- 67+ Zindagi se pareshan shayari in hindi – ज़िन्दगी से परेशांन शायरी हिंदी में !
- Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन
- Time Pass Shayari In Hindi – टाइम पास शायरी हिंदी में !
- Kuch log kabhi nahi badalte shayari – कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- Matlabi dost par shayari – मतलबी दोस्त पर शायरी
- Kiss shayari in hindi for girlfriend – गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में किस शायरी