Backbenchers shayari in hindi – आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में Backbenchers पर शायरी और कोट्स शेयर करेंगे आशा करता हूँ आपको पसंद आयेगे आज हम अपने इस आर्टिकल में Backbenchers पर विस्तार से चर्चा करेने और साथ बहुत ही उम्दा उम्दा शायरी भी शेयर करेंगे जिनको पढ़कर आपको अपने स्कूल के दिन याद जायेगे यदि आप थोड़े उम्र में बड़े है तो और यदि इसके विपरीत अभी आपका स्कूल टाइम चल राह है और आप स्कूल में पढ़ते है और आप Backbenchers पर शायरी और स्टेटस खोज रहे है तो हम आपको जानकारी देना चाहेंगे आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है क्युकी आज आपको इस आर्टिकल में Backbenchers पर बहुत ही बढ़िया बढ़िया शायरी पढने को मिलेगी तो चलिए शुरू करते है
यदि हम बात करें backbenchers meaning in hindi के बारे में तो हम आपको बता दे बैकबेंचर्स मतलब उन छात्रों से होता है जो स्कूल में back benches पर बैठते है जिन्हें स्कूल और कॉलेज में बैकबेंचर्स (backbenchers) कहा जाता है
backbenchers story in hindi – बैकबेंचर्स कि कहानी कुछ यु होती होती है सब समझते है बैकबेंचर्स अनपढ़ होते है जो सिर्फ स्कूल में मौज मस्ती करने आते है लेकिन शायद लोग भूल जाते है बैकबेंचर्स कम पढकर भी या यु कहो परीक्षा के एक दिन पहले पढ़कर भी पास हो जाते है और कभी कभी तोह फर्स्ट बैकबेंचर्स को पछाड़ देते है और टॉप कर जाते है और बैकबेंचर्स के लिए शायरी में कुछ कहना तो कुछ यु कहेगे
Backbenchers shayari – बैकबेंचर्स शायरी हिंदी में
Contents

First Bencher क्लास में
टॉप करता है,
लेकिन Back Bencher ज़िन्दगी में
टॉप करता है।
लोग कहते है बैकबेंचर अनपढ़ है
जो बस स्कूल मैं मस्ती करने आते है,
वह सायेद भूल जाते है की यह वही है
जो एग्जाम के एक दिन पहले पढ़ के भी पास हो जाते है।
Kids Firstbench पर होते हैं,
Men मिड्लेबेन्च पर होते हैं
Legends बैकबेंच पर होते हैं और
Ultra-Legend तो क्लास से बाहर ही होते है।
पहले बेंच के स्टूडेंट
टीचर के पसंदीदा होते हैं,
लेकिन बैकबेंचर्स तो
पुरे स्कूल के पसंदीदा होते हैं।
हर पहले बेंच में बैठने वाला स्टूडेंट
पढ़ाकू नहीं होता और
हर आखरी बेंच में बैठने वाला स्टूडेंट
कम ग्यानी नहीं होता।
किताबें और डिग्री
आपको टोपर बनाता है,
लेकिन प्रतिभा और कौशल
आपको अचीवर बनाता है।
टॉपर्स के नाम अक्सर
स्कूल रिकॉर्ड में होते हैं,
लेकिन बैकबेंचर्स के नाम हमेशा
लोगों के दिलों में होते हैं।
बैकबेंचर्स वह हैं
जो रहते तो लास्ट बेंच पर हैं,
लेकिन अपनी मस्ती के लिए
पुरे स्कूल में जाने जाते हैं।
बैकबेंचर्स वही है जो लोगों की
इस ख्याल को गलत बना देते हैं की
‘यह ज़िन्दगी में कुछ नहीं कर सकता’।
हम दुश्मनों पर आग बन कर बरसते हैं,
तुम जैसे तो हमारी दोस्ती के लिए तरस्ते हैं।
हम वो हैं जो खुद दबकर नहीं,
दूसरों को दबाकर उठे हैं।
हम परवाह नहीं करते
दुनिया के फालतू बात की,
हमें तो बस भरोषा और सहारा है
अपने दोस्तों के साथ की।
Firstbencher पुरे साल भर सिलेबस
रट्टा मारते रह गए,
और हम Backbencher एक ही रात मे पढ़के
टोपर की जगह ले गए।
रट्टा मार मार कर
तुम टोपर तो बन जाओगे,
लेकिन तुम बैकबेंचर जैसा
दिमाग कहा से लाओगे।
कब तक बैकबेंचर की बुराई करके
अपने दिल को बहलाएगा,
एक दिन देखेगी दुनिआ अपनी बात को झूठी होती हुई
जब यही बैकबेंचर एक राजा कहलायेगा।
हमको क्लास से बाहर निकले जाने पर
कोई डर नहीं,
दर बस इस बात का है की कही पहले बेंच पर
बैठने की पनिशमेंट ना मिल जाए।
टीचर्स भूल सकते हैं कि टॉपर कौन थे,
लेकिन वह यह कभी नहीं भूलते की बैकबेंचर्स कौन थे ।
अगर स्कूल मे कही कुछ भी
गड़बड़ी होता पाया है
तो वह बैकबेंचर्स का नाम
ज़रूर आया है।
पढाई मैं पूरी तरह ध्यान देना तो
बैकबेंचर्स का बहाना था,
असल मैं उन्हें तो अपनी क्रश और दोस्तों से
मिलने स्कूल आयना था।
बैकबेंचर्स वही है जो
स्कूल लाइफ का असल आनंद लेने आते थे,
बाकी बच्चे तो बस
पढाई की टेंशन मे अपना बचपन गवाते थे।
Backbenchers captions for instagram
Firstbenchers का किसी अच्छे कंपनी में
काम करने का वादा है,
लेकिन Backbenchers का तो खुद ही
अपनी कंपनी खोलने का इरादा है।
हम बैकबेंचर्स हैं
जो छोटी छोटी बातों पर खुश हो जाते हैं,
लोग होते है दुःख 99% मार्क्स आने पर
हम पास होने पर भी जशन मनाते हैं।
बैकबेंचर्स बेशक स्कूल की ज़िन्दगी में
सफल न हो,
लेकिन असल ज़िन्दगी मे ज़रूर सफल होते है।
पूरी क्लास हिल जाती है जब
बैकबेंचर्स को मॉनिटर की जगह मिल जाती है।
टोप्पर्स स्कूल मे नंबर बनाते है,
और बैकबेंचर्स स्कूल मैं यादें बनाते है।
टोपर वह है जिनको बस
कुछ वक़्त के लिए टीचर्स याद करते है,
लेकिन बैकबेंचर वह हैं
जिनको हमेशा के लिए पूरा स्कूल याद करता है।
जहा हम जाए वहां हंगामें हो जाते हैं,
यूँ ही नहीं हम बैकबेंचर्स कहलाते हैं।
पढाई से ना सही
कभी हमारी मस्तियों से भी
हमको याद करोगे मेरे दोस्तों
जब पुरानी यादों की डायरी खोलोगे।
स्कूल की ज़िन्दगी जीने में
लाते हैं जो जान,
वह सबसे अलग है
और बैकबेंचर नाम है उनकी पहचान।
न सारा साल पढ़े
बस मस्ती करे है,
हम बैकबेंचर है जनाब
एग्जाम के कुछ दिन पहले ही पढ़े है।
Conclusion
हम उमीद करते है आपको आपको आज का आर्टिकल Backbenchers shayari in hindi – बैकबेंचर्स शायरी हिंदी में पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल अकाउंट जैसे कि Instagram पर जरुर शेयर करें
और शायरी, कोट्स और स्टेटस पढ़े..
- Koi apna nahi hota shayari in hindi – कोई अपना नहीं होता शायरी हिंदी में
- Baat Nahi Karne Ki Shayari | बात नहीं करने की शायरी
Tags – quotes about school life, benchers on instagram backbenchers backtoschool