Dynamic Shayari | success life status| best instagram whatsapp status| motivation status #shorts
पढाई करते वक्त | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation
Ms dhoni | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation

kirdar shayari in hindi – किरदार शायरी हिंदी में

Kirdar shayari in hindi – आज मैं आपके साथ इस आर्टिकल में kirdar shayari शेयर करूँगा आपको आज के आर्टिकल में kirdar पर बहुत ही बढ़िया बढ़िया और बहुत सारे शायरी, कोट्स और स्टेटस पढने को मिल जायेगे उमीद करता हूँ आपको kirdar shayari पर हमारी आज कि कलेक्शन पसंद आयेंगे तो चलिए शुरू करते है

kirdar shayari in hindi – किरदार शायरी हिंदी में

Contents

जिसको भी हासिल किरदार ना हुआ मेरा।
वो मेरे दामन-ऐ-वजूद को दाग़दार कह गए।।

अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना।
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू।।

बड़ा गज़ब किरदार है मोहब्बत का।
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नही।।

उनका इतना सा किरदार है.मेरे जीने में।
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में।।

किरदार शिद्दत से निभाइये ज़िन्दगी में।
कहानी एक दिन सभी को होना है।।

ज़िंदगी तेरी कहानी का हु मैं भी किरदार।
हो सके तो रोशन मेरा भी चेहरा करना।।

न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।।

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया।

झूट बोला है तो क़ायम भी रहो उस पर ‘ज़फ़र’।
आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए।।

चेहरों की इतनी फ़िक्र क्यूँ है, रंगों की इतनी क़द्र क्यूँ है?
हुस्न अस्ल किरदार का है, गोरा काले से बेहतर क्यूँ है?

जिंदगीमें बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार।
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे।।

इत्र से कपड़ो का महक ना बड़ी बात नही।.
मजा तो तब है जब मेरे किरदार से खुशबू आए।।

पन्नों के परे भी है एक ज़िन्दगी।
सब किरदार, किताबों में नहीं होते।।

मेरे किरदार को तू, जितना चाहे आजमा ले।
पर उसके बाद की कहानी, फिर मैं लिखूँगी।

किरदार देख देखकर आईना भी गया है थक ।
शख्स कोई तो हो हूबहू जिसका अक्स हो।।

कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको।
जिन्हें मोहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके।।

दिल दुखाने वाले अपना किरदार याद रखना।
कभी आयेगा तुम्हारा नम्बर भी ये बात याद रखना।।

हम तो वफ़ा के आशिक हैं,
तुम सच मानो या ना मानो।।

तुम वफ़ा करो या जफ़ा करो,
किरदार तुम्हारा तुम जानो ।

मेरे अल्फ़ाज़ ही मेरा किरदार बताते है।
किसी के दिल को छूते है और।
किसी के दिल को लग जाते है।।

kirdar shayari 2 line

आइना कोई ऐसा बना दे, ऐ खुदा जो।
इंसान का चेहरा नहीं, किरदार दिखा दे।।

किरदार मेरा भी शाम ए अवध सा गुलाबी हो जाए।
गर तुम आ जाओ तो इश्क मेरा नवाबी हो जाए।।

अहम किरदार हूँ अपनी कहानी की, मगर बाग़ी हूँ।
ज़िद्द पर आऊं तो कहानी से निकल जाती हूँ।।

आसान नहीं है किरदार औरतों का निभा पाना।
एक सफेद चादर है नारी दाग पानी से भी लग जाता है।।

यूँ तो फिर कई किरदार हैं मेरे।
पर, तू जो समझे बस वही हूँ मैं।।

कहानी के किरदार बदल चूके थे कब के।
और मेरा किरदार मर चुका था कब का।।

किरदार देख कर लोग हो जाते हैं मुरीद।
हम ज़बरदस्ती दिलों पर कब्ज़ा नहीं करते।।

बदन से रूह जाती है तो बिछती है सफ-ए-मातम।
मगर किरदार मर जाये तो क्यूँ मातम नहीं होता?

ना ढूंढ मेरा किरदार दुनिया के भीड़ में।
वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैँ।।

मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला।
तेरा वजूद मिट जायेगा, मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते।।

मैं झुक जाती तो बेशक, मसला आसान हो जाता।
मेरे किरदार का लेकिन बड़ा नुकसान हो जाता।।

किरदार को अपने यूं न बयां करो खुल कर।
ये शरीफों का शहर है अदाकारी जरूरी है।।

kirdaar true line hindi shayari

नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे।
अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे ✒ बात करुं।।.

किरदार अपना पहले बनाने की बात क़र।
फिर आइना किसी को दिखने की बात कर।।

बरसों सजाते रहे हम किरदार को मगर।
कुछ लोग बाज़ी ले गए सूरत सँवार कर।।

मेरे किरदार से वाकिफ़ होने की कोशिश मत करो।
उसे समझने में दिल लगता है,और तुम दिमाग वाले हो।।

बेशक़ तुम्हारा किरदार हमसे महंगा होगा।
पर रुतबा नहीं।।

साहब वक़्त का आईना वहीं होता है एक जैसा।
बस उस आईने में किरदार बदलते रहते हैं।।

किरदार मेरे का आईना तुम हो।
मिलोगे मुझसे तो मिलोगे खुद से।।

चढ़ता है नज़रो में शख्स तो बस अपने किरदार से।
यूँ ही किसी इंसान की इज़्जत नहीं होती।।

Conclusion

आशा करता हूँ आपको आज का आर्टिकल kirdar shayari in hindi – किरदार शायरी हिंदी में आर्टिकल कि शायरी पसंद आई होंगी अगर आपको हमारी किरदार पर आज कि कलेक्शन पसंद आई तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे कि Instagaram पर जरूर शेयर करें

और शायरी आर्टिकल पढ़े

Leave a Reply

raksha bandhan quotes in hindi kapil sharma dialogue 15 August Independence Day Status in Hindi maahir success life status kaagajee success life status Hava success life status Aag – Success Life Status mehnat-success-life-status koshish motivational whatsapp status trouble motivational whatsapp status
%d bloggers like this: