Hi.. Shayari Peoples, कैसे है आप लोग आशा करता हूँ अछे से होंगे यदि आप गूगल पर अन्य किसी सर्च इंजन व् सोशल मीडिया Plateform जैसेकि facebook, instagram पर success shayari खोज रहे है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर पहुंच गये है क्युकी आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में Success shayari in hindi – हिंदी में सफलता शायरी शेयर करेंगे उमीद करते है आपको आज का आर्टिकल Success shayari in hindi – हिंदी में सफलता शायरी लेख पसंद आएगा तो चलिए शुरू करते आज का लेख हिंदी में सफलता शायरी ..!
आपको इस आर्टिकल में निम्न विषय पर शायरी और कोट्स पढने को मिलेगे हम ने जिनको शामिल किया है वह कुछ इस प्रकार है सक्सेस शायरी इन इंग्लिश, success shayari in punjabi, shayari success life, मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी, मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी फॉन्ट, मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स, जोशीली शायरी इन हिंदी, जोशीले शायरी, motivational shayari in hindi हिन्दी प्रेरणादायक शायरी, कामयाबी शायरी इन हिंदी, कामयाबी की कविता, तरक्की पर शायरी, सफलता शायरी हिंदी, सफलता पर बधाई शायरी, सफलता पर बधाई सन्देश, मेहनत शायरी इन हिंदी तथा सफलता की बधाई संदेश इन हिंदी के बारे में यहाँ से जान सकते है
So let’s begin,
SUCCESS QUOTES IN HINDI SHAYARI | सक्सेस शायरी इन हिंदी
Contents
- 1 SUCCESS QUOTES IN HINDI SHAYARI | सक्सेस शायरी इन हिंदी
- 2 BEST SUCCESS SHAYARI IN HINDI FONT
- 3 KAMYABI SHAYARI HINDI FONTS
- 4 HINDI SHER O SHAYARI SUCCESS
- 5 Motivational Inspirational
- 6 INSPIRATIONAL SHAYARI ON SUCCESS IN HINDI
- 7 SHAYARI KAMYABI KE LIYE – SUCCESS SHAYARI IN HINDI
- 8 कामयाबी पर शायरी – SUCCESS SHAYARI 2 LINES
- 9 Kamyabi Shayari SMS
- 10 BADHAI SHAYARI ON SUCCESS IN HINDI
- 11 SUCCESS MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI
- 12 Social Media पर अपने Relative के साथ Share करें !
- 13 Like this:
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है
कामयाबी के लिए शायरी
जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।
कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मनिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।
आज बादलों ने फिर साज़िश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आशियाँ बनाने की
बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!
पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए,
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए,
राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे,
मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए!!
जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।
BEST SUCCESS SHAYARI IN HINDI FONT
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…
कश्ती डूब कर निकल सकती है
शमा बुझ कर भी जल सकती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है
KAMYABI SHAYARI HINDI FONTS
मेहनत मेरी पहचान हैं
खुदा मेरे साथ हैं
मंजिल मेरी कामयाबी हैं
उसे पाना मेरा काम हैं
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!
ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
HINDI SHER O SHAYARI SUCCESS
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है
जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।
Motivational Inspirational
परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
INSPIRATIONAL SHAYARI ON SUCCESS IN HINDI
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है
मत घबराना जिंदगी में परेशानियों की पतझड़ से
मेहनत की बसंत खुशियों की बहार जरूर लाएगी,
खून पसीने से सींचना अपनी कोशिशों को
इन कोशिशों के बल पर ही कामयाबी आएगी।
यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
SHAYARI KAMYABI KE LIYE – SUCCESS SHAYARI IN HINDI
ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है
कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
कामयाबी पर शायरी – SUCCESS SHAYARI 2 LINES
न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।
दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है कि वक़्त भी आपका गुलाम होगा…
Kamyabi Shayari SMS
जिंदगी के सफर में कामयाब होना
जितना आसान हैं
उतना ही मुश्किल हैं
कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं
मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है,
कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा एक दिन
मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।
BADHAI SHAYARI ON SUCCESS IN HINDI
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।
तू रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी मिलने का मज़ा भी आएगा
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!
SUCCESS MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI
हैं दुआ मेरी खुदा से
के कामयाब करे तुझे हर तरीके से
दूर रखे हर मुश्किल से
और तू हर पल खुश रहे दिल से
ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
हौंसला मत हार,
गिरकर ऐ मुसाफिर!,
अगर दर्द यहाँ मिला है,
तो दवा भी यहीं मिलेगी!!
मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है
जगा लो जज्बा जीतने का
किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले
वक़्त जरूर बदलता है
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…!
Conclusion
हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल Success shayari in hindi – सफलता शायरी हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने और अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद आपका जीवन कुशल हो यही हम परमपिता परमेश्वर से प्राथर्ना करते है
और शायरी और आर्टिकल पढ़े 😉
- आज कल हवा को भी मेरी Style से जलन होने लगी है – Aaj Kal Hava Ko Bhee Meree Style Se Jalan Hone Lagee Hai !
- Cute सा है Face मेरा – Cute Sa Hai Face Mera !
- हमारा स्टेटस तो कॉपी कर लोगे साहब – Hamaara Status To Copy Kar Loge Saahab !
- मैं खुद भी अपने लिए Special हूँ पगले – Main Khud Bhee Apne Liye Special Hoon Pagle !
- मैंने धड़कन की तरह दिल में बसाया है तुम्हे – Mainne Dhadakan Kee Tarah Dil Mein Basaya Hai Tumhe !
- मेरा तो Swag ही ऐसा है – Mera To Swag Hee Aisa Hai
- ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर – Jyaada Smart Banane Kee Koshish Mat Kar !
- Best inspiring quotes for social medias like instagram, facebook, twitter, or youtube etc.
- sunny deol dialogue in hindi, sunny deol shayari, status, quotes हिंदी में
- 71+ aghori status in hindi – 71 से भी ज्यादा अघोरी स्टेटस हिंदी में सोशल मीडिया के लिए जैसेकि whatsapp..