मेरी इज्जत, मेरी शोहरत,
मेरा रुतबा, और मेरे मान है मेरे पिता,
मुझको हिम्मत देने वाले
मेरे अभिमान है मेरे पिता
पापा आपको जन्म दिन मुबारक हो…!!
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और
दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा…!!
I Love My Father
जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार
पापा जन्मदिन पर हैप्पी बर्थ डे और ढेर सारा प्यार…!!
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार
पापा जन्मदिन पर हैप्पी बर्थ डे और ढेर सारा प्यार…!!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है…!!
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है…!!