Dynamic Shayari | success life status| best instagram whatsapp status| motivation status #shorts
पढाई करते वक्त | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation
Ms dhoni | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation

Motivational essay in hindi – आत्म विश्वाश पर निबंध हिंदी में !

Hi Shayari Peoples, आजकल लोगों में आत्मविश्वास की बहुत कमी है कही न कही आपने भी अपने अन्दर कभी न कभी  किसी कार्य को लेकर आत्मविश्वास को कमजोर पड़ते देखा होगा लेकिन आपको धबराने की जरूरत नहीं है क्युकी आज मैं आपके साथ आत्म विश्वाश पर निबंध हिंदी में यानी Motivational essay in hindi आर्टिकल शेयर करूँगा जो आपके अन्दर एक नयी उर्जा का संचार करेगा तो चलिए मैं उमीद करता हु आपको आत्म विश्वाश पर हमारा आज आर्टिकल का पसंद आएगा तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल Motivational essay in hindi – आत्म विश्वाश पर निबंध हिंदी में !

So let’s begin,

यह कहानी है एक ऐसे छोटे से लड़के की जो अपने लाइफ में एक बहुत बड़ा इंसान बनना चाहता था उसका सपना था कि मैं शहर का सबसे अमीर इंसान बनू धीरे-धीरे बड़ा हुआ उसने कंपनी खोल दी और वोह कंपनी बहुत प्रोफिट में रही धीरे धीरे उसने और प्रॉफिट कमाया और कुछ सालों के बाद वह बन गया उस शहर का सबसे अमिर इंसान लेकिन कहते हैं ना हर सक्सेस के बाद एक फेलियर तय है उड़ने में बुराई नहीं आप भी उड़े लेकिन उतना ही जहां से जमीन साफ साफ दिखाई दे धीरे-धीरे वह कंपनी बहुत लॉस में गई और कुछ ही दिनों के बाद उसे वह कंपनी बंद करनी पड़ीं उसके ऊपर लाखों का कर्ज आ चुका था उस टाइम तक और उसका माइंड पूरी तरह डिप्रेशन में चला गया

उसने अपने आप को एक कमरे में बंद कर दिया उस शिखर पर रोज कोई ना कोई आता और अपना कर्ज मांगता इनसब से परेशान होकर उसने सोच लिया मेरी सारी परेशानी की जड़ मेरी जिंदगी है अगर मैं इसे खत्म कर दूं तो मेरी सारी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी वह पार्क में गया पार्क में बैठा था और वोह रो रहा था तभी उसके पास एक बूढ़ा इंसान बैठ गया उससे पूछने लगा की तुम रो क्यों रहे हो क्या तुम्हें कोई समस्या है उस लड़के ने कहा तुम मेरी परेशानी दूर नहीं कर सकते तुम यहाँ से जाओ मेरा टाइम मत ख़राब करो उन्होंने फिर से पूछा कोई तो समस्या है हो सकता है मैं तुम्हारी मदद कर सकूँ उस लड़के ने कहा 10 लाख रूपए चाहिए मुझे दे सकते हो उस बूढ़े आदमी ने मुस्कुराकर अपनी जेब से चेक निकाला और उस पर 10 लाख का अमाउंट भर दिया और उस लड़के को दे दिया उससे कह दिया यह लो 1000000 का चेक उस लड़के की आंखें फटी की फटी रह गई उस लड़के ने उनसे पूछा कि आप कौन है तो उस बुढ़ें आदमी ने कहा

मैं इस शहर का सबसे अमीर आदमी हूं वोह लड़का खुशी से झूम उठा और उन दोनों ने फैसला किया कि 1 साल बाद फिर से यहां आएंगे और वह लड़का उस आदमी को 1000000 लौटा देगा वोह लड़का घर गया उसने चेक को निकाला उसने चेक देखा और अन्दर ही अन्दर सोचा कि एक ऐसा इंसान जिससे मैं आज तक मिला नहीं जिसने मुझे कभी देखा नहीं जो मुझको जानता तक नहीं ऐसे इंसान ने मुझपर भरोसा करके 1000000 का चेक दे दिया

तो वह इंसान जो मुझे न जानकर भी मुझ पर भरोसा कर सकता है तो मैं खुद को जानने के बावजूद अपने आप पर विश्वास क्यों नहीं कर सकता उस लड़के ने उस चेक को संदूक में रख दिया और सोच लिया कि मैं अपनी लाइफ में जो भी करूंगा अपने दम पर करूंगा इस चेक का इस्तेमाल मैं अपनी लाइफ में कहीं भी नहीं करूंगा और पूरे विश्वास के साथ उसने फिर से काम शुरू कर दिया फिर से काम करने लगा करने लगा और करते-करते फिर से कंपनी खड़ी कर ली और फिर उस कंपनी को बना लिया उस शहर की सबसे बड़ी कंपनी 1 साल बीत गया

दोनों ने एक वादा किया था कि वह दोनों एक साल बाद वहा पार्क में आएंगे वोह लड़का वहां पार्क में बैठा लड़का उस बूढ़े इंसान का इंतजार कर रहा था 2 घन्टे तक बैठा 3 घंटे तक बैठा लेकिन वो बूढ़ा इंसान नहीं आया और कुछ देर बाद वोह बूढ़ा आदमीं उस लड़के को दूर से दिखा जैसे-जैसे पास आए वह लड़का और ज्यादा एक्साइटेड हो गया यह बताने के लिए कि मैंने इस चेक का इस्तेमाल नहीं किया उसके बावजूद मैंने एक बहुत बड़ी कंपनी खड़ी कर दी वोह जैसे ही पास आए कुछ आदमियों ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें पकड़कर एक एंबुलेंस में बैठा दिया जोर से चिल्ला रहा अरे इन्हें कहां ले जा रहे हो यह तो शहर के सबसे अमीर आदमी है वहां एंबुलेंस में जो बैठा हुआ था वह कह रहा था यह को एक पागल है जो लोगों को सिर्फ चेक बाटता रहता है क्या इसने तुम्हे भी कोई चेक दिया है वो लड़का बोला हाँ जो ये चेक देता है अमाउंट भरता है वह नकली चेक है यह सब सुनने के बाद उस लड़के के अंदर ही अंदर कुछ हो रहा था उस दिन उसे पता चल गया कि खुद पर विश्वास करने की क्या ताकत होती है आप भी शायद समझ ही गए होंगे इस कहानी से मैं आपको क्या समझाना चाहती थी बिलीव इन योरसेल्फ यकीन करो खुद पर तो दुनिया तुम्हारी

कहानी का सार

हमें अपने आप पर विश्वास होना चाहिए believe in yourself जो आप कर सकते हो न वोह कोई और नहीं कर सकता मैं उमीद करता हु आपको आज का आर्टिकल Motivational essay in hindi – आत्म विश्वाश पर निबंध हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि इस आर्टिकल को पढने के बाद उनमें भी एक नयी उर्जा का संचार हो सके इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने और अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद..आपका समय शुभ हो..!!

Leave a Reply

raksha bandhan quotes in hindi kapil sharma dialogue 15 August Independence Day Status in Hindi maahir success life status kaagajee success life status Hava success life status Aag – Success Life Status mehnat-success-life-status koshish motivational whatsapp status trouble motivational whatsapp status
%d bloggers like this: