Hi Shayari Peoples, कैसे है आप लोग आशा करता हूँ बढ़िया ही होंगे यदि आप गूगल पर Good night wishes आर्टिकल तलाश रहे है तो हम आपको बताना चाहेंगे आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है क्युकी आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में बहुत ही अछे अछे Good night wishes शेयर करेंगे हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल पसंद आएगा तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते अहि आज का आर्टिकल 99+ – 99 से भी ज्यादा शुभ रात्रि शुभकामनाएं हिंदी में लेख..
So let’s begin,
Good Night Wishes In Hindi
Contents

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कोई कितने ही काटें क्यों ना हों
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर
शुभ रात्रि
भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ कर भूल जाना
और भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमें ना भूल जाना
चाँद ने चाँद को याद किया
प्यार ने प्यार को याद किया
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया
Good Night Have A Sweet Dreams
बेचैन इस कदर था कि सोया ना रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
शुभ रात्रि
आप जब भी चाँद को देखो याद करना मुझे
यह सोच कर नहीं की खूबसूरत है, वो सितारों में
यह सोच कर कि अकेले हैं वो भी हजारों में
Good Night
अच्छा लगता है मुझे
रात को सोने से पहले अपने लोगों को याद करना
जो मेरे समक्ष ना होते हुए भी
मेरे हृदय के बहुत पास होने का
अहसास दिलाते हैं
चाँद के पलंग पर तारों की रजाई होगी
अब सो जा मेरे दोस्त
बरना मम्मी से पिटाई होगी
दुआ है कि सुबह की अंगड़ाई में ख़ुशी समाई होगी
और जिंदगी की खुशियों ने बाहें फैलाई होगी
देखो फिर रात आ गयी
Good Night कहने की बात आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
जब किसी की याद सताये
हवा जब बादलों को सहलाए
कर लो आँखे बंद और सो जाओ
क्या पता जिस का है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए शुभ रात्रि
आँखे केवल दृष्टि प्रदान करती हैं लेकिन
हम कहाँ, कब और क्या देखते हैं
यह हमारी मन की भावना पर निर्भर करता है
Good Night
किताब पढ़ने के लिए होती है
उसमें सिर्फ ताकते हो क्यों
रात सोने के लिए होती है
रोज रात जागते हो क्यों
जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है
ढूंढती हैं निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है Good Night
कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था
वो ही ख़ूबसूरती वो ही नूर
वो ही गरूर और आपकी तरह ही हमसे दूर
एक वक़्त था जब हम सोचते थे कि
हमारा भी वक़त आएगा और एक यह वक़्त है की
हम सोचते हैं कि वो भी क्या वक़्त था
शुभ रात्रि
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है
और जिंदगी की हर रात कोई ना कोई
तजुर्बा देकर जाती है शुभ रात्रि
एक अच्छा इंसान
अपनी मीठी बातों के लिए जाना जाता है
नहीं तो अच्छी बातें तो
दीवारों पर भी लिखी होती हैं
Good Night Sweet Dreams
हम अपनों से ख़फ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
लेकिन हम तुम्हें याद किया बिना सो नहीं सकते शुभ रात्रि
काश तुम चाँद और में सितारा होता
आसमान में एक आशयाना हमारा होता
लोग तुम्हें दूर से देखते
पास से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता
जिस चाँद केक हजारों हों चाहने वाले ऐ दोस्त
वो क्या समझेगा एक सितारे की कमी को
शुभ रात्रि
इस दुनिया में आपका
इंसान के रूप में पैदा होना ही
आपके लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है
शुभ रात्रि
वक़्त दोस्त और रिश्ते वो चीजें हैं
जो हर किसी को मुफ्त में मिल जाती हैं
लेकिन इनकी कीमत का पता तब चलता है
जब यह कहीं खो जाते हैं
Good Night Sweet Dreams
हो चुकी है रात अब सो भी जाइये
जो है दिल के करीब उनके ख़्वाबों में खो जाइये
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
खवाबों में सही उनसे मिल तो आईये
रजाई ओढ़ कर मेरा नाम बोलकर सोया करो
हम भी आएंगे आपके सपनों में इसलिए
थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो
I Miss You
आपको मिस करना रोज की बात हो गयी
आपको याद करना आदत की बात हो गयी
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गयी
मगर इतना समझ ऐ मेरे प्यारे अजीज कि
आपको भूलना, बस के बाहर की बात हो गयी
शुभ रात्रि
जीवन में अगर किसी का भला करोगे तो लाभ होगा
क्योंकि भले का उल्टा लाभ होता है
और जीवन में किसी पर दया करोगे तो
तो वो जिंदगी भर आपको याद करेगा क्योंकि
दया का उल्टा याद होता है
शुभ रात्रि
बादल चाँद को छुपा सकता है
आसमान को नहीं
हम सबको भुला सकते हैं
आपको नहीं
Good Night And Sweet Dreams
कल को मिलने की आस रहने दो
जिंदगी की बाकी प्यास रहने दो
अपनी खुशियां लपेट लो जाना
मुझको यूँही उदास रहने दो
शुभ रात्रि
जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाये
करके आँखें बंद अब सो जाओ
क्यापता जिसका है ख़याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
Good Night
जिंदगी लम्बी है
दोस्त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले
हाथ मिलाते रहो
शुभ रात्रि
वक़्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट पहुंचाएं
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से ही पत्थर बन जाता है
शुभ रात्रि
Good Night
किसी का यह सोच कर साथ मत छोड़ना कि
उसके पास कुछ नहीं उनके पास तुम्हें देने के लिए
बस यह सोच कर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए
जिस चाँद के हजारों हों चा
हने वाले दोस्त
वो क्या समझेगा एक
सितारे की कमी को
शुभ रात्री
उड़ने में बुराइ नहीं है
आप भी उड़ें
लेकिन उतना ही जहाँ से
जमीन साफ़ दिखाई दे
शुभ रात्रि
मेरी चाहत का
इस तरह मजाक ना बना
कि तेरी आँखें ही तरस जाएँ
मुझे देखने के लिए
Good Night & Sweet Dreams
सच्चा प्यार कभी
यकीन दिलाने का मौहताज नहीं होता
एक दिल धड़कता है तो दूसरा
अपने आप समझ जाता है
शुभ रात्रि
जिंदगी में ख़तम होने जैसा
कुछ नहीं होता
हमेशा एक नई शुरूआत
आपका इंतज़ार करती है
गुड नाईट
तुम्हारे दिल की चुभन
भी जरूर कम होगी
किसी के पांव से काँटा
निकाल कर देखो
शुभ रात्रि
वो कह गयी कि, लौट कर आउंगी
में इंतज़ार ना करता तो क्या करता
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से
में ऐतबार ना करता तो क्या करता
Good Night
निकल गया है चाँद
और निखर गए हैं सितारे
सो गए हैं पंछी
और सुन्दर हैं नज़ारे
सो जाओ अब आप भी
और देखो सपने नए निराले
Good Night
हमेशा हँसते रहिये
एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते
थक जायेगी
जीवन के हर मौड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यह अंदाज है जीने का
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो
शुभ रात्रि
मशहूर होना मगर
मगरूर ना होना
कामयाबी के नशे में कभी
चूर ना होना
मिल जाए सारी कायनात आपको
मगर इसके लिए कभी अपनों से
दूर ना होना
शुभ रात्रि
पता नहीं कौन सी रात आखरी हो
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखरी हो
याद करके इसलिए सोते हैं सबको
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखरी हो
Good Night And Sweet Dreams
जिंदगी एक रात है
जिसमें जा जाने कितने ख़्वाब हैं
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है
शुभ रात्रि
भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है
यूँ ही नहीं बांटी जाती
इसे खुद पर रखो तो ताक़त और
दूसरे पर रखने पर मजबूरी बन जाती है
शुभ रात्रि
रिश्ते वो नहीं, जिसमें रोज बात हो
रिश्ते वो भी नहीं, जिसमें रोज साथ हो
रिश्ते तो वो हैं, जिसमें कितनी भी दूरियां क्यों ना हों
लेकिन दिल में हमेशा उनकी याद हो
Good Night
GOOD NIGHT
नींद भी क्या गज़ब चीज है
अगर आये तो सबकुछ भुला देती है
और ना आने पर सब याद दिला देती है
Good Night
दूर रहते हैं मगर दिलसे दुआ करते हैं हम
प्यार का फर्ज घर बैठे अदा करते हैं हम
आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम
ख़ुशी हो या गम आपको याद करते हैं हम
सपने वो होते हैं
जो सोने नहीं देते
और अपने वो होते हैं
जो हमें रोने नहीं देते
शुभ रात्रि
I Miss You
आपको Miss करना रोज की बात हो गई
आपको याद करना आदत की बात हो गई
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई
मगर इतना समझ ऐ मेरे अजीज कि
आपको भूलना अपने बस से बाहर की बात हो गयी
शुभ रात्रि
गुड नाईट विशेस इन हिंदी
नेत्र सिर्फ दृष्टि प्रदान करता है
परन्तु, हम कहाँ, कब और क्या देखते हैं
यह हमारी मन की भावना पर निर्भर करता है
शुभ रात्रि
हर किसी के लिए दुआ किया करो
क्या पता किसी की किस्मत
तुम्हारी दुआ का इंतज़ार कर रही हो
शुभ रात्रि
आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी
जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने
तो शायद आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी
शुभ रात्रि
Good Night
तन्हाई की यह कुछ
ऐसी अजीब रात है
तुझसे जुडी हुई
हर याद मेरे साथ है
तड़प रहा है तनहा चाँद
बिना चांदनी के
इस अंधेरी रात में
आज कुछ और बात है
मंजिलें हमारे करीब से
गुजरती गयी जनाब
और हम औरों को
रात दिखाते रह गए
Good Night & Sweet Dreams
शुभ रात्रि
बुद्धिमान चुप रहते हैं
समझदार बोलते हैं
और मुर्ख बहंस करते हैं
हमें सुलाने की खातिर रात आती है
हम सो नहीं पाते और रात सो जाती है
हमने पूछा दिल से तो यह आवाज आयी
आज दोस्त को याद करले
रात तो रोज आती है
Good Night
शुभ रात्रि
जीवन में कभी आस ना छोड़ें
क्योंकि आप कभी यह
नहीं जान सकते
कि आने वाला कल
आपके लिए क्या लेकर आने वाला है
बहुत रात हो गयी
अब सो जाओ
और बंद करो तुम्हारा
Moblie और WhatsApp
Good Night And Sweet ड्रीम्स
शुभ रात्रि
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जाएंगे तुम्हारे बिना, यह ज़वाब उनका था
जिंदगी में हम आपसे नाराज नहीं हो सकते
ऐतबार है हम पे हम बेवफा नहीं हो सकते
क्यों ना आप हमें याद किये बिना ही सो जाओ
पर हम आपको Good Night कहे बिना
नहीं सो सकते
Good Night & Sweet Dreams
बस इतना चाहिए तुझसे ऐ जिंदगी
कि जमीन पर बैठूं तो
लोग उसे बढ़पन कहें
औक़ात नहीं
शुभ रात्रि
जो कल है उसे भूलकर तो देखो
जो आज है उसे जीकर तो देखो
आने वाला पल खुद संवर जाएगा
एक कोशिश कर के तो देख
शुभ रात्रि
अगर जनून होता तो शायद पा लेता तुमको
बड़ी आसानी से यह इश्क़ था
इसलिए बातें अनकहीं ही रह गयी
कुछ बातें उनकहीं सी
मेरे दिल में ही दबी रह गयी
शुभ रात्रि
भूल कर कोई भूल हुई तो
भूल समझकर भूल जाना
और भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी ना हमें भूल जाना
शुभ रात्रि
याद उन्हीं की आती है
जो आपको अपना समझते हैं
जैसे की हम
शुभ रात्रि
Good Night
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हों जो
याद करने पर मजबूर कर दें
जो कल था उसे भूलकर तो देखो
जो आज है उसे जीकर तो देखो
आने वाला पल खुद संवर जाएगा
एक कोशिश कर के तो देखो
शुभ रात्रि
चिरागों के अपने घर नहीं होते साहिब
जहाँ जलते हैं वहीँ रौशनी बिखेर देते हैं
शुभ रात्रि
किस्मत की एक आदत है
कि वो पलटती जरूर है
और जब पलटती है तब
पलटकर रख देती है
शुभ रात्रि
अच्छे ख़्वाबों के साथ सोना
नई उमीदों के साथ उठाना
शुभ रात्रि
आखिर क्यों रिश्तों की
गलियां इतनी तंग हैं
शुरुवात कौन करे
यही सोच कर बात बंद है
शुभ रात्रि
ईश्वर का समरण
सबसे अच्छी
औषधि है
शुभ रात्रि
जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाए
कर लो आँखें बंद और सो जाओ
क्या पता जिसका है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
Good Night
खुश रहने का
बस एक ही मंत्र है
उम्मीद बस खुद की रखी
किसी और इंसान की नहीं
शुभ रात्रि
धनवान वो नहीं
जिसकी तिजोरी नोटों से भरी हो
धनवान वो है
जिसकी तिजोरी रिश्तों से भरी हो
शुभ रात्रि
आप तो एक फूल की तरह हो
कोमल, खूबसूरत और प्यारे
इसलिए आपके लिए
Good Night
Good Night
दोस्ती एक रिश्ता है
जो निभाए वो
फरिश्ता है
पसंद तो कोई भी
किसी को भी कर सकता है
लेकिन बहुत मुश्किल होता है
किसी की पसंद बन जाना
शुभ रात्रि
जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाए
करके आँखें बंद अब सो जाओ
क्या पता जिसका है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
शुभ रात्रि
चेहरे तो बहुत मिल जाते हैं
मगर जिनके दिल खूबसूरत हों
वैसे लोग सिर्फ
किस्मत से ही मिलते हैं
Good Night
एक दिन हम एक दूसरे को
सिर्फ यह सोच कर खो देंगे
कि जब वो मुझे याद नहीं करते
तू में क्या करूँ
शुभ रात्रि
समुन्द्र बेबसी अपनी
कह नहीं सकता
हजारों मील तक फैला है
पर वह कह नहीं सकता
शुभ रात्रि
साथ छोड़ने वालों को सिर्फ बहाना चाहिए
जो बहाना चाहते हैं वो मौत की
दहलीज तक साथ नहीं छोड़ते
शुभ रात्रि
खुश रहने का बस एक ही मंत्र है
उम्मीद बस खुद से रखो
किसी एक इंसान से नहीं
शुभ रात्रि
कल को मिलने की आस रहने दो
जिंदगी की बाकी प्यास रहने दो
अपनी खुशियां समेट लो जाना
मुझको यूँ ही उदास रहने
सुभ रात्रि
यूँ खाली पलकें झुका देने से
नींद नहीं आती
सोते वही लोग है जिनके पास
किसी की यादें नहीं होती
Good Night
आज जिन्दा हैं कल गुजर जाएंगे
कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे
नाराज ना होना हमारी शरारतों से
ऐ दोस्त यह वो पल है
जो कल बहुत याद आएंगे
शुभ रात्रि
तेरे दिल के समंदर में
ना जाने , कितने खजाने हैं
तुम हमें नहीं पहचानते
पर हम तो तेरे दीवाने हैं
Good NightSweet Dream’s
चुप हूँ तो पत्थर ना समझ मुझे
दिल पे असर हुआ है
किसी अपने की बात का
Good Night
चाँद ने चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है
हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे
सो गए हैं पंछी शांत हैं सब नज़ारे
सो जाइये आप भी इस महकती रात में
देख रहें हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे
Good Night
एक पल से बनते हैं अहसास
अहसास से बनते हैं विशवास
विशवास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्तों से बनते हैं
कोई ख़ास
और वो हैं आप
शुभ रात्रि
वो दोस्त मेरी जिंदगी में
बहुत मायने रखते हैं
जो वक़्त आने पर मेरे सामने
आयने रखते हैं
Good night
पसंद तो कोई भी
किसी को भी कर लेता है
लेकिन बहुत मुश्किल होता है
किसी की पसंद बन जाना
Good Night
Good Night
छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो
जो आपके पास ना हो हुसी आवाज में खुश रहो
कोई रूठा हो आपसे तो उसके अंदाज में खुश रहो
जो लौट कर नहीं आने वाले उनकी याद में खुश रहो
क्योंकि कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो
शुभ रात्रि
बहुत सुन्दर होते हैं वो पल
जिसमें दोस्त साथ होते हैं
उससे भी खूबसूरत वो लम्हे जब
दूर रहकर भी वो हमें याद करते हैं
कभी सोचते हैं आपको गुलाब भेज दें
कभी चाहते हैं पूरा बाग़ भेज दें
जा रहे हो अगर आप सोने तो
दिल करता है कि
आपकी पलकों में
एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें
शुभ रात्रि
आप तो हो ही एक फूल की तरह
कोमल खूबसूरत और प्यारे
इसलिए ये आपके लिए
Good Night
Conclsuion
Let’s wrap it
हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल 99+ – 99 से भी ज्यादा शुभ रात्रि शुभकामनाएं हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका समय शुभ हो हम मिलेंगे आपसे एक नए आर्टिकल में जब तक आप ब्लॉग पर पब्लिश और भी आर्टिकल पढ़े..
और शायरी और कोट्स पढ़े..
- आज कल हवा को भी मेरी Style से जलन होने लगी है – Aaj Kal Hava Ko Bhee Meree Style Se Jalan Hone Lagee Hai !
- Cute सा है Face मेरा – Cute Sa Hai Face Mera !
- हमारा स्टेटस तो कॉपी कर लोगे साहब – Hamaara Status To Copy Kar Loge Saahab !
- मैं खुद भी अपने लिए Special हूँ पगले – Main Khud Bhee Apne Liye Special Hoon Pagle !
- मैंने धड़कन की तरह दिल में बसाया है तुम्हे – Mainne Dhadakan Kee Tarah Dil Mein Basaya Hai Tumhe !
- मेरा तो Swag ही ऐसा है – Mera To Swag Hee Aisa Hai
- ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर – Jyaada Smart Banane Kee Koshish Mat Kar !
- Best inspiring quotes for social medias like instagram, facebook, twitter, or youtube etc.
- sunny deol dialogue in hindi, sunny deol shayari, status, quotes हिंदी में
- 71+ aghori status in hindi – 71 से भी ज्यादा अघोरी स्टेटस हिंदी में सोशल मीडिया के लिए जैसेकि whatsapp..