Dynamic Shayari | success life status| best instagram whatsapp status| motivation status #shorts
पढाई करते वक्त | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation
Ms dhoni | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation

Kahani Shayari In Hindi – कहानी शायरी हिंदी में !

आज मैं आपके साथ इस आर्टिकल में कहानी पर शायरी शेयर करूँगा आशा करता हूँ आपको आज का आर्टिकल Kahani shayari in hindi आर्टिकल पसंद आएगा तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल

So let’s begin,

Kahani shayari in hindi – कहानी शायरी हिंदी में !

Contents

अपनी कहानी का तुम हीरो बनो
दुनिया को छोड़कर अपने सपनों को चुनो

0

तेरी कहानी में सब तुझ पर ही आधारित है
मन से हार मान लिया तो तू पराजित है

0

खुद को राजा और उसको रानी माना था अपनी कहानी में
यही सबसे बड़ी गलती हो गई थी मुझसे मेरी जवानी में

0

कहानियों में ही दिखता प्यार है
जिन्दगी में तो सिर्फ व्यापार है

0

कलम से लिखते है अपनी कहानी अपने जज्बात को
कोई समझने वाला होगा मेरे दिल की हर बात को

0

कहानी में खुशियों की कीमत दोस्त चुकाते है
हकीकत में लोग ऐसी दोस्ती कहाँ निभाते है

0

जब लेखक कोई कहानी लिखता है
तो उस कहानी को पूरी तरह जीता है

0

मैं तुम्हारी किताब का अधूरा पन्ना था
तुम मेरी मुकम्मल कहानी थी

0

जिन्दगी की कहानी भले ही छोटी हो
पर किरदार दमदार होना चाहिए

0

तेरी कहानी में मेरा कोई किरदार नहीं था
हकीकत में तुझे मुझसे प्यार नहीं था

0

कहानी में भी लड़खड़ाते हुए चलना सीख जाते है
जब मुसीबत आती है तो लड़ना सीख जाते है

0

कितने मगरूर हो तुम
एक बार तो याद किया करो
ख़्वाबों की कहानी से निकलकर यहाँ
हकीकत में भी बात किया करो

0

कहानियां बढ़ा-चढ़ा कर बताई जाती है
हकीकत हमेशा ही छुपाई जाती है

0

कहानी सुनने का शौक है
पर भूतों से मुझे खौफ है

0

कहानी में जब किरदार कमजोर होता है
सफल होते है वे जिनका परिश्रम करने पर जोर होता है

0

अगर दिल में दरार हो
कहानी का कोई किरदार हो
तुम्हें कैसे बताएं यार
ऐसे में नहीं होता है प्यार

0

तेरी कहानी को पूरी दुनिया गायेगा
जब तू सबसे बड़ी मुसीबत को हरायेगा

0

कहानियां हमे बहुत कुछ सिखाती है
पर हर किसी को समझ में कहां आती है

0

अगर तुम हीरो नही हो अपनी कहानी में
तो तुमने कुछ भी नही किया अपनी जवानी में

0

मैं अपना किरदार कब तक छुपाउँगा
कहानी ऐसी है कि सबको नज़र आऊँगा

0

बड़ा दर्द था उसकी कहानी में
दिल मेरा डूब गया आंखों के पानी में

0

मेरे कहानी में जितने भी किरदार है
छोटे है पर सब बड़े ही वफादार है

0

मोहब्बत की भी देखो ना कितनी अजीब #कहानी है
जहर तो पिया मीरा ने और फिर भी राधा दिल की रानी है

0

मेरे किरदार को तू जितना चाहे आजमा ले
पर उसके बाद की #कहानी फिर मैं लिखूँगी

0

पतझड़ को भी तू फुर्सत से देखा कर ऐ दिल
बिखरे हुए हर पत्ते की अपनी अलग #कहानी है

0

ढूंढते हो क्या आँखों में #कहानी मेरी
खुद में गुम रहना तो आदत है पुरानी मेरी

0

सुनाई गयी मेरी ही #कहानी हर जगह
यार मैं इश्क़ इतना भी झूठा नही

0

मैं अपने दर्द पर आंसू बहाऊँ तो कितने आखिर
यहाँ हर शख्स की मुझ जैसी #कहानी निकली

0

हक़ीक़तों में ज़माना बहुत गुज़ार चुके
कोई #कहानी सुनाओ बड़ा अँधेरा है

0

मेरे आँसू में मेरा दर्द तुम ढूंढ न पाओगे
मेरी मुस्कुराहट मेरी #कहानी रोज़ कहती है

0

दूसरों की #कहानी में ख़ुद के क़िस्से ढूँढ रहा हूँ
निःशब्द हो गया हूँ मैं शब्द ढूँढ रहा हूँ

0

खुदा अबके जो मेरी #कहानी लिखना
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना

0

सिर्फ लफ्जों में सिमटकर रह जाए ऐसी शायरी नहीं है मेरी
गर समझो तुम तो शायरी हर लफ्ज एक#कहानी है

0

#कहानी बस इतनी सी थी तेरी मेरी मोहब्बत की
मौसम की तरह तुम बदल गए और फसल की तरह हम बरबाद हो गए

0

एक खूबसूरत #कहानी रात के आगोश में पनाह लेगी
चाँद निकाह कराएगा चाँदनी गवाही देगी

0

लोग कहते है कि वक्त हर ज़ख्म को भर देता है
पर किताबों पर धूल जमने से #कहानी बदल नहीं जाती

