Arj kiya hai shayari – यदि आप कभी शेर औ शायरी के इवेंट्स में गए होंगे तो आपने अक्सर किसी भी शायरी, कोट्स और स्टेटस सुनातें समय शायर से पहले सुना होगा Arj kiya hai तो आज हम इसी वाक्य पर आपके लिए शायरी और कोट्स लाये है कोई भी शायर इस वाक्य को शायरी से पहले इसलिए बोलता है कि उसके द्वारा बोली गई शायरी में चार चाँद लग जाए और अपने audience को अछे से एंटरटेन कर सके तो चलिए शुरू करते है…
Arj Kiya Hai shayari – अर्ज किया है शायरी
Contents

अर्ज किया है
दिल पर वार उनकी अन्खियाँ करती हैं
घायल फिर भी दिल को उनकी सखियां करती है
अर्ज किया है
दिल में अगर खोपड़ी होती
तो आज बसी बसाई मेरी झोपड़ी होती.
अर्ज किया है
दिल की बातों में ना आया करें
अगर दिल को भी बचाना है इश्क़ से
तो इसको काला टीका लगाया करें
अर्ज किया है
अरे दिल का सुकून है तुम्हारा चेहरा
जाना फिर कब दिखाओगी हमें अपना दोबारा चेहरा
अर्ज किया है
जब से देखा है आपको हमें होश नहीं हमारा भी
याद रखना हम आ सकते हैं आपसे मिलने दोबारा भी
अर्ज किया है
हम लड़कों की तरफ देख देख कर मुस्कुराया जाता है
यूं ही तो बैंक बैलेंस हमारा उड़ाया जाता है
अर्ज किया है
दिल की बात दिल में रखने से हो सकता है घाटा
मगर बोल देने से भी कभी-कभी गाल पर मिल सकता है चाँटा
अर्ज किया है
दिल की बात दिल में ना रखिये जनाब बता दीजिए
अभी मौका है दो दिलों के बीच की दीवार हटा दीजिए
अर्ज किया है
दिल नादान है
आपको समझता अब भी अपनी जान है
अर्ज किया है दिल किसी को दिया नही करते
और अगर दे देते हो तो वापिस लिया नही करते
अर्ज किया है
इस दिल को समझाने में दिमाग की भी मती जाती मारी हैं
क्युंकि ये वही मोहब्बत है जनाब जिसके आगे पूरी दुनिया हारी है
अर्ज किया है दिल लगाने से पहले दिमाग लगाया करो
अर्ज किया है दिल लगाने से पहले दिमाग लगाया करो
फिर दिल भी कहेगा इस इश्क़ को आग लगाया करो
अर्ज किया है आपने हमारे ऊपर अपनी जब से डाली नजर हैं
अर्ज किया है आपने हमारे ऊपर अपनी जब से डाली नजर हैं
दिल में पैदा हो गया है प्यार आपके लिये और अब ये अमर-अजर है
अर्ज किया है
दिल लगाने के बाद में
ये दिल लगाने के बाद में
जब मोहब्बत नही मिलती
सिर्फ रोना रहता है याद में
अर्ज किया है
दिल को आराम मिलेगा अगर तू मुझे रोज सुबह शाम मिलेगा
बस तेरी एक हाँ कहने की देर है बदले में तुम्हे मेरा नाम मिलेगा
अर्ज किया है
जिनसे मोहब्बत हो जाए उनसे नफरत कभी नहीं होती
दुनिया में खूबसूरत क्यूट तो बहुत सी छोरियां है मगर तुमसी सभी नहीं होती
अर्ज किया है
तुमसे मिलने के बाद भी हाल मेरा वही रहा
तू चला गया पल भर में छोड़कर करीब मेरे नही रहा
अर्ज किया है
एक प्लस एक दो होते है
आजकल हम जिसे सच्चा प्यार करते है
उसके यार सौ होते है
अर्ज किया है ना शराब पीता हूं
ना ही किसी प्रकार का कोई नशा करता हूं
गम चाहे कितना भी ज्यादा क्यों ना हो
मैं हर वक्त हंसा करता हूं
अर्ज किया है एक दो तीन के बाद चार आता है
मैं जब भी तुम्हे देखता हूं मुझे तुम पर बहुत प्यार आता है
अर्ज किया है
मुझपर इतनी एक मेहरबानी कर दो
ये जो तुम्हारी आंखे है ना इन्हें मेरी दीवानी कर दो
अर्ज किया है
मेरी आंखें उस पल को बार बार देखने के लिए मरती है
हां सच्ची में वो स्माइल इतनी प्यारी करती है
अर्ज किया है
मार दो हमें कोई परेशानी नहीं होगी
वर्ना हम चक्कर चलाएंगे ऐसा
हमारे बिना मुकम्मल तुम्हारे प्यार की कहानी नहीं होगी
अर्ज किया है
कभी नींद खो जाती है तो कभी अपने
बताओ कैसे सोये हम फिर से कैसे देखें सपने
अर्ज किया है
समोसे में समोसा समोसे में आलू
तुम दिल में घुस गए हो कुछ ऐसे
समझ नहीं आता बाहर तुम्हे कहां से निकालू
अर्ज किया है
मेरी खुशियां तेरे जाने से गम हो गई
जब मेरी सारी ज़रुरत तुम ही तुम हो गई
अर्ज किया है
दो और दो चार होते हैं
तुम्हारी आँखों से निकले तीर
सीधे दिल के पार होते हैं
अर्ज किया है
पागल हो गए थे हम अकल खो गई थी हमारी
मोहबब्त करने लगे थे तुमसे जरूरत से ज्यादा फिकर हो गई थी तुम्हारी
अर्ज किया है
मैं नहीं लिखता जमाने के लिए
मैं शायरी लिखता हूं सिर्फ तेरी एक लाइक पाने के लिए
Conclusion
मुझे उमीद है आपको आज का आर्टिकल Arj Kiya Hai shayari – अर्ज किया है शायरी लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढने के लिए हमें सोशल मीडिया जैसेकि Instagram और Facebook पर फॉलो जरुर करें ताकि आपको फ्यूचर updates मिलते रहे
और शायरी पढ़े…
- dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में
- khudgarz shayari in hindi – खुदगर्ज़ शायरी हिंदी में
- kasak shayari in hindi – कसक शायरी हिंदी में
- Kahani Shayari In Hindi – कहानी शायरी हिंदी में !
- 67+ Zindagi se pareshan shayari in hindi – ज़िन्दगी से परेशांन शायरी हिंदी में !
- Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन
- Time Pass Shayari In Hindi – टाइम पास शायरी हिंदी में !
- Kuch log kabhi nahi badalte shayari – कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- Matlabi dost par shayari – मतलबी दोस्त पर शायरी
- Kiss shayari in hindi for girlfriend – गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में किस शायरी