Dynamic Shayari | success life status| best instagram whatsapp status| motivation status #shorts
पढाई करते वक्त | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation
Ms dhoni | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation

130+ Motivational Status In Hindi – मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में !

130+ Motivational Status In Hindi – मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में !

आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में 130 से भी ज्यादा Motivational Status लेकर आये है जो आपको आपके अंदर के डर को ख़त्म कर एक न्यू शक्ति का संचार करेंगे और आप अपने जीवन मैं जो भी पाना चाहते है जो भी आपके लक्ष्य है आप उनको पाने के लिए अग्रसर होंगे

अब आप Best Motivational Status Collection जाए  😉

1. नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है

​​​

2. अगर अपनी औकात देखनी है
अगर अपनी औकात देखनी है तो अपने
बाप के पैसे का इस्तेमाल करना छोड़ दो

​​​

3. इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हों
“इतने बड़े बनो कि जब आप
खड़े हों तो कोई बैठा न रहे

​​​

4. इतने बड़े बनो
गलती उसी इंसान से होती है जो काम करता है..
काम न करने वाले सिर्फ गलती ढूंढते है..!

​​​

5. जिंदगी अपने तरीके से जी
जिंदगी अपने तरीके से जी कर तो देखिए
खुशिया खुद ब खुद तुम्हे ढुंडते आएगी..!

​​​

6. Life में मैंने फ़ोकस करना
Life में मैंने फ़ोकस करना DSLR कैमरा से सीखा
सिर्फ अपने लक्ष्य को फोकस करो
और बाकी सब को धुंधला कर दो

​​​

7. अक्सर अकेलेपन से जो गुजरता हैं
अक्सर अकेलेपन से जो गुजरता हैं वही
ज़िंदगी में सही फैसलों को चुनता हैं..!

​​​

8. अगर आप चाहते हैं
अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज
अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये

​​​

9. अगर आप जिद्दी हो
अगर आप जिद्दी हो तो आप अपने हर
सपने को हकीकत में बदल सकते हो

​​​

10. अगर आप जीत जाओगे
अगर आप जीत जाओगे तो आप निखर जाओगे
अगर आप हार जाओगे तो समझदार बन जाओगे

​​​

11. अगर आपका रास्ता
अगर आपका रास्ता सबसे अलग है तो
इसका मतलब यह नहीं है कि आप खो गए है

​​​

12. अगर जिंदगी से कुछ पाना है
अगर जिंदगी से कुछ पाना है तो हारना भी सीख लो
अगर हार जाओ तो संभलना भी सीख लो
यू नही मिलती मंजिल आसानी से मंजिल
अगर पाना हो तो जिद करना भी सीख लो

​​​

13. अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो
अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो ईरादे नही

​​

14. अगर पहले हम ये जान लें
अगर पहले हम ये जान लें की हम कहाँ पर हैं
और हम किस दिशा में जा रहे हैं
तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए
इसका बेहतर निर्णय कर सकते हैं

​​​

15. अगर सफल होने का जुनून सर पर है
अगर सफल होने का जुनून सर पर है
तो मुश्किले आप को नहीं रोक पायेगी..!

​​​

16. अगर फलक को जिद है
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की

​​​

17. अपनी जिंदगी की चाबी
अपनी जिंदगी की चाबी ख़ुद के पास ही रखिए जनाब वरना
जिंदगी की गाड़ी तुम्हारी फिर कोई ओर आकर चलायेग

​​​

18. अपने काम को
अपने काम को एक रहस्य ही रहने दो
लोगों को काम का नतीजा दिखाओ..!

​​​

19. अपने लिए नहीं तो
अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं .

​​​

20. अभिमन्यु की एक बात
अभिमन्यु की एक बात आज भी मुझे पसंद है
“हिम्मत से हारना”
मगर “हिम्मत मत हारना”

​​​

21. अभी से वो होना
अभी से वो होना शुरू कीजिये
जो आप भविष्य में होंगे

​​​

22. आज बादलों ने
आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की

​​​

23. आते है दिन
आते है दिन हर किसी के बेहतर
जिंदगी के समंदर में हमेशा तुफान नहीं रहते !!

​​​

24. आप जब भी कोई
आप जब भी कोई असंभव दिखने वाला काम करते हैं
तो आप इतनी शिद्दत से कोशिश करें
कि आप उसमें असफल नहीं होंगे

​​​

25. आप जिंदगी में
आप जिंदगी में कभी कामयाब नही होंगे
अगर सुरज आपको जगाएगा
आप कामयाब तभी होंगे
जब आप सुरज को जगाना शुरू कर दोगे

​​​

26. इज़्ज़त मोहब्बत तारीफ़
इज़्ज़त मोहब्बत तारीफ़ और दुआ…
माँगी नहीं जाती कमाई जाती है…।।

​​​

27. इतना मत बोलिये
इतना मत बोलिये की लोग आपके चुप होने का इन्तजार करे
बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइये की
लोग आपको दुबारा सुनने का इन्तजार करे

​​​

28. इतने दर्द के बाद भी
इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूँ ए ज़िंदगी
देख तुझे कैसे हरा रहा हूँ मैं

​​​

29. उठ बाँध कमर क्यों डरता है
उठ बाँध कमर क्यों डरता है
फिर देख खुदा क्या करता है
जब बंदा कोशिश करता है तो
बिगड़ा काम भी बनता है

​​​

30. उम्मीद हमे कभी भी
उम्मीद हमे कभी भी छोड़ कर नहीं जाती
बस हम ही उसे छोड़ देते है

​​​

31. उम्मीदों की कश्ती
उम्मीदों की कश्ती को डुबोया नहीं करते
मंजिल दूर हो तो थक के रोया नहीं करते
जो रखते हैं दिल में उम्मीद कुछ पाने की
वह लोग जिंदगी में कुछ खोया नहीं करते

​​​

32. उम्र तो नही थी
उम्र तो नही थी “अकेले” चलने कि
लेकिन चलना जरूरी हो गया था
जनाब वरना “शाशो” से दुश्मनी हो जाती

​​​

33. उस काम का चयन कीजिये
उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों
फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे

​​​

34. एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए
एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए
जो सुबह उठने पर मजबूर कर दे.

​​​

35. एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ
एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ
लेकिन… मगर दुबारा उसी इन्सान पर
भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो

​​​

36. ऐसी कोई मंजिल नहीं
ऐसी कोई मंजिल नहीं जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो .

​​​

37. ऐसे कार्य करें
ऐसे कार्य करें जिससे की आपको लगे कि
आपके काम से अंतर आ रहा है.
और अंतर आता भी है

​​​
38. कभी भी खुद के
कभी भी खुद के काम पर विश्वास रखा करो
क्योकि गिरगिट परिस्थिति देखकर रंग बदलता है
और इंसान मौका देखकर

​​​

39. काबिलियत इतनी बढ़ाओ
काबिलियत इतनी बढ़ाओ की तुम्हे हराने के लिए कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े.

​​​

40. किसी के पैरो मे गिरकर
किसी के पैरो मे गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो |

​​​

41. किसी दूसरे का टाइमपास
किसी दूसरे का टाइमपास बनने से अच्छा है
अपने करियर पर ध्यान दो..!

​​​

42. किसी पर कभी भी बहुत
किसी पर कभी भी बहुत ज्यादा निर्भर ना रहे
क्योकि अंधेरो में परछाई भी साथ छोड़ देती है

​​​

43. किस्मत सिर्फ मेहनत करने से
किस्मत सिर्फ मेहनत करने से बदलती है
बैठ कर सोचते रहने से नहीं

​​​

44. किस्मत से लड़ने में
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों
ये मुझे जीतने नहीं दे रही
और हार मैं मान नहीं रहा

​​​

45. कुछ पाने के लिए
कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है

​​​

46. कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं..कुछ करना पड़ता है

​​​

47. कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर अमीर जरूर बना देते हैं.

​​​

48. कोशिश तब तक जारी रखो
कोशिश तब तक जारी रखो जब तक मजिल ना मिल जाए..

​​​

49. ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं
ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं मैंने देखा है पेड़ों को छाँव देते हुए.

​​​

50. खुद वो बदलाव बनिए
खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं

​​​

51. खुशनसीब वो नहीं
खुशनसीब वो नहीं. जिसका नसीब अच्छा है . खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है

​​​

52. गुरु का हाथ पकड़ के चलो
गुरु का हाथ पकड़ के चलो लोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी

​​​

53. चीजें खुद नहीं होतीं
चीजें खुद नहीं होतीं उन्हें करना पड़ता है

​​​
54.
जब ठोकर खा कर भी … ना गिरो …
तो समझ लेना… की दुआओं ने थाम रखा है …!!