0

मेरी भी #कहानी लिखेगा कोई इक दिन
वक्त ने मुझे क्या से क्या बना दिया

0

किरदार शिद्दत से निभाइये ज़िन्दगी में
#कहानी एक दिन सभी को होना है

0

न तू खुदा न मेरी बंदगी वैसी
सबकी #कहानी है तेरे – मेरे जैसी

0

मेरी जिंदगी की #कहानी भी बड़ी मशहूर हुई
जब मैं भी किसी के ग़म में चूर हुई
मुझे इस दर्द के साथ जीना पड़ा
कुछ इस कदर मैं वक़्त के हाथों मजबूर हुई

0

बरसात की भीगी रातों में फिर उनकी याद आई
कुछ अपने जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई
फिर यादों के दौर चले फिर एक बेवफा की #कहानी याद आई

0

तेरी हसरतें भी आ बसीं आखिर
मेरी ख्वाहिशों की #कहानी में

0

दिल में तूफां आँखों में दरिया लिए बैठें हैं
ना पूछो हमसे #कहानी हमारी
हम अपनी पूरी जिंदगी वतन के नाम किये बैठें हैं

0

हमारे इश्क़ की तो बस इतनी सी #कहानी है
वो बिछड़ गएहम बिखड़ गए
वो मिले नही और हम किसी के हुए नही

0

मेरी खामोशी थी जो सबकुछ सह गयी
उसकी यादें ही अब इस दिल में रह गयी
थी शायद उसकी भी कोई मज़बूरी
जो मेरी जिंदगी की #कहानी अधूरी ही रह गयी

0

कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की #कहानी कह देंगे
समझे न जिसे तुम आँखों से वो बात ज़ुबानी कह देंगे

0

बच्चों ने कहा सुनाओ हमे परिओं की #कहानी
हमारी नजर तुम्हारी खिड़की पर अटक गई

0

खाली पन्ने और मुस्कुराता हुआ कवर
कुछ यही #कहानी है जिन्दगी की किताब की

0

क़ब्रों में नहीं हम को किताबों में उतारो
हम लोग मोहब्बत की #कहानी में मरें हैं

0

बहुत रोती हैं वो आँखें जो मुहब्बत करती हैं
वफा की बूँदों में अधूरी #कहानी लिख जाती हैं

0

कितना आसान था बचपन में सुलाना हम को
नींद आ जाती थी परियों की #कहानी सुन कर

0

मेरे होठों की हसी मेरी #कहानी तू है
लबों पे जो रह गई प्रेम निशानी तू है

0

मेरी#कहानी थी उन्हे कहां रास आनी थी
पढ़ने का शौक हर किसी को नही होता

0

वह शक्स ही आखरी सच है मेरे वजूद का
और उसके बाद का किस्सा तो महज एक #कहानी है

0

न छेड़ किस्सा-ए-उल्फ़त बड़ी लम्बी #कहानी है
मैं ज़माने से नहीं हारा बस किसी की बात मानी है

0

तुम क्या करोगे सुनकर मुझसे मेरी #कहानी
बे-लुत्फ जिंदगी के किस्से हैं फीके-फीके

0

अगर तुम्हें पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता
तुम्हे खोया है तो यक़ीनन#कहानी लम्बी चलेगी

0

मोहब्बत की भी देखों ना कितनी अजीब#कहानी है
जहर तों पिया मीरा ने फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं

0

नए साल की इतनी सी #कहानी
कैलेंडर नया और “कील” पुरानी

0

सोचती हूँ मैं भी एक प्रेम #कहानी लिख दूँ
मीरा नहीं तो मीरा जैसी एक दीवानी लिख दूँ

0

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी #कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

0

सुनो #कहानी में कुछ तो ‘रद्द-ओ-बदल’ करो
मेरा तुमसे बिछड़ना अब बनता ही नहीं

0

शायद तू किताब का बीच का पन्ना था
इसलिए ही कहानी अधूरी रही अगर
पहला पन्ना होता तो #कहानी शुरू हो जाती
और अगर लास्ट पन्ना होता तो कहानी पूरी हो जाती

0

मैं तो समझा था के मिल कर दास्तान पूरी हुई
वो बिछड़ कर और भी लम्बी #कहानी कर गया

0

जो मुझसे रोज़ परियों की #कहानी सुन कर सोते थे
अब उन बच्चों को मेरा बोलना अच्छा नहीं लगता

Conclusion

आशा करता हूँ आपको आज का आर्टिकल Kahani Shayari In Hindi – कहानी शायरी हिंदी में आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर जरुर शेयर करें और आपको आज के आर्टिकल में से कहानी पर सबसे बढ़िया शायरी कौन सी लगी ये भी कमेंट करके जरुर बताये इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने के लिए शुक्रिया हम  मिलेंगे आपसे एक नए आर्टिकल में जब तक लिए आप ब्लॉग पर पब्लिश और शायरी आर्टिकल पढ़े

Leave a Reply

raksha bandhan quotes in hindi kapil sharma dialogue 15 August Independence Day Status in Hindi maahir success life status kaagajee success life status Hava success life status Aag – Success Life Status mehnat-success-life-status koshish motivational whatsapp status trouble motivational whatsapp status
%d bloggers like this: