Dynamic Shayari | success life status| best instagram whatsapp status| motivation status #shorts
पढाई करते वक्त | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation
Ms dhoni | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation

Valentine Day Shayari In Hindi – वेलेंटाइन डे शायरी हिंदी में !

14 February – यह दिन प्रेमियो के लिए बहुत खास होता है क्यूकी इस दिन एक लड़का और लड़की जो आपस में एक दूसरे से प्रेम करते हो वह इस दिन अपने प्रेम का इजहार करते है और अपने दिल की बात को अपने प्रेमी के सामने रखते है इसलिए Valentine Day के इस मौके पर हम आपके लिए Valentine Day के लिए शायरी लेकर आए है जिस से आप शायरी की हेल्प से अपने प्रेमी से अपनी दिल की बात बोल सके और जो प्यार आपके दिल में अपने प्रेमी के लिए है वो बता सके इसलिए आज हम आपके लिए इस आर्टिक्ल Valentine Day Shayari In Hindi को पब्लिश कर रहे है हम ऊमीद करते है आपको यह आर्टिक्ल पसंद आएगा तो चलिए Valentine Day Shayari आर्टिक्ल शुरू करते है So Let’s Begin,

हम इससे पहले भी कुछ खास दिनो के लिए आर्टिक्ल पब्लिश कर चुके है जैसेकि Purpose Day और Rose Day अगर आप चाहे तो इन आर्टिक्ल को पढ़ सकते है आर्टिक्ल पढे – 😉 

तलाश करो कोई तुम्हें मिल जायेगा
मगर हमारी तरह कौन तुम्हें चाहेगा
जरूर कोई चाहत की नजरों से देखेगा तुम्हें
मगर आँखें हमारी कहाँ से लायेगा

 

कुछ रोशन है ज़िन्दगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी है फ़िज़ा तेरे आने से
तू मुक्कद्दर है मेरे प्यार का
झूम उठा है मेरा दिल तेरे आने से
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर बिखर जाऊंगा तेरे चले जाने से

 

आपके आ जाने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमेशा कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत हैं

 

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुझसे नहीं खुदा से है
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की

 

एक दिन वो मिले ख्वाब में
हमने पूछा क्यों ठुकराया आपने
हमें देखा तो उनके आँखों में भी आँसू थे
फिरकैसे पूछते क्यों रुलाया आपने

 

तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र
इस तरह मैं तेरे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं

 

इतने सालों के इंतजार के बाद
आज मैं ख़ुशी से समुंदर भर दूँ
तुम्हारी इस हाँ को सुनने के बाद
कही इस समुंदर में ही डूब ना जाऊं

 

तेरे होठों पर हो बस मुस्कान
ऐसा में कुछ आज करूँ
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूँ

 

जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये
की हमें और भी ज्यादा जरूरत है तेरी

 

ये जरूरी नहीं की बोल देने से ही प्यार होता है
आँखों आँखों में भी प्यार का इजहार होता है
आप एक बार हमारी तरफ देख लीजिये
फिर देखना की आपको हर वक्त हमारा ही दीदार होता है

 

मेरी दीवानगी की कोई हद नही
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही
मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक़ नही

 

किसी की नजरों से नजरें मिलाना प्यार नहीं होता
किसी के दिल में गुल खिलाना प्यार नहीं होता
प्यार तो एक सच्चाई है जिंदगी की यारों
चाँद सितारों को जमीं पे लाना प्यार नहीं होता

 

Love Day Shayari in Hindi
मेरे चेहरे की हँसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम

 

Happy Valentine Day 14 february Shayari in Hindi for Boyfriend and Girlfriend
करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जन्म में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले

 

Valentine Day 2021 Shayari in Hindi
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें

 

Valentine Day Shayari in Hindi
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है

 

Valentine Day Love Shayari in Hindi for Lovers
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी

 

Valentine day Shayari in hindi 2 line
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है
एक पल का इंतजार भी दुश्वार हो जाता है
लगने लगते है अपने भी पराये
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता हैं

 

जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे
हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेंगे
इन अच्छों की भीड़ में हमें ना भुला देना
हम कहाँ आपको बार बार मिलेंगे

 

होती नहीं मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल में होती है
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है
कद्र जिनकी दिल में होती हैं

 

दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है
आज करूँगा मैं उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तमन्ना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार

 

Valentine Day Shayari in Advance
जिसे हरदम सपनों में पाया है
जिसका ख्याल हर पल मन में आया है
अब तो कहना ही पड़ेगा
वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया हैं

 

