बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है,
तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है..!!
मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
बो होठ चूमकर बोली और अब..!!
ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दुझे को हम अपनी बाँहों में भरेंगे,
फिर एक लम्बी वाली मस्त सी किस करेंगे..!!
हैं मौसम प्यार का थोरा प्यार कर लो,
करते हो मुहब्बत अगर तो बाँहो में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज हम चुमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो..!!
वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया,
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी,
हमारा प्यार हमेशा कयाम रहेग,
बस तुम उसी सिद्धात से मुझे किस करती रहना..!!
जब आती है याद तुम्हारी तो करके आंखे बंद,
तुम्हें मिस कर लेते हैं मुकालात रोज हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते हैं..!!
चूम लूँ तेरे होंठो को
दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही
दिल की फ़रमाइश हैं..!!
खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
सांस तो बहत वक्त लेती है आने जाने में,
हर सांस से पहले तेरी याद,
दिल को धड़का जाती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे..!!
कभी तुम्हारी याद आती है,
तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो,
बेहिसाब आते है..!!
तेरे होठो को चूमा तो,
एहसास हुआ कि एक पानी ही,
जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए..!!
बंध जाये किसी से रूह का बंधन,
तो इजहार ए मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों की,
जरुरत नहीं होती..!!
कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करगा,
अगर तुम दूर हुई तो,
तेरी यादों को ही किस करूंगा..!!
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक एक सपने जैसी हो,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हें,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो..!!
चलो, संग मिलकर प्यार की गलियां घम लेते हैं,
प्यार का इज़हार तो कर लिया,
अब एक दूसरे को चूम लेते हैं..!!
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है..!!
मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो..!!
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो..!!
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उनहें अपने होंठो से उठाना है..!!
काश मेरे होठ तेरे होंठों को छु जाए,
देखू जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए..!!
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है, आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है..!!