Mahashivratri shayari in hindi – आज मैं आपके साथ इस आर्टिकल में महाशिवरात्रि के उत्सव पर महाशिवरात्रि के लिए बेहतरीन शायरी, कोट्स और स्टेटस शेयर करूँगा आशा करता हूँ आपको आज का आर्टिकल Mahashivratri shayari in hindi -महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में लेख पसंद आएगा तो चलिए ज्यादा समय न गवाते हुए शुरू करते है भगवान शिव जी पर आज का आर्टिकल..
So let’s begin,

ना मैं शायर हूँ, ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है,
बस शौक बन गया है, महादेव तेरी यादो को बयान करना।
अदभुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया
भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
हर शाम सुहानी नहीं होती
हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती
कुछ तो असर है मोहब्बत का
वरना महलों में रहने वाली माँ पार्वती
शमशान में रहने वाले भोलेनाथ की दीवानी नहीं होती
कहते है सांस लेने से जान आती है। सांस ना लो तो जान जाती है।।
कैसे कह दूँ कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हूँ।
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाय बोलने के बाद आती है।।
हैप्पी शिवरात्रि
महाकाल का नारा लगा के दुनिया में हम छा गये
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाकाल के भक्त आ गये
कैसे कह दूं कि, मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे, भोलेनाथ को खबर हो गई।
शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले,
हैप्पी शिवरात्रि
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं
शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दें जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस जिंदगी में, जो कभी किसी ने भी ना पाया।
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले
कहते है सांस लेने से जान आती है, सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है.
भोले आयें आपके द्वार, भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख, हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !
आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए
करता करे न कर सके, शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय, जय महाकाल।
सर उठा के चलते है, महादेव की मेहरवानी है।
शिव की भक्ति करना मेरी जीवन की कहानी है।।
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान। मैं तो भस्मधारी हूँ।।
भस्म से होता जिनका श्रृंगार। मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है
उस शिव जी के चरण में बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
आई है शिवरात्रि,
मेरे भोले बाबा का दिन,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो।
कर से कर को जोड़कर, शिव को करूँ प्रणाम।।
हर पल शिव का ध्यान धर, सफ़ल हुए सब काम।।
शिवरात्रि की शुभकामनाएं
जख्म भी भर जायेगे चेहरे भी बदल जायेगे
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे
शिव का ध्यान करों दिन रात, शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते, सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते.
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
पी के भांग ज़मा लो रंग।
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग।।
लेकर नाम शिव भोले का।
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।।
Happy Maha Shivratri
शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामना
भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
ॐ में ही आस्था। ॐ में ही विश्वास।
ॐ में ही शक्ति। ॐ में ही सारा संसार।
ॐ से होती है अच्छे दिन की सुरुवात।।
हैप्पी शिवरात्रि
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय
शिवरात्रि की शुभकामनायें
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं.
ॐ नमः शिवाय – शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई
छाया वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
अद्भुत भोले तेरी माया, अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया, तू ही मेरे दिल में समाया।
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ।
अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इनके धरो।।
बोलो ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सकै
शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महादेव से बड़ा न कोय
हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
हैप्पी शिवरात्रि
महाशिवरात्रि के इस पर्व पर,
भगवान शिव और माँ आदिशक्ति,
की कृपा आप पर बनी रहे,
नमन है उस शिव जी के चरण में।
जो भी जाता है शिव के द्वार।।
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।।
हैप्पी महाशिवरात्रि
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.
जिनके रोम – रोम मे शिव है, वहि विष पिया करते है,
क्या जलाएंगे दुनिया उसे, जो श्रृंगार हि अंगार का किया करते हैं।
नमन है उस शिव जी के चरण में।
जो भी जाता है शिव के द्वार।।
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।।
हैप्पी महाशिवरात्रि
शव हूँ मैं भी शिव बिना शव में शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य और मैं शिव का दास
हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
हैप्पी शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर जाम शिव भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।
विष पीने का आदि मेरा भोला है
नागों की माला और बाघों का चोला है
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है
महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया.
Conclusion
हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल Best Mahashivratri shayari in hindi – महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और ऐसे उम्दा शायरी और कोट्स पढने के लिए हमें सोशल मीडिया पर लिखे Instagram पर जरुर फॉलो करें हम मिलेंगे एक नए आर्टिकल में जब तक लिए आप ब्लॉग पर पब्लिश और शायरी और कोट्स पढ़े… 😉
- dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में
- khudgarz shayari in hindi – खुदगर्ज़ शायरी हिंदी में
- kasak shayari in hindi – कसक शायरी हिंदी में
- Kahani Shayari In Hindi – कहानी शायरी हिंदी में !
- 67+ Zindagi se pareshan shayari in hindi – ज़िन्दगी से परेशांन शायरी हिंदी में !
- Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन
- Time Pass Shayari In Hindi – टाइम पास शायरी हिंदी में !
- Kuch log kabhi nahi badalte shayari – कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- Matlabi dost par shayari – मतलबी दोस्त पर शायरी
- Kiss shayari in hindi for girlfriend – गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में किस शायरी