Dynamic Shayari | success life status| best instagram whatsapp status| motivation status #shorts
पढाई करते वक्त | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation
Ms dhoni | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation

Hanumaan Ji, Bajrangbali status in hindi – बजरंगबली Status हिंदी में

Hi….Whatsapp status lovers, कैसे है आप लोग, आशा करता हु अछे ही होंगे अगर आप हनुमान जी भक्त है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्युकी आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में best hanuman ji status in आर्टिकल पब्लिश कर रहे है उमीद है आपको पसंद आएगा

दोस्तों को हनुमान जी को इस पूरी दुनिया में कौन नहीं जानता शायद ही कोई हो ऐसा व्यक्ति हो जो हनुमान जी के बारे में नहीं जानता हो बजरंगबलि को भगवन शिव का 11वां रूद्र रूप भी कहा जाता है हनुमान जी को कई नामो से बोला जाता है जैसेकि इनके कुछ नाम इस प्रकार है बजरंग बली, मारुति, अंजनि सुत, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, कपीश, शंकर सुवन आदि यह सब नामो से हनुमान जी को जाना जाता है हनुमान जी भगवन श्री राम जी के अनन्य भक्त है हनुमान जी श्री राम प्रभु का हर समय मनन करते रहते थे और श्री राम नाम का जाप उन्होंने कभी भी नहीं छोड़ा और श्री राम प्रभु भी हनुमान जी को बहुत चाहते है इस भक्ति के लिए आज हम भगवन हनुमान जी के आपके bajrangbali whatsapp status लाये है है तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल – Hanumaan Ji, Bajrangbali status in hindi – बजरंगबली Status हिंदी में

So let’s begin,

hanuman ji status in hindi

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।

माता रानी स्टेटस
सुप्रभात भक्ति स्टेटस इमेजेस
माँ दुर्गा कोट्स

hanuman ji 2 line status in hindi

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।

बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।

Hanuman ji shayari in hindi 2 line

जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।

जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।

hanuman quotes in hindi 2 line

पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।

Bajrangbali Status for Whatsapp in Hindi

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे।🚩

2 line Bajrangbali status in hindi

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।

हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।

Hanuman Ji Status

एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री राम – जय श्री राम।

पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।

Hanuman Ji Status in Hindi for Whatsapp & FB

बोले-बोले हैं हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान हैं, संकट हरने वाला हनुमान हैं।

जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समान
जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।

hanuman ji ke status in hindi

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।

hanuman ji quotes in hindi

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।

hanuman ji status for whatsapp

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

Lord Hanuman Status in Hindi Fonts | संकट मोचन हनुमान जी कोट्स

करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

hanuman ji thoughts in hindi

बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।

निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।

hanuman ji bhajan status

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।

Bajrangbali Status

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं, चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं
हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का।

Devotional Bajrangbali Status Image

हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।

bajrangbali quotes in hindi

सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं।

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।

whatsapp status hanuman ji

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं,
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।

hanuman motivational quotes in hindi

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी हैं मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..।।

hanuman jayanti status hindi

पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान, कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना,
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का, वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।

Bajrangbali status in hindi

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ, अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ, सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ।

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की, सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।

hanuman ji whatsapp status in hindi

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं, जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं,
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं, दिमाग गरम हैं बस बाकी सब, मेरे बजरंगबली का करम हैं।

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना, हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैं, सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं।

Bajrangbali status in hindi for whatsapp, facebook, instagram

जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम, पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं, अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।

Conclusion

Let’s wrap it,

हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल Hanumaan Ji, Bajrangbali status in hindi – बजरंगबली Status हिंदी में लेख पसंद आया होगा और Bajrangbali status पढ़कर आपका दिल बाग-2 हो गया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को पाने सभी रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि वह भी इन Bajrangbali status का आनंद ले सके और यदि आप चाहे तो हमारा मनोबल बढ़ने के लिए आप एक अच्छा कमेंट कर सकते है जिस से हम आपके लिए ऐसे ही और भी आर्टिकल लाते रहे इस अर्तिक्ल को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-2 धन्यवाद आपका समय शुभ हो और हम हनुमान जी और परमपिता परमेश्वर से यही प्राथर्ना करते है आपका जीवन कुशलमगल हो और आप अपने जीवन में युही हँसते खेलते रहे… 😉

और शायरी लेख पढ़े 😉

 

raksha bandhan quotes in hindi kapil sharma dialogue 15 August Independence Day Status in Hindi maahir success life status kaagajee success life status Hava success life status Aag – Success Life Status mehnat-success-life-status koshish motivational whatsapp status trouble motivational whatsapp status