तुम्हारे साथ रहते रहते तुम्हारी चाहत सी हो गयी है
तुमसे बात करते करते तुम्हारी आदत सी हो गयी है
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है
दोस्ती निभाते निभाते तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है

 

कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं

 

क्या कहूँ इतना ख़ूबसूरत चेहरा है तुम्हारा
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा
सब कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें
मुझे लगता है चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा

 

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूँ
जिंदगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूँ
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का
तो यकीं मान ये सांस भी दुझे दे दूँ

 

सवाल कुछ भी हो जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो प्यार तुम ही हो
ख्वाब कोई भी हो उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो अब तुम ही हो
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

 

लफ्जों में क्या तारीफ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारें में पूछेंगे
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नजर आओगे

 

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा

 

मुस्कान हो तुम इन होठों की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हँसी हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम इस रूह की

 

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी
जिसे आप जैसा प्यार मिल जाये
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी

 

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतजार क्यों है

 

Valentine day Status in Hindi
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते

 

मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी फिजूल है
पर मोहब्बत के भी अपने उसूल है
कहते है मिलती है मोहब्बत में बहुत उल्फतें
पर आप हो महबूब तो सब कबुल है

 

Valentine Day Ki Shayari
अब तो शाम-ओ-शहर मुझे रहता हैं बस ख्याल तेरा
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हें पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा

 

चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भूल पाएंगें आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए

 

उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी है
नाम लब पर है मगर जान अभी बाकी है
क्या हुआ अगर देख के मुंह फेर लेते है वो
तसल्ली है की अभी तक शक्ल की पहचान बाकी हैं

 

कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुंह जबानी कह देंगे

 

हमने सुना है की इश्क इतना मत करो की
हुस्न सर पे सवार हो जाये
मैं कहता हूँ की ऐ मेरे दोस्त
इश्क इतना कर की पत्थर दिल को भी तुझसे प्यार हो जाये

 

साँसों की महक हो या चेहरे का नूर
चाहत है आपसे तो हमारा क्या कसूर
रब से एक दिन हम पूछेंगे जरूर
जो रहते है दिल में वो क्यों हमसे दूर

 

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया है
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया है
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया

 

यादों की बरसात लिए
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराई से
चाँद की रौशनी से
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज
आई लव यू

 

इश्क तुझसे करता हूँ मैं जिंदगी से ज्यादा
मैं डरता नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा
चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा

 

Best Shayari for Valentines Day 2021 in Hindi
मेरी आँखों का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है
जो तू समझे तो मोती है ना समझे तो पानी हैं

 

Valentine Day Hindi Shayari
हाल कुछ ऐसा है अपना
लगता है जैसा कोई सपना
था मैं तनहा इस सफर में
अब कोई बन गया है अपना

 

Valentine Day Special Shayari in Hindi
लोग कहते फिरते है की वो जिससे प्यार करते है
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ की मैं जिससे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा हैं

 

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है
तब तक जिंदगी चाहिए

 

जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया
आई ऍम सॉरी पर तुमसे प्यार हो गया

 

Valentine Day Shayari for Boyfriend in Hindi
हमने तुम्हें दिल में बसाया है
आँखों में काजल सा सजाया है
जिंदगी के पन्नों पर तेरा ही नाम
हमें बड़ी उम्मीद से सजाया है

 

हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरा बिना क्या वजूद मेरा

 

Valentine Day Romantic Shayari in Hindi
हर दुआ कबूल नहीं होती
हर आरज़ू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त हो
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती

 

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम

हम ऊमीद करते है आपको Valentine Day Shayari In Hindi – वेलेंटाइन डे शायरी हिंदी में आर्टिक्ल पसंद आया होगा अगर आपको यहा आर्टिक्ल पसंद आया तो इस आर्टिक्ल को अपने चाहने वाले के साथ जरूर शेयर करें और हमारा उत्साह बढ़ाए जिससे कि हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिक्ल आने वाले समय में और भी पब्लिश करते रहे और हम भगवान से यही दुआ करते है कि आपका ये Valentine Day बहुत खुशी भरा जाये और 2021 का ये Valentine Day आपके जिंदगी का बहुत ही यादगार Valentine Day हो !

Happy Valentine Day

Leave a Reply

raksha bandhan quotes in hindi kapil sharma dialogue 15 August Independence Day Status in Hindi maahir success life status kaagajee success life status Hava success life status Aag – Success Life Status mehnat-success-life-status koshish motivational whatsapp status trouble motivational whatsapp status
%d bloggers like this: