Matlabi dost par shayari – आज का आर्टिकल मैंने अपने पुरे दिल से आपके उन दोस्तों के लिए शेयर किया जोकि आपके दोस्त है लेकिन सिर्फ कहने के लिए यानी मेरे कहने का मतलब है मतलबी दोस्त और झूठे दोस्त आपने अपने जीवन में अनेकों दोस्त बनाये होंगे जिनमें से कई दोस्त तो ऐसे होंगे जो बहुत ही करीब होंगे आपके दिल के आप उन दोस्तों को खून का रिश्ता ना होते हुए भी अपने परिवार का हिस्सा मानते हो यानी अपने छोटे या बड़े भाई के जैसे देखते हो लेकिन क्या हो जब आपको लगने लगें कि वह आपसे मतलब साद राह है सिर्फ आपके साथ अपने मतलब के लिए हो तो ऐसे में बहुत ही बुरी फीलिंग होती है और अन्दर से बहुत बुरा लगता है और कोश्ते है उस दिन को जिस समय वोह पहली बार आपको कही किसी अनजान जगह पर मिला होगा और धीरे धीरे आपका खास और पक्का दोस्त बना होगा और समय के साथ साथ दोस्ती एकदम पक्की हो गई होगी और आप अपने उस दोस्त को बहुत ही अजीज मानने लगे होंगे
लेकिन कहते है समय सबसे बड़ा बलवान होता है और समय ही बताता है कौन कितने पानी में है यानी कौन किसका मित्र है मैं यहाँ ऐसा क्यों बोल राह हूँ मैं आपको समझाता हूँ मानो आप अपने दोस्त पर जान देते हो उसके लिए कुछ भी कर गुजरने कि चाह रखते है और आपने हमेशा अछे और बुरे के बारे में समझाया हो और ऐसे में आप पर विपति चल रही हो और आप अपने उसी अजीज दोस्त को याद करें और आप सोचते है कि आपका वोह दोस्त जरुर काम आएगा जिसके लिए आप कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार थे और सोचे कि आपका वोह दोस्त आपकि हेल्प करेगा और आप उसे कोई काम बोले तो वह कुछ न कुछ तालमोतोल करके आपका वह काम करने के लिए मना कर दे तो वाकई बुरा लगता है जिसको आपने हर समय अच्छा और बुरा क्या है समझाया लेकिन आज वोह आपको सिखा राह हो कि वोह आपका उस्ताद है तो ऐसे ही तो दोस्तों के लिए आज हम अपने इस आर्टिकल में शायरी, कोट्स और स्टेटस लाये है जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर whatsapp profile और सोशल अकाउंट पर पोस्ट करके उन्हें शायरी और कोट्स के माध्यम से तंज कश पाए कि थोडा से विपति के समय ही अपना रंग दिखा दिया कैसा दोस्त था रे तू
तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल Matlabi dost par shayari – मतलबी दोस्त पर शायरी अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल Matlabi dost par shayari – मतलबी दोस्त पर शायरी पसंद आये तो इस आर्टिकल को अपने उन सभी मतलबी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिन्होंने ने कभी ना कभी आपका दिल दुखाया हो और इस आर्टिकल के जरिये उन्हें कुछ अहसास हो सके
किसी ने जब पुछा मुझसे कि
दोस्ती कब तक चलती है
तो मैंने भी कह दिया की बस
मतलब तक चलती है….!!
स्वार्थी दुनिया में मतलब के यार बहुत मिल जाएंगे, पर सच्चा दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलता है..!
वाक़ई ज़माना खराब है, सबको बस पैसे से मतलब है, सब मतलब के यार हैं..!
जब दोस्ती के बीच मतलब आ जाता है तो, हर मुलाक़ात में कोई न कोई मक़सद आ जाता है..!
वो दौर गया जब बेमतलब मिल लिया करते थे, अब तो दोस्त भी घर पर पॉलिसी बेचने आया करते हैं..!
उन दुश्मनो से डरने की जरूरत नहीं जो आप पर वार करते हैं, बल्कि उन मतलबी दोस्तों से बचो जो आपके गले लगते हैं..!
मेरे कम दोस्त होने की वजह ये भी है के मुझे मतलबी दोस्तों से नाता तोड़ने में वक़्त नहीं लगता..!
वक़्त के साथ लोग बदल रहे हैं, अब तो दोस्त भी मतलबी हो रहे हैं..!
0
दोस्त ढूंढ़ने हैं तो सच्चे दोस्त ढूंढो, मतलबी दोस्त तो तुम्हे अपने आप ही ढून्ढ लेते हैं..!
0
विश्वास करें भी तो किसपे, अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं..!
0
लोग प्यार का बहाना बनाकर अपना मतलब पूरा करते हैं यह तो पता था मुझे, लेकिन लोग सच्ची दोस्ती का बहाना बनाकर भी अपना मतलब पूरा करते है यह मेरे दोस्त ने आज मुझे बता दिया..!
0
जब दुःख के बादल जिंदगी में आये तो पता चला की कौन दोस्त सच्चा हैं और कौन दोस्त मतलबी..!
0
अगर मतलब ही पूरा करना था तो पहले ही बता देता, कम से कम लोगो की ढिंढोरा तो नहीं पीटता में की मेरा दोस्त औरो की तरह मतलबी नहीं..!
0
हमारी किस्मत भी बड़ी अजीब है दोस्ती हमेशा मतलबी लोगो से ही कराती है..!
0
दोस्ती यारी पर से तो अब विश्वाश उठ गया हैं क्योंकि मैंने भी मतलबी दोस्तों का असल चेहरा देख लिया है..!
0
जरुरत के वक्त मुझे याद कर लेते थे मेरे दोस्त, और जब मुझे जरुरत होती थी तो कोई ना कोई बहाना बना लेते थे मेरे दोस्त..!
0
मतलब के यार बहुत है मेरे पास, अगर कोई सच्चे दिल से दोस्ती निभा सकता है तो बताये..!
0
यह जमाना अब मतलबी हो गया हैं, वफादार दोस्तों का मिलना अब बहुत मुश्किल हो गया हैं..!
0
काम के वक्त सिर्फ आपको ही याद करना यह मतलबी दोस्त की असल पहचान है..!
0
मेरा बुरा वक़्त क्या आया मतलबी दोस्तों ने मुझे अपना असली चेहरा दिखाया..!
0
क़ाबिलियत तारीफ है वो दोस्ती जो अपनी दोस्ती के बीच मेँ कभी तपने मतलब बीच मेँ नहीं लाते हैं..!
0
आज कल आप किसी को अपना दोस्त नहीं कह सकते, क्यूंकि सब सबके दोस्त हैं..!
0
ना जाने कितने बेवकूफ हैं वो लोग जो दो कोड़ी के मतलब पूरे होते ही करोड़ों की दोस्ती अधूरी छोड़ जाते हैं..!
0
ना जाने अब क्या होगा ज़माने का, दोस्त का मक़सद मतलब होता है घर आने का..!
0
हर मुलाक़ात का यहाँ कुछ मक़सद होता हैं, लोग बैठते वक़्त भी सुकून नहीं मतलब ढूंढते हैं..!
0
अगर कभी मतलबी लफ्ज़ का ज़िक्र आएगा तो, तेरे नाम का ज़िक्र ज़रूर आएगा मेरे दोस्त..!
0
दोस्ती अचानक हो जाती है और टूट भी अचानक जाती है, आज कल मतलब आने पर दोस्त बन जाएंगे और बेवजह ही हो जाएंगे नाराज़ कल..!
0
जिन्हे समझ रहा था अपना सच्चा साझेदार मेँ, वो वक्त के चलते छोड़ कर चले गए मुझे मुसीबतों के आने पे..!
0
आज कल हर कोई अपने काम से काम रखता है क्यूंकि, हर कोई उन्हें बस काम से याद करता है..!
0
एक इंसान को मतलबी बनाने में सबसे बड़ा हाथ एक मतलबी दोस्त का होता है..!
0
किस काम से आना हुआ ये सवाल इस दुनिया में मतलबी दोस्तों की वजह से आया है..!
0
दोस्ती और भाईचारे वाली बातें अब हज़म नहीं होती, क्यूंकि दो दोस्तों की बात ही तब होती है जब उन्हें ज़रुरत पड़ती है..!
0
एक मतलबी दोस्त हमेशा आपके अच्छे वक़्त पर आपके साथ बैठेगा और एक सच्चा दोस्त बुरे वक़्त की बरसात में आपके साथ खड़ा रहेगा..!
0
काम पड़े तो फिर याद कर लेना मुझे, मैं तुम्हारी तरह मतलब का यार नहीं हूँ..!
0
मतलबी दोस्त का इम्तेहान कभी दिमाग से लेना, आपसे हर बार मदद मांगने वाले से एक बार आप भी मदद मांग लेना..!
0
दोस्ती में दग़ाबाज़ी आम हो गई है, मानो दोस्ती का नाम ही सिर्फ दगाबाजी हो गयी हैं..!
0
अच्छे दोस्त वो होते हैं जो आपकी मदद लेने के बाद आपको शुक्रिया कहने ज़रूर आते हैं, और मतलबी दोस्त वो होते हैं जो मतलब पूरा होने के बाद फिर कभी नज़र नहीं आते हैं..!
0
दो चेहरे वाले दोस्तों की दोस्ती से अकेलापन अच्छा है..!
0
कड़वा है मगर सच है कुछ दोस्त नज़र ही तब आते हैं, जब उन्हें हमारी ज़रुरत होती है..!
0
अजीब दौर चल रहा है है दोस्ती का समझ ही नहीं आता मतलबी कौन है और दोस्त कौन है..!
0
मतलबी दोस्त ज़िन्दगी के आसमान में काले बादलों की तरह होते हैं, जब वो छट जाते है हैं तब आसमान खूबसूरत लगने लगता है..!
0
बेमतलब ही मिल लिया करो दोस्तों से दोस्त अधूरी ज़िन्दगी को पूरा करने के लिए होते हैं, मतलब पूरा करने के लिए नहीं होते..!
0
मतलबी दोस्त की एक पहचान होती है वह आपसे मतलब आने से पहले नहीं मिलेगा और ना ही मतलब पूरा होने के बाद मिलेगा..!
0
चेहरे का रंग देख कर दोस्त मत बनाना, तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं..!
0
ये ज़िन्दगी सर्कस है और यहाँ बस मतलब के करतब देखने को मिलते हैं..!
0
शायद मेरे पिता ने भी मतलबी दोस्त का मुँह देखा है, तभी उन्होंने पहले ही मुझे मेरे दोस्त से दूर रहने की चेतावनी दी थी..!
0
आज समझा मैं उसे मदद की इतनी जल्दी क्यों थी, उसे मतलब पूरा करना था और दोस्ती अधूरी छोड़नी थी..!
0
चेहरे दो थे मेरे उस दोस्त के पास एक मतलब से पहले देखा था, और एक मतलब पूरा होने के बाद देखा है..!
0
कुछ होते हैं दोस्त लिबाज़ जैसे जो ज़रुरत के हिसाब से बदल जाते हैं..!
0
कुछ दोस्तों के विश्वासघात के कारण दोस्ती को कोसना सही नहीं है..!
0
ज़रूरी लगता है उन दोस्तों को आज भी मुझ से मिलना, पर सिर्फ तब जब उन्हें मेरी ज़रुरत होती है..!
0
मैं उन दोस्तों के साथ फिर दोबारा नहीं बैठा, जिनके ऊपर से मेरा भरोसा उठ चूका है..!
0
ज़रुरत होती है तो आ जाते हैं मिलने आज भी कुछ दोस्त, और ज़रुरत नहीं होता तो याद भी नहीं करते वो दोस्त..!
0
दोस्ती में हम दोनों ही कमाल कर रहे थे, हम दोस्ती के नाते उनकी हर मदद कर रहे थे पर हमें यह ना पता चल पाया की वह दोस्ती के नाम पर, हमारा ही इस्तेमाल कर रहे थे..!
0
दोस्तों पर आँख बंद कर भरोसा किया था, उन्होंने ज्यादा वक़्त नहीं लगाया मेरी आँखे खोलने में..!
0
एक दूसरे का कभी साथ नहीं छोड़ेंगे यह कहते थे वो दोस्त, आज पता चला की सब के सब झूठ कहते थे वो दोस्त..!
0
बेवजह बात करते थे जो चार दोस्त मिल कर, आज तब तक बात नहीं करते जब तक कोई ख़ास वजह नहीं मिलती..!
0
हम भूल क्या गए की दुनिया मतलबी है, देर न लगाई दोस्तों ने याद दिलाने में..!
0
दोस्त बस बैठक में बैठते हैं साथ के लिए ,पर मुसीबत में साथ कोई खड़ा नहीं होता..!
0
दोस्ती का मतलब अब कुछ नहीं रह गया, क्यूंकि अब दोस्त ही मतलबी हो गए हैं..!
0
पहले शाम निकलती थी साथ बैठ कर, अब काम निकलते हैं साथ बैठ कर..!
0
दोस्त बनना तो दूसरों की मदद पूरी करने को, अगर अपना मतलब पूरा करना हो तो धंधा करना दोस्ती मत करना..!
0
सच्चे दोसतों की एक निशानी होती है, वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते..!
0
पहले जो दोस्त जब मौका मिले तब मिलते थे, अब जब तक कोई काम न हो तब तक नहीं मिलते..!
मतलब का सिक्का अब इस तरह चलता है, अब दोस्त से दोस्त नहीं मिलते मतलब से मतलब मिलता है
स्वार्थी दुनिया में मतलब के यार बहुत मिल जाएंगे, पर सच्चा दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलता है..!
किसी ने जब पुछा मुझसे की दोस्ती कब तक चलती है, तो मैंने भी कह दिया की बस मतलब तक चलती है..!
Conclusion
हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल Matlabi dost par shayari – मतलबी दोस्त पर शायरी लेख जरुर पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें ऐसे ही शायरी और कोट्स आर्टिकल पढने के लिए हमें सोशल मीडिया जैसे कि Instagram पर जरुर फॉलो करें जिससे आपको हमारे ब्लॉग के आर्टिकल के बारे में भी पता चलता रहे हम मिलेंगे आपसे एक नए आर्टिकल और एक नए किस्से के साथ जब तक लिए ब्लॉग पर पब्लिश और भी शायरी आर्टिकल पढ़े 😉
- dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में
- khudgarz shayari in hindi – खुदगर्ज़ शायरी हिंदी में
- kasak shayari in hindi – कसक शायरी हिंदी में
- Kahani Shayari In Hindi – कहानी शायरी हिंदी में !
- 67+ Zindagi se pareshan shayari in hindi – ज़िन्दगी से परेशांन शायरी हिंदी में !
- Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन
- Time Pass Shayari In Hindi – टाइम पास शायरी हिंदी में !
- Kuch log kabhi nahi badalte shayari – कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- Matlabi dost par shayari – मतलबी दोस्त पर शायरी
- Kiss shayari in hindi for girlfriend – गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में किस शायरी