Hi… Shayari Peoples,आज एक बार फिर से आपका स्वगत है Dynamicshayari ब्लॉग में ! कैसे है आप लोग उमीद करता हु आप लोग अछे ही होंगे यदि आप गूगल पर maut shayari in hindi इससे संबधित कोई अन्य कीवर्ड जैसे maut shayari 2 lines, maut ki dua shayari in hindi, shayari on maut and zindagi, maut ka intezar shayari, maut shayari in english, मौत शायरी, मौत शायरी 2 लाइन, मौत शायरी फोटो, maut quotes in hindi, maut status in hindi आदि खोज रहे है हम आपको जानकारी देना चाहेगे की आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है क्युकी आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में 39 से भी ज्यादा मौत पर शायरी हिंदी में शेयर करेगे तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल – Maut shayari in hindi – 39 से भी ज्यादा मौत पर शायरी हिंदी में !
So let’s begin,
Maut shayari in hindi – 39 से भी ज्यादा मौत पर शायरी हिंदी में !
maut par best shayari
मौत ख़ामोशी है चुप रहने से चुप लग जाएगी
ज़िंदगी आवाज़ है बातें करो बातें करो,
कमाल है..न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है
चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा हैं.
maut shayari in hindi for boyfriend
मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए.
maut status
वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन,
फिर यूँ हुआ के मर के दिखाना पड़ा मुझे।
maut sms
तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।
छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने एहि कह कर
हो जाओ जब ज़िंदा तो खबर कर देना।
Maut shayari instagram
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत
न समझना कई बार हुआ है ऐसा तुझे याद करते करते।
maut shayari hindi
मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं है
क्या लेके जाओगे यारो कफ़न में कोई जेब नहीं होती।
maut ki shayari
मौत से पहले जहाँ में चंद साँसों का अज़ाब
ज़िन्दगी जो क़र्ज़ तेरा था अदा कर आये हैं
maut shayari in hindi 2 lines
मेरे चहरे से कफ़न हटा कर, जरा दीदार तो कर लो
ऐ बेवफा बंद हो गई है वो आंखे जिन्हे तुम रुलाया करते थे।
maut shayari in hindi 140 character,
मौत पर मेरी को साथ अपने यार के आये हैं अपनों ने तो
सिर्फ दफनाया मुझे, और वो जलाने आये है।
मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा होजाती है
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है
maut shayari in hindi
उसकी यादों ने मुझे पागल बना रखा है,
कहीं मर ना जाऊं कफ़न सिला रखा है,
मेरा दिल निकाल लेना दफ़नाने से पहले,
वो ना दब जाए जिसे दिल मे बसा रखा है।
shayari on maut
भरी महफ़िल में कल सरेआम लगाया था
जी हैं शराब से नफरत करने वाले ने जाम लगाया था
और एक बार नहीं बार – बार लगाया था,
लगता है किसी पत्थर दिल ने उसे बहुत रुलाया था.
meri maut shayari
क्या कहूँ तुझे… ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा,
दिल कहूँ, तो बिखर जायेगा।
आ तेरा नाम ज़िन्दगी रख दूँ,
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा।.
maut shayari 2 lines
अब तोह मौत भी नहीं आती
हमें शायद वो तेरी दुआ झूटी
ही सही पर ओबुल हो गयी।
maut wali shayari
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था
कोई नही आएगा मेरी ज़िदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता।
maut ki shayari hindi me
कुछ सुकून तो है मेरी ज़िन्दगी में की मौत
ने तो ज़रूर आना है इंसान तोह पहले ही
मारा हुआ है अंदर से मौत तोह बस एक बहाना है।
shayari on maut in hindi
पहले ज़िन्दगी चीन ली मुझ से
अब मेरी मौत का फायदा उठती है
मेरी क़बर पर फूल चढ़ाने के बहाने
वो किसी और से मिलाने आती है।
बेस्ट मौत शायरी इन हिंदी,
maut hindi shayari
चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
जिंदगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो।
dead shayari
मंज़िल तोह तेरी यही थी बस ज़िन्दगी
गुजर गयी तेरी यहाँ आते आते क्या
मिला तुझे इन् दुनिया वालो से अपनों
ने ही जला दिए तुझे जाते जाते।
मौत शायरी 2 लाइन,
Maut shayari rekhta
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे, ऐसा कर ऐ खुदा