​​​

55. जब तक न सफल हो
जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

​​​

56. जब भी जिंदगी रुलाये
जब भी जिंदगी रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये…
जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई…

​​​

57. जब भी तुम्हारा हौसला
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा.

​​​

58. जरूरी नही कि हम
जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए
बस जिंदगी एेसे जिओ कि रब को पसंद आए…🙏🙏😊

​​​

59. जहाँ दूसरे को समझाना
जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये
वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है.

​​​

60. ज़िंदगी आसान नहीं होती
ज़िंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता हैं..

​​​

61. ज़िंदगी को
ज़िंदगी को आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है

​​​

62. जिंदगी को सफल बनाने के लिए
जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है

​​​

63. ज़िंदगी में जो हम चाहते हैं
ज़िंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता लेकिन ज़िंदगी का एक सच यह भी है कि जो हम चाहते वो आसान नहीं होता

​​​

64. जितना कठिन संघर्ष होगा
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी

​​​

65. जिदंगी आपको वहीं लौटायेगी
जिदंगी आपको वहीं लौटायेगी जो आप अपनी जिंदगी को दोगे
हालात को ऐसा ना होने दे कि हिम्मत हार जाये
बल्कि हिम्मत ऐसी रखो कि हालात हार जाये

​​​

66. जिन्दगी खेलती भी उसी के साथ है
जिन्दगी खेलती भी उसी के साथ है
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है दर्द सबके एक से है मगर
हौसलें सबके अलग अलग है कोई हताश हो के बिखर जाता है
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है

​​​

67. ज़िन्दगी तस्वीर भी है
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी
फर्क तो सिर्फ रंगों का है मनचाहे रंगों से बने
तो तस्वीर और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर

​​​

68. ज़िन्दगी में कुछ गलत हो
ज़िन्दगी में कुछ गलत हो जाये तो घबराना मत
क्योंकि दूध फटने पर वही लोग घबराते हैं जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता

​​​

69. ज़िन्दगी से यही सीखा है
ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं
हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं

​​​

70. जी लो हर लम्हा
जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले लौट कर सिर्फ यादें आती हैं वक़त नहीं

​​​

71. जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते वो चीजों को अलग तरह से करते हैं

​​​

72. जीतने वाले किसी अवसर
जीतने वाले किसी अवसर का इंतजार नहीं करते वे जीत के अवसर बनाते हैं

​​​

73. जीवन मे मेहनत करने से
जीवन मे मेहनत करने से दिमाग साफ रहता हैं और सत्य बोलने से दिल साफ रहता हैं.

​​​

74. जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो
फिर पीछे मुड़कर मत देखना क्योंकि
पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते

​​​

75. ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं

​​​

76. ठोकर इसलिए नहीं लगती
ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाए
बल्कि वो तो इसलिए लगती है कि इंसान सुधर जाए .

​​​

77. तकदीर ऐसे ही नहीं बदलती
तकदीर ऐसे ही नहीं बदलती पहले अपनी सोच को बदलना पड़ता है .

​​​

78. तुम्हे अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी
तुम्हे अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी
क्युकि लोग बुरे वक़्त में सिर्फ सलाह देते है साथ नहीं

​​​

79. तू अकेला ही चल
तू अकेला ही चल रास्तो पर
अब ख़ुद के सहारे संघर्ष में
लोग साथ बहुत ही कम आया करते है
मिलती है जब सौगात जीत की
फिर इस जहां में तो काफिले फिर
लोगो के ख़ुद ही आया करते है

​​​

80.तू गिरकर उठते रहना
तू गिरकर उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी

​​​

81. तेरे पास जो है उसकी कदर कर
तेरे पास जो है उसकी कदर कर यहां आसमान के पास भी खुद की ज़मीं नहीं

​​​

82. थक कर ना बैठ
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा !!

​​​

83. दिल लगाने से अच्छा है
दिल लगाने से अच्छा है पेड़ लगाऐ वोह घाव नही कम से कम छाव तोह देगे

​​​

84. दुनिया का उसूल हैं
दुनिया का उसूल हैं दोस्त जिस चीज़ के बारे में सोचना छोड़ दोगे झक्क मार के तुम्हारे पीछे आएगी

​​​

85. दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती हैएक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है

​​​

86. देर से बनो मगर जरूर कुछ बनो
देर से बनो मगर जरूर कुछ बनो क्योकि वक़्त के साथ लोग खेरियत नहीं हैसियत पूछते है

​​​

87. परिश्रम किया जाता है तो
परिश्रम किया जाता है तो परिस्थितियां भी अनुकूल हो जाती है

​​​

88. पैर में मोच और गिरी हुई सोच
पैर में मोच और गिरी हुई सोच कभी इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती

​​

89. बक्श देता है खुदा उनको
बक्श देता है खुदा उनको
जिनकी किस्मत खराब होती है
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे
जिनकी नियत खराब होती है |

​​​

90. बड़ा सोचो जल्दी सोचो
बड़ा सोचो जल्दी सोचो आगे सोचो .विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है

​​​

91. बहुत कुछ बदलता है
बहुत कुछ बदलता है रोज मगर
मेरे हौसले नहीं बदलते
मंजिल पाने के लिए बदलता हूं तरीके
रोज मगर आगे बढ़ने के लिए
मेरे इरादे नहीं बदलते

​​​

92. बहुत मुश्किल है
बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना जिसको चलना ठोकरों ने सिखाया हो .

​​​

93. बिल्कुल सही क्यूँ चिंता करते हो
बिल्कुल सही क्यूँ चिंता करते हो
यदि लोग तुम्हे नहीं समझते
चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए
जब तुम खुदको नहीं समझ पाते

​​​

94. बुझी शमा भी जल सकती है
बुझी शमा भी जल सकती है
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है

​​​

95. बेखबर ही तो है अब तक तू
बेखबर ही तो है अब तक तू ख़ुद की ताकत से वरना
जमाने को झुकने की ताकत तो तुझमे भी है

​​​

96. बैठे बैठे जिंदगी बर्बाद ना कीजिए
बैठे बैठे जिंदगी बर्बाद ना कीजिए
जिंदगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए
रोके अगर आसमान हमारे रास्तों को तो
तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए

​​​

97. मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है
मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है… मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं

​​​

98. मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है
मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है
जगा लो जज्बा जीतने का
किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले
वक़्त जरूर बदलता है

​​​

99. मत भागो किसी के पीछे
मत भागो किसी के पीछे
जो जाता है उसे जाने दो
आएगा वही वापस लौट कर
खुद को जऱा कामयाब तो होने दो

​​​

100. मनुष्य में द्रढ़ता होनी चाहिए
मनुष्य में द्रढ़ता होनी चाहिए
जिद नहीं बहादुरी होनी चाहिए
जल्दबाजी नहीं दया होनी चाहिए
कमजोरी नहीं ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं

​​​

101. महानता कभी ना गिरने में नहीं है
महानता कभी ना गिरने में नहीं है
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है

​​​

102. मुस्कुराने की आदत डालो
मुस्कुराने की आदत डालो क्यों की रुलाने वालो की कमी नहीं हैं..

​​​

103. मै रात भर जन्‍नत की सैर करता रहा
मै रात भर जन्‍नत की सैर करता रहा यारों आंख खुली तोह देखा सर माँ के कदमो मे था.

​​​

104. यकीन रखिए रब दूसरा दरवाजा खोले
यकीन रखिए रब दूसरा दरवाजा खोले बगैर पहला दरवाजा बंद नहीं करता |

​​​

105. यदि आप सच कहते हैं
यदि आप सच कहते हैं तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती

​​​

106. यदि सफल होना चाहते हो
यदि सफल होना चाहते हो तो पहले अपने ‘अभिमान’ को नाश कर डालो ।

​​​

107. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा

​​​

108. याद रखना सपना तुम्हारे है
याद रखना सपना तुम्हारे है तो पूरा भी तुम ही करोगे .! न ही हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और न लोग

​​​

109. ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे?
ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी

​​​

110. याद रखना सपनें तुम्हारे हैं
याद रखना सपनें तुम्हारे हैं तो पुरा भी तुम ही करोगे ना तो हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना ही लोग

​​​

111. ये सोच है हम इंसानों की
ये सोच है हम इंसानों की की एक अकेला क्या कर सकता है
पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही चमकता है

​​​

112. रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा
रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा

​​​

113. रुकना प्रकृति का नियम नहीं
रुकना प्रकृति का नियम नहीं ना धरा रुकी ना सूर्य रुकासांस रुकी ना समय रुका रुकने से होता नहीं भला

​​​

114. लम्बा सफ़र तय करना है
लम्बा सफ़र तय करना है तो…ठोकरों से मुलाकात लाज़मी है…!!

​​​

115. लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस
लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते

​​​

116. वक़्त के शितम से ही हारे है
वक़्त के शितम से ही हारे है हम जनाब
वरना खिलाड़ी तो हम आज भी वो ही है
और काबिल तो इतने है कि हार भी हमे हरा नही सकती

​​​

117. वक़्त से लड़कर जो
वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे

​​​

118. सफर का मजा लेना हो तो
सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए और
ज़िन्दगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए।

​​​

119. सफलता उसी का नाम है
सफलता उसी का नाम है जहा नींद है ना आराम है
जहा केवल और केवल लक्ष्य का पैग़ाम है

​​​

120. सबसे बड़ा गुरु ठोकर हैं
सबसे बड़ा गुरु ठोकर हैं खाते जाओगे सीखते जाओगे.

​​​

121. सबसे बड़ा रोग क्या कहेगे
सबसे बड़ा रोग क्या कहेगे लोग ये आसमान का इसारा है कल का सूरज तुम्हारा है

​​​

122. समझनी है ज़िन्दगी तो
समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो

​​​

123. समय अक्सर सबके पास ही कम होता है
समय अक्सर सबके पास ही कम होता है
कोई भरपेट है खाता कोई खाता है आधा
इस दुनिया के चक्कर में बदल मत देना अपना पक्का इराद

​​​

124. साधारण दिखने वाले लोग
साधारण दिखने वाले लोग ही
दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं
यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से
लोगों का निर्माण करते हैं…!

​​​

125. सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते

​​​

126. सुबह की नींद इंसान के इरादों को
सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमजोर बनाती है..
मंजिल को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नही करते

​​​

127. हम जो सोचते हैं
हम जो सोचते हैं वो बन जाते हैं

​​​

128. हर एक चीज में खूबसूरती होती है
हर एक चीज में खूबसूरती होती है
लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता

​​​

129. हर बात दिल पे लगाओगे
हर बात दिल पे लगाओगे तो रोते रह जाओगे
जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो.

​​​

130. हर मुश्किल काम आसान
हर मुश्किल काम आसान हो जाता है
जब पिता का साथ होता है
छु लेता है बच्चा हर मुकाम अपनी जिंदगी का
जब सिर पर पिता का हाथ होता है

​​​

131. हार मत मान ए मुसाफ़िर
हार मत मान ए मुसाफ़िर
अगर दर्द यहाँ मिला हैं तो दवा यही मिलेगी
दोस्तो मेरी दुआ हैं की आपकी सारी परेसानी दूर हो जाए
और आपका सभी सपना पुरा हो जाए

​​​

132.हीरे की काबिलियत रखते हो तो
हीरे की काबिलियत रखते हो तो
अँधेरे में चमका करो…
रौशनी में तो कांच भी चमका करते है

Let’s wrap it

हम उमीद करते है आपको Motivational Status पर लेख पसंद आया होगा और हम कामना करते है आप अपने में जो भी पाना चाहते है जो भी आपके Goal और लक्ष्य है आप पाने में जल्द से जल्द सफल हो अगर आप इस लेख से समन्धित कोई क्वेरी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है

अगर आपको हमारे द्वारा कलेक्ट hindi motivational status कलेक्शन पसंद आई है तो आप अपना प्यार हमें हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके दिखा सकते है…!!
और शायरी पढ़े 😉

Leave a Reply

raksha bandhan quotes in hindi kapil sharma dialogue 15 August Independence Day Status in Hindi maahir success life status kaagajee success life status Hava success life status Aag – Success Life Status mehnat-success-life-status koshish motivational whatsapp status trouble motivational whatsapp status
%d bloggers like this: