Hi…dad lovers, मैं भलीभाती समझता हु आप अपने पापा से बहुत प्यार करते है तभी आप गूगल पर अपने पापा के लिए शायरी और quotes खोज रहे है इसलिए आप इस आर्टिकल पर आये है तो मैं आपको जानकारी देना चाहूँगा आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है क्युकी आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में पापा के लिए बहुत ही प्यारी प्यारी शायरी शेयर करेंगे जिस से आप अपने पापा को इस fathers day पर wish कर सकते है तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल Fathers Day Shayari In Hindi – फादर्स डे शायरी हिंदी में !
So let’s begin,
Fathers Day Shayari In Hindi – फादर्स डे शायरी हिंदी में !
मुझे छांव में बिठाकर
खुद जलते रहे धुप में
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे
मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले
तुम सफर में हर दम साथ रहे
तभी मुझको मंजिल मिली
हैप्पी फादर्स डे
Fathers day message
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं
मगर जब भी आपकी याद आती है
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास
मन की बात जो पल में जान ले
आंखों से जो हर बात पढ़ ले
दर्द हो या खुशी
हर बात को पल में जान ले
पापा ही तो है
जो आपको बेपनाह प्यार दे
Fathers day wishes
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं
अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम
जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर
मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति
आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर
करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश
जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में
अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर
शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा
पापा खुशियां हैं
दुनिया हैं संसार हैं
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है
Fathers day wishes quotes
जिनका प्यार कभी नहीं बदलता वह हैं पापा
जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ वह हैं पापा
ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल वह हैं पापा
मेरे होंठों की हर मुस्कान पर
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार वह हैं मेरे पापा
पिता वह आसमां है
जिनका साया दुख में भी छाया देता है
और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है
जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है
और सफल होने पर भी
Conclusion
Let’s wrap it,
हम उमीद करते है आपको आज का आर्टिकल Fathers Day Shayari In Hindi – फादर्स डे शायरी हिंदी में ! पसंद आया होगा और आपने इस बार के fathers day को अपने पिता के साथ एन्जॉय भी किया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लग तो इस आर्टिकल अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें यदि आप चाहे निचे कमेंट बॉक्स में एक अच्छा सा कमेंट करके हमारा उत्साह बढ़ा सकते है इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने और अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद …!!
और शायरी व् स्टेटस पढ़े 😉