मेरी हस्ती मिटा दे, यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
आँखों में पानी रखो होंठो पे चिंगारी रखो
ज़िंदा रहना है तोह तरकीबें बहुत सारी रखो
एक ही नदी के हैं यह दो किनारे दोस्तों ,
दोस्ताना ज़िन्दगी मौत से यारी रखो।
Maut shayari in english
Aankhon mein paani rakho pe cingari rakho
zinda rahna hai toh tarkibein bahut sari rakho
ek hi nadi ke hai yah do kinare dosto
dostana zindagi maut se yaar rakho,
बेस्ट मौत शायरी इन हिंदी
अपने घूमों में किसी के घूम की
गुंजाइश कहाँ क्या इंसान रहा
होगा की पूरा ज़माना रुला डाला।
कफ़न शायरी
नाराजगी होती तो मान भी लेते,
मगर उसने ठिकाना दूसरा ढूढ़ा रखा था।
narazgi hoti to maan bhi lete magar
usne thikana dusroo dhunda rakha tha,
कब्रिस्तान शायरी
पहला प्यार सोचा था तो दूसरा हुआ क्यों
अगर दूसरा प्यार सच्चा है तो पहले याद आ रहा क्यों।
maut shayari in hindi images with shayari
maut shayari in hindi for love
प्यार में सब कुछ भुलाए बैठे हैं,
चिराग यादों के जलाये बैठे है,
हम तो मरेंगे उनकी ही बाहों में,
ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं
Maut Shayari in Hindi 120 character
किसी को दिल से चाहना बुरा तो नहीं किसी
को दिल में बसना बुरा तो नहीं गुनाह गोगा
\ज़माने की नज़र में तो क्या हुआ ज़माने
वाले भी इंसान है कोई भगवन तो नहीं।
Shayari on Maut and Zindagi
जो बदल गया वो प्यार कैसा जो चोर गया
वो साथ केसा लोग कहते है तुझे फिर से
प्यार हो जायेगा लेकिन जो फिर से
हो जाये वो प्यार कैसा।
Maut Ka intezar Shayari
सुना है कोई और भी चाहने लगा है
तुम्हें अगर हमसे ज्यादा चाहे तो
उसी के हो जाना हमेशा के लिए।
maut shayari in hindi for love images with maut shayari
Maut Shayari for Boyfriend
सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी,
आंसुओं की बहती नदी न थमी होगी,
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे,
जब आपके पास वक़्त और…
हमारे पास साँसों की होगी।.
Janaza Shayari
अगर तुझे चाहने से मौत आये
तू मौत काबुल है मुझे
तुझे चाहना फितरत है मेरी
तेरे बिना बीती हर शाम
लगती फ़िज़ूल है मुझे।
maut shayari in hindi 2020
जन्नत किसी कहते है पता नहीं
एक तुम्हारा मिल जाना ही काफी था
मौत कैसे है पता नहीं, एक तुमसे
बिचड़ जाना ही काफी था।
maut shayari in hindi for girl
मौत को जीना सीखा देंगे
इतना शिद्धत से ज़िन्दगी काटी है
आंसू बहा करते है रोज़ फिर भी
सब में खुशिया बाटी है।
maut shayari in hindi for girl
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता।
best maut shayari in hindi,
मोहब्बत में उसके साथ नाम जोड़ कर उसके
घर बारात ले जाने का हमने अरमान देख लिया
उसके हांथो में मेहँदी रची देख किसी और के
नाम की अपनी ही मौत का पैगाम देख लिया।
best maut shayari
यहां तक के उनके मौत के बाद उन्हें अक्सर
अपने वतन में दो गज़्ज़ ज़मीन तक नसीब
नहीं होती यह कहानी उन्ही शूरवीर
हिन्दुस्तानियो को सलाम करती है।
maut ki best shayari
एक दिन मेने ,मौत से पूछा इतनी जल्दी क्यों
मार रही है मुझे कोई होगा जो मेरे लिए रोज़
अपनी ज़िन्दगी जीता होगा मौत ने भास्कर
बोलै इसलिए तू रोज़ पानी की जगह शारब
पीटा है यह सोचकर नहीं रोका मेने अनमोल
को वो जाता ही क्यों]ो अगर वो मेरा होता बी
मौत शायरी फोटो
best two line shayari on maut
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,
क्योंकि बार-बार कफ़न मुहं से उठाया नहीं जाता।.
maut shayari in hindi for friend
जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए।
Conclusion
Let’s wrap it,
हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल Maut shayari in hindi – 39 से भी ज्यादा मौत पर शायरी हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे जिससे वह आज के इस आर्टिकल का आनंद उठा सके इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने और अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद आपका समय शुभ हो यही हमारी परमपिता परमेश्वर से प्राथर्ना है और युही पूरी ज़िन्दगी हँसते 😉 रहे ….!!
20 और मौत शायरी पढ़े 😉
- Maut shayari in hindi – 69 से भी ज्यादा मौत पर शायरी हिंदी में !
- 20+ Maut Ki Shayari In Hindi – 20+ मौत की शायरी हिंदी में !