Koi apna nahi hota shayari in hindi – आज मैं आपके साथ इस आर्टिकल में कोई अपना नहीं होता वाक्य पर शायरी हिंदी में शेयर करूँगा आशा करता हूँ आपको पसंद आएगी..
Koi apna nahi hota shayari in hindi – कोई अपना नहीं होता शायरी
Contents

आज के समय कोई अपना नहीं होता है,
सिर्फ लोग तभी तक अपने होते है
जब तक उनका कोई स्वार्थ होता है !
जिन अपनों की आँख के तारे हुआ करते थे हम,
आज उन्हीं की आँखों में खटकने लगे है हम !
यहाँ बेमतलब के लिए कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता,
हर कोई यहाँ बस अपना मतलब निकालने के लिए ही करता है
जिसके लिए मैं पूरी तरह दीवाना था,
उसके लिए मैं सामान कोई पुराना था,
जब ख़त्म हो गयी उसे जरुरत मेरी
तो मैं उसके लिए एक गुजरा जमाना था !
हमेशा अपने ही अपनों के दिल दुखाते है,
हमारा दिल तोड़कर हमें अपने ही रुलाते है !
हर रिश्ता यहाँ अपने मतलब का होता है,
जब आपको जरूर होती है किसी की
तो कोई अपना भी अपना नहीं होता है !
देखा हुआ हर सपना सच नहीं होता,
यहाँ हर कोई हमारा अपना नहीं होता !
जब हम कोई सपना देखते है,
तो कोई अपना ही उसे तोड़ जाता है,
जिंदगी की राह पे साथ चलते चलते
हमारा बीच राह में साथ छोड़ जाता है !
आज के रिश्तों में यही सबसे बड़ी बीमारी है,
केवल मतलब होने तक ही लगती दुनिया प्यारी है !
कभी जिन लोगो को हम में खूबियां नज़र आती है,
आज उन्हीं लोगो को हम में कमियां नज़र आती है !
काश मेरा भी कोई अपना होता,
फिर बाकी न कोई मेरा सपना होता,
गजार देते सारी जिंदगी उसके साथ,
जब प्यार देने वाला कोई अपना होता !
जिस पर मैंने अपना सब कुछ लुटाया,
उसी की नज़रों में मैं हो गया पराया !
लगता है आजकल दुनिया में शुरू हो चुकी है यह रसम,
मतलब निकल जाने पे कर देते है लोग सब रिश्ते ख़तम !
अपने भी अपनी औकात दिखा रहे है,
अपने होकर भी दुश्मनी निभा रहे है !
जब कोई अपना ही हमारे साथ धोखा करता है,
तो इस दुनिया में हमें कोई अपना नहीं लगता !
koi apna kisi ka nahi hota
जब से टुटा है दिल, तब से बचा कोई सपना नहीं,
अब ये जान लिया, इस दुनिया में कोई अपना नहीं !
हमेशा हमारे अपने ही हमारा दिल दुखाते है,
हमारे अपने ही हमें सबसे ज्यादा रुलाते है !
हर सपने जैसे रात के चाँद सितारे लगते है,
जो सुबह होते ही टूट कर बिखर जाते है,
क्या कहे हम अपने रिश्तों के बारे में
यहाँ हमारे अपने ही पराये नज़र आते है !
हर किसी को ना दिल के पास रखो,
बहुत कम रखो पर बहुत खास रखो !
जब कोई अपना हमारे दिल से उतर जाता है,
तो उसके साथ रहना भी पराया सा लगता है !
कुछ लोग फैशन की तरह अपने रिश्ते बदल रहे है,
हमारे अपने भी गिरगिट की तरह रंग बदल रहे है !
ये मतलब की दुनिया है साहब,
यहाँ कोई किसी का नहीं होता,
पराये लोगों की तो बात छोड़ो
यहाँ तो अपना भी अपना नहीं होता !
कभी कभी जिंदगी में ये भी होता है
कि कोई अपना भी अपना नहीं होता !
वो अपना ही होता है जो हमारा दिल दुखाता है,
वो अपना ही होता है जो अक्सर हमें रुलाता है !
Conclusion
मुझे उमीद है आपको आज का आर्टिकल Koi apna nahi hota shayari in hindi – कोई अपना नहीं होता शायरी हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और ऐसे ही कोट्स और शायरी पढने के लिए सोशल मीडिया जैसे कि Instagram पर जरुर फॉलो करें
और शायरी पढ़े..
- dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में
- khudgarz shayari in hindi – खुदगर्ज़ शायरी हिंदी में
- kasak shayari in hindi – कसक शायरी हिंदी में
- Kahani Shayari In Hindi – कहानी शायरी हिंदी में !
- 67+ Zindagi se pareshan shayari in hindi – ज़िन्दगी से परेशांन शायरी हिंदी में !
- Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन
- Time Pass Shayari In Hindi – टाइम पास शायरी हिंदी में !
- Kuch log kabhi nahi badalte shayari – कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- Matlabi dost par shayari – मतलबी दोस्त पर शायरी
- Kiss shayari in hindi for girlfriend – गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में किस शायरी
Tags – kisi ka nahi hota quotes, koi apna nahi hota in english, koi kisi ka nahi hota in hindi