Dynamic Shayari | success life status| best instagram whatsapp status| motivation status #shorts
पढाई करते वक्त | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation
Ms dhoni | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation

Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन

Heart touching shayari in hindi 4 lines – आज मैं आपके साथ इस आर्टिकल में Heart touching shayari पेश करूँगा जो आपके दिल को छू जायेंगी उमीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा पब्लिश आज का आर्टिकल Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन जरुर पसंद आएगा

Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन

Contents

जबसे उन्हें देखा दिल का दर्द खो गया
लोगो ने पूछा तुम्हे अब क्या हो गया
हम तो मुस्कुरा के वहा से चले गए
ये भी न कह सके कि हमे प्यार हो गया

0

ये रात का अंधेरा कुछ कहना चाहता है
ये चाँद चाँदनी के साथ रहना चाहता है
हम तो तन्हाइयो में खुश रहते थे लेकिन
अब ये दिल उसके साथ रहना चाहता है

दिल की बात जुबा पे आने लगी
उसे देखा और ज़िंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क़ की इंतहा थी या दीवानगी मेरी
हर सूरत में मुझे उसकी सूरत नजर आने लगी

0

फिक्र कर उसकी जो आपकी परवाह करे
जो जीवन में अपने से कभी न जुदा करे
जान बनके उतर जा उसकी रूह में
जो अपनी जान से भी ज्यादा तुझसे वफ़ा करे

कुछ पल ही सही जो मिला उसी में खुश हु
तुझे पाने के लिए खुदा से तकरार नही करता
लेकिन कुछ तो बात है तुम्हारी फितरत में
वरना ये दिल तुझे चाहने की खता बार-बार नही करता

0

अगर तुम्हें हमारी याद कभी आती हो
तेरी तन बदन में प्यार की चिंगारी दौड़ जाती हो
तो ये मेरे सनम तुम मेरे पास चले आना
अगर ये सुनी-सुनी राते तुम्हे बहुत सताती हो

सिर्फ तुझे देखना चाहती है मेरी आँखे
मेरी खामोशीया करती है बस तेरी बाते
तुझे अब इतना चाहने लगा हु मैं
कि तेरी यादों से काटती नही मेरी राते

0

रूठोगे हमसे तो हम आपको मना लेंगे
दूर जाओ कितना भी तुझे पास बुला लेंगे
ये हमारा दिल है सागर की रेत नही
कि आपका नाम लिखकर उसे मिटा देंगे

मोहब्बत तुझसे करते है अपनी जान से ज्यादा
मैं डरता नही मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा
चाहे तो हमारी मोहब्बत को आजमा के देखलो
मेरी ज़िंदगी में कुछ नही तेरी मोहब्बत से ज्यादा

0

तुझे सीने से लगाकर अपनी आरजू बना लू
तेरी सांसो से मिलकर मैं तुझमे समा जाऊ
कोई फासला न हो हम दोनों के बीच में
मैं मैं न रहू तेरी रूह से जुड़ जाऊ

ऐ दिल तू धड़कना बंद कर
जब जब तू धड़कता है तब तब उनकी याद आती है
वो तू खुश है अपनी दुनिआ में
जान तो पल पल हमारी जाती है

0

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में सारी
महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा

0

झांखकर देखा होता एक बार तो डोली के अंदर
के हो गया हैं अब मेरी भी ज़िंदगी का पूरा सफर
तेरे साथ साथ अब मेरी भी मंज़िल ख़त्म हो गयी
बताने ना दिया तूने और कह दिया तू बेवफा हो गयी

0

रात की गहराई आँखों में उतर आई
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई

0

प्यार वो हम को बेपनाह कर गये
फिर ज़िन्दगी में हम को तन्नहा कर गये
चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की
पर वो लौट कर आने को भी मना कर गये

0

वफा के बदले बेवफाई ना दिया कर
मेरी उमीद ठुकरा कर इन्कार ना किया कर
तेरी मौहब्बत में हम सब कुछ गवां बैठे
जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया कर

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए

0

दो दिलों की धड़कनों में एक साज़ होता है
सबको अपनी-अपनी मोहब्बत पर नाज़ होता है
उसमें से हर एक बेवफा नहीं होता
उसकी बेवफ़ाई के पीछे भी कोई राज होता है

0

फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने
उसने माँगा जो वो सब दे दिया मैंने
वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गयी
समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैंने..

बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से
जख्म ही जख्म दिए उस ने दवा के नाम से
आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से

0

हर धड़कन में एक राज़ होता है;
बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है;
जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की;
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है

Conclusion

आशा करता हूँ आपको आज का आर्टिकल Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और ऐसे ही और भी आर्टिकल पढने के लिए सोशल मीडिया पर जरुर फॉलो करें आप हमें Instagram पर फॉलो कर सकते है

Leave a Reply

raksha bandhan quotes in hindi kapil sharma dialogue 15 August Independence Day Status in Hindi maahir success life status kaagajee success life status Hava success life status Aag – Success Life Status mehnat-success-life-status koshish motivational whatsapp status trouble motivational whatsapp status
%d bloggers like this: