Hi…Shayari People, कैसे है आप लोग उमीद करता हु आप सभी अछे होंगे यदि आप गूगल पर वक़्त के लिए शायरी – waqt shayari in hindi या इससे संबधित कोई अन्य क्वेरी like waqt shayari, waqt shayari in english, waqt status in hindi, waqt status, waqt sabka aata hai shayari, waqt shayari in hindi 2 line, guzra waqt shayari in hindi आदि यह सब खोज रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्युकी आज हम आपके लिए वक़्त पर शायरी आर्टिकल पब्लिश कर रहे है हमने आज के आर्टिकल में कुछ बेहतरीन चुन्निदा waqt शायरियों को शामिल किया है उमीद है आपको पसंद आएगी
वक़्त, समय व् टाइम भले ही हम समय को अलग अलग नाम से पुकारते है पर समय हमारे लिए बहुत ही अहम् व् कीमती होता है लेकिन हम फिर भी जाने या अनजाने वक़्त को फिजूल ही बर्बाद करते रहते है दुनिया में सिर्फ एक मात्र वक़्त ही है जिससे कोई प्रभावित न हुआ हो एक इंसान के जन्म से ही या यु कहो जन्म के पहले से वक़्त इंसान को प्रभावित करता है यह हम सब भली भाति समझ सकते है इसलिए हमको अपने जीवन में समय को कभी फिजूल में बर्बाद नहीं करना चाहिए और समय को सही तरीके से अपने जीवन में आधार बनाना चाहिए शायरियो में समय ने समय समय पर अपने महत्वता को बताया है जैसे जिंदगी जीने के लिए वक़्त कहता है के – फिर न आऊंगा तेरी आँखों को अब न रुलाऊंगा अगर जीना है तो इस पल को जीले शायद मैं कल तक न रुक पाउँगा इसी प्रकार
समय ने इंसान को बर्बाद करने को लेकर अपने आप को दो अल्फाजो में व्यक्त किया है -वक़्त कहता है – मैं वक़्त हु मुझे बर्बाद करने वालों को मैं भी एक दिन बर्बाद कर के छोडूंगा – चेतवानी ! है ये समय की उन सभी को जीवन में अपना समय बर्बाद करते है
तो चलिये अब समय पर शायरी आर्टिकल शुरू करते है और समय के लिए शायरी हिंदी में पढ़ते है
So let’s begin,
Waqt shayari in hindi (वक्त शायरी इन हिंदी) – वक़्त शायरी हिंदी में !
Contents
दुनिया समझती है बेकार जिसे
वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा।
मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं
हौसले बढ़ रहे हैं मेरे, समय भी बदल जायेगा।
waqt sabka aata hai shayari – मुश्किल वक्त शायरी
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता,
डरिए समय की मार से क्योकि
बुरा समय किसी को बताकर नही आता।
waqt shayari ghalib
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं,
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना,
लेकिन समय सबको मजबूर कर देता हैं।
वक्त बदलेगा शायरी
समय से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल समय ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे।
ये वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।
वक्त पर शायरी
एक तूफ़ान आया और सब कुछ उड़ा कर चला गया
गुजरा हुआ समय बहुत कुछ सिखा कर चला गया,
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं,
जिन्हें चुप कराया वही हमे रुला कर चला गया..।।।
कहते हैं उम्र-ए-रफ्ता कभी लौटती नहीं,
जा मैकदे से मेरी जवानी उठा के ला।
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए।
वक़्त शायरी – Shayari on Waqt in Hindi
ये मोहब्बत का फ़साना भी बदल जायेगा,
वक़्त के साथ जमाना भी बदल जायेगा।
न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है,
जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है,
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।
वक़्त पर हिंदी शायरी – Famous Sher on Waqt
अभी तो थोडा वक्त हैं,
उनको आजमाने दो,
रो-रोकर पुकारेंगे हमें,
हमारा वक्त तो आने दो।
कभी हाथों में उसका हाथ था,
जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था।
आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं,
वो भी वक्त की बात थी ये भी वक्त की बात है।
waqt shayari on life, zindagi
फिर न आऊंगा
तेरी आँखों को अब न रुलाऊंगा
अगर जीना है तो इस पल को जीले
शायद मैं कल तक न रुक पाउँगा
कुछ इस तरह से सौदा किया
मुझसे मेरे वक़्त ने,
तजुर्बे देकर वो मुझ से
मेरी नादानियां ले गया।
वक्त की यारी तो
हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब
वक़्त बदले और यार न बदले।
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में,
रिस्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में।
वक़्त अजीब चीज़ है वक़्त के साथ ढल गए,
तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए।
ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं,
वक्त उनका तो गुजर जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं।
ऐ बुरे वक्त, जरा अदब से पेश आ,
वक्त नही लगता वक्त बदलने में।
लम्हा, इंतजार वक़्त शायरी हिंदी में – Lamha, waiting time shayari in hindi
इंतजार नहीं करता ये समय किसी का
और किसी के लिए रुकता भी नहीं
बस चला जाता हैं
इसे फ़िक्र किसी की नहीं..।।।।।
शायद यह वक़्त हम से कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया,
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी।
waqt shayari in hindi 2 line
#वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी।
कुछ पल का बुरा समय जिंदगी भर याद रह जाता हैं
चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये बुरा पल हमेशा याद रहता हैं।
Waqt Shayari 2 Line
समय सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं
जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं।
Two Line Samay Status in Hindi Lyrics
समय बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।
हर समय किसी की याद शायरी
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना
जो हँसते हुए हर समय याद आता हैं..।।
Line Sad Waqt Shayari on Love
जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी,
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी,
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा,
हाँ मगर जिन्दगी में हर समय एक तेरी कमी रह जायेगी।
Positive Attitude Shayari on Time
हार जाते हैं वो जो समय के आगे
घुटने टेक दिया करते हैं।
जीत उन्हीं की होती है जो बहानों के
लिबासों को उतार फेंक दिया करते हैं।
Guzra Samay Shayari in Two Line
दिल को उदास करने जब तन्हाई आती है
समय गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती हैं।
Samay Sms in Hindi Wordings
आगे वही बढ़ पायेगा
जो जिंदगी को अपने हिसाब से चलाएगा,
कौन रहेगा मैदान में कौन बाजी हारेगा
किस्मे है कितना दम अब ये समय बताएगा।
Zindagi or Samay Ki Raftar Shayari
सो रही है दुनिया,
बस एक सपनों का तलबगार जाग रहा है।
दिन भी छोटे और रातें भी छोटी लगती हैं
समय जैसे जिंदगी से भी तेज भाग रहा है।
बुरा वक़्त स्टेटस for Broken Heart Lover
ना तूफ़ान ने दस्तक दी, और ना पत्थर ने चोट दी,
वक्त तकदीर से मिला और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी।
Sad Hindi Love Shayari on Time
तुझे चाहने वाले कम ना होंगे,
समय के साथ शायद हम ना होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे।
समय की रफ़्तार शायरी
समय की रफ़्तार रुक गयी होती,
शरम से आँखें झुक गयी होती,
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का,
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती।
Samay Par Shayari in Hindi Language
बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे
समय जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना।
कल मिला वक़्त तो ज़ुल्फ़ें तेरी सुलझा लूंगा
आज उलझा हूँ ज़रा वक़्त के सुलझाने में..।।
समय की बेहतरीन शायरी
समय की आंच में पत्थर भी पिघल जाते है,
ख़ुशी के लम्हे गम में बदल जाते है,
कौन करता है याद किसी को यारा,
समय के साथ खयालात भी बदल जाते है।
समय बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं।
Conclusion
Let’s wrap it,
हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल Waqt shayari in hindi – वक़्त शायरी हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे उन सब को भी समय के महत्व के बारे पता चले और वह अपने जीवन में वक़्त को सही से इस्तमाल कर अपने जीवन में आगे बढे
और हाँ कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट करके वक़्त के बारे में अपनी राय बताना न भूले हम चाहेगे आप एक अच्छा सा कमेंट करके समय के बारे में अपना एक दृष्टिकोण जरुर बताये जिसको पढकर अन्य लोगों का भी मागदर्शन हो सके
इसी के साथ आज का आर्टिकल यही समाप्त होता है इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने और अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका समय शुभ हो …!!
और शायरी पढ़े 😉
- Khatarnak Attitude status in hindi – खतरनाक ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में !
- 99+ साईं बाबा स्टेटस, कोट्स, शायरी हिंदी में – Sai baba status in hindi
- Ias motivational shayari in hindi – आईएएस प्रेरक शायरी हिंदी में !
- Radha krishna status in hindi – राधा कृष्ण की स्टेटस हिंदी में !
- Jaat attitude status in hindi – जाट एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में !
- Good Morning Status For Whatsapp, Facebook, Instagram Many More Social Media
- आपकी यादों को दिल से हम भूला नहीं सकते
- सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है !
- सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है
- समंदर बेबसी अपनी किसी से कह नहीं सकता – Samandar Bebasee Apanee Kisee Se Kah Nahin Sakata !