दोस्तों आप सभी को मेरा नमस्कार. अगर आप गूगल पर Sai baba status in hindi या इससे समन्धित कुछ और जैसेकि साईं बाबा व्हाट्सएप स्टेटस, साईं बाबा whatsapp स्टेटस, साईं बाबा स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प, साई बाबा sms, sai baba quotes hindi,साईं बाबा व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड, साईं बाबा स्टेटस डाउनलोड, sai baba status, sai baba status video, साई बाबा status, sai baba status video hindi, sai baba quotes, sai baba quotes with images, sai baba quotes in english, sai baba quotes on faith, sai baba shayari, sai baba shayari image, साई status 2021, आदि खोज रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए इसके आलावा यदि आप साईं बाबा के भक्त है तो भी यह आर्टिकल आपके लिए क्युकी आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में संत साईं बाबा के लिए बहुत ही बढ़िया स्टेटस, शायरी और कोट्स लाये है उमीद करता हूँ आपको पसंद आयेगे तो चलिए शुरू करते है आपको आज का आर्टिकल साईं बाबा स्टेटस, शायरी और कोट्स हिंदी में,
साईं बाबा एक बहुत साधरण जीवन जीने वाले संत, फकीर और धार्मिक गुरु थे उन्होंने ने अपने जीवन में हमेशा दुसरो की भलाई के न न प्रकार के कार्य किये उन्होंने ने लोगों के लिए इतने भलाई के काम किये कि उनके भक्तों ने उन्हें भगवन का दर्जा दे दिया साईं बाबा ने हमेशा गरीबों की मदद की है और समाज को एक नई दिशा दिखाई है साईं बाबा ने अपने पुरे जीवनकाल में सिर्फ गरीबों के भलाई के लिए काम किया है
अगर हम साईं बाबा के जन्म और स्थान की बात करें तो उनके जन्म के बारे में कोई सटीक जानकारी तो नहीं है लेकिन कहते है उनका जन्म महाराष्ट के एक पाथरी गावं में 28 दिसंबर 1835 सन में हुआ था लेकिन उनके जन्म को लेकर कुछ ठोस प्रमाण नहीं हैं शिर्डी में आज भी लाखों की तादाद में साईं बाबा के भक्त है जोकि साईं बाबा बहुत सीदत से मानते है
साईं बाबा किस धर्मं को मामने वाले थे अगर हम साईं बाबा के धर्म की बात करें तो वह बहुत ही अलग थे साईं बाबा हमेशा कहते थे “सबका मालिक एक” वह सभी धर्मो को मानने वाले संत थे हाँ ये तो है लोगों ने अपनी अलग अलग धारना बनी हुई थी कोई उनको हिन्दू कहता तो कोई मुस्लिम पर वह सभी धर्मो को मानते थे और हमेशा यही कहते थे “सबका मालिक एक”
साईं बाबा हम सभी के लिए प्रेणा का स्रोत है यहाँ तक की हमें साईं बाबा के नाम से भी सिख मिलती है जैसेकि साईं का अर्थ कुछ इस प्रकार है – साईं का अर्थ है ‘सा’ का मतलब – साहस और ‘ईं’ का मतलब – इच्छाशक्ति
चलिए अब साईं बाबा स्टेटस, कोट्स, शायरी कलेक्शन पर चलते है
So let’s begin,
बोलो सुबह शाम साईं का नाम,
बन जायेंगे बंदे सारे बिगड़े काम..!!
जीवन जहर हैं बिना आपके साईं,
आपका नाम ही है मेरी कमाई..!!
जिस हृदय में साईं बाबा बस जाएंगे,
उस हृदय से सारे दुःख-दर्द मिट जाएंगे
साईं के भक्त कभी उदास नहीं होते हैं,
क्योंकि साईं हमेशा भक्तों के पास होते हैं.
माफ़ करना वो साईं राम,
तुझसे पहले लूँगा मम्मी-डैडी का नाम.
किस्मत में जो न लिखा हो, वो भी मिल जाता हैं
साईं के आशीर्वाद से इस दुनिया में सब कुछ मिल जाता हैं.
साईं से मुझे बड़ा ही प्यार हैं,
इसलिए मेरे जीवन में बहार ही बहार हैं.
सबके हाथों में अमीरी-गरीबी की लकीर हैं,
साईं के द्वार आने वाला सबसे बड़ा अमीर हैं.
आज मैं जो भी हूँ, ये साईं तेरा ही करम है,
मैंने बहुत कमाया यह तो सिर्फ मेरा भरम हैं.
जिस पे भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा,
वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा..!!
साईं पर शायरी
Contents
हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे साईं की कृपा है जिसके साथ में.
साई तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ,
मेरे करम सफल हो जाएँ… मेरा जीवन संवर जाएँ..!!
साई आपके दया से ही है जीवन सफ़ल,
बस साथ देना इस जिंदगी में हर पल.
साई कहते हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे, ये तो बस तक़दीर हैं..!!
कौन कहता है, साईं बुलाने पर नहीं आते,
जरा दिल में देखिये, वो वहां से कहीं नहीं जाते..!!
साईं की रहमत जब मुझ पर बरसती हैं,
मेरी आँखे साईं बाबा के दीदार को तरसती हैं.
तुम हो मेरे राम, तुम हो मेरे श्याम,
तुम्हीं बसे हो हृदय में मेरे साईं भगवान..!!
गर ना करता साईं की भक्ति,
तो कैसे समझता हृदय में छिपी शक्ति..!!
साईं आपके प्यार और आशीर्वाद से ही,
जीवन के हर संघर्ष के बाद हर्ष मिलता हैं.
ना हिन्दू आता है, ना मुसलमान आता हैं,
मेरे साईं के दर पर सिर्फ इंसान आता हैं.
साईं का नाम बोलो सुबह-शाम,
बन जायेंगे तेरे सारे बिगड़े काम..!!
Sai Baba Shayari Wallpaper
सबका मालिक एक हैं सिर्फ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष हैं.
साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम..!!
Sai Baba Status in Hindi
जब हमारी जिंदगी में साईं मिले,
खुशियों के लाखों फूल खिलें..!!
आशा हैं साईं के भजनों में रम जाएँ,
साईं तेरी भक्ति में ऐसे लीन हों, की जानवर से इंसान हो जाएँ..!!
साईं तेरे रूप हज़ार, दे दो दर्शन बारम्बार ..!!
Sai Baba Quotes in Hindi
जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैं
साईं तू हैं, तभी तो जीने का जुनून हैं..!!
करता हूँ फ़रियाद “साईं” बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली भर देना..!!
साई बाबा कोट्स और अनमोल विचार | Sainath Status in Hindi
सबसे प्यारा हैं साई तेरा ये मुखड़ा, दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना, सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना..!!
कौन कहता हैं तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता हैं,
जो तेरे दर तक पहुंच जाएँ, वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं..!!
शिरडी वाले साईं बाबा, तेरे दर पर आना चाहता हैं सवाली,
लब पे दुवायें भी हैं, आखों में आँसू भी हैं, बुला लो बाबा इस सावाली को शिरडी..!!
जो कोई सुनता साईं बाबा के वचन, जीवन को करते प्रभु पर समर्पण,
जो भी करता अपने साईं से सच्चा प्यार, रहती सदा जीवन में सुख की बहार..!!
जो कुछ मिला हैं तुझे तेरा करम हैं, तुने बहुत कमाया ये तेरा भरम हैं,
ये तो विधाता की खींची लकीर हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं..!!
तेरी किस्मत का लिखा तुझसे कोई ले नहीं सकता,
अगर उसकी रेहमत हो तो, तुझे वो भी मिल जायेगा, जो तेरा हो नहीं सकता..!!
जो करता विश्वास तुम पर बाबा, आता शरण में जब कोई आपकी बाबा,
वो मिल जाये आपमें ही साईं गुरुवर, फिर आत्मा और शरीर का क्या हैं डर..!!
तुम बिन जीवन जहर हैं साईं, तेरा नाम ही हैं बाबा मेरी कमाई,
बाबा साईं बोलो अल्लाह साईं बोलो, साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो..!!
साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु, मात-पिता चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमन
आप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा, तुम दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा..!!
शिरडी वाले साई बाबा स्टेटस हिंदी में
दीवाने तेरे लाखों बाबा, पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में,
कांटे मिले मुझे भले ही लाखों, पर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में..!!
छू जाते हो मुझे कितनी ही बार, ख्वाब बनकर मेरे साईं राम,
ये दुनिया ना जाने फिर फिर क्यों कहती हैं, के तुम मेरे करीब नहीं, मेरे साईं राम..!!
Sai Baba Status for Whatsapp | Sai Baba Status for Whatsapp in Hindi Lyrics
मेरे साईं मुझ पर रहम करना, बच्चों का अपने आप भरण करना,
हर जगह पर बसते हो बाबा तुम, निराकार और सर्वत्र बसते हो बाबा तुम..!!
जिन आँखों में साईं बस जायेंगे उन आँखों में अश्क कहाँ से आयेंगे,
साईं नहीं होने देते अपने बच्चों को उदास आ जाते हैं झट से अपने बच्चों के वो पास..!!
जिसे कोई नहीं जानता उसे रब जानता हैं, राज़ को राज़ ना रहने दो वो सब जानता हैं,
अगर मांगना हैं तो उस साईं से मांगो, जो जुबां पे आने से पहले दिल की दुआ जानता हैं..!!
ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं, ना आँसू बहाने को जी चाहता हैं,
लिँखू तो क्या लिखू सांई तेरी याद में, बस तेरे पास आने को जी चाहता हैं..!!
साईं जी से मिलने का सत्संग ही बहाना हैं, शिरडी वाले को बुलाने का सत्संग ही बहाना हैं
दुनियाँ वाले क्या जाने, की मेरा मेरे साई से ये रिश्ता कितना पुराना हैं..!!
जो कल था उसे भूलकर तो देखो, जो आज हैं उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद ही सवर जाएगा, एक बार ओम साईं राम बोल कर तो देखो..!!
किसी ने पूछा कि “उम्र” और “जिन्दगी” में क्या फर्क हैं ? बहुत सुन्दर जवाब,
जो बाबाजी के बिना बीती वो “उम्र” और जो बाबाजी के साथ बीती वो “जिन्दगी”..!!
मेरे “साँई” का दरबार सबसे न्यारा हैं, उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा हैं,
सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा हैं, पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना, सब कुछ तुम सब पर वारा हैं..!!
आखें सुनी मन रोता हैं, बाबा हमारा क्यों सोता हैं, खोल के आखें देख ले बाबा तेरे बिना यहाँ क्या होता हैं
लौट के आजा साईं हमारे, अपनी आखें खोलो, साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो..!!
बाबा जी मेरा भी खाता खोल दो शिरडी दरबार में, बाबा जी आता जाता रहूँ मैं शिरडी की पवित्र भूमी पर
बाबा जी जो भी सेवा हो मेरी लगा देना, बस अपने चरणों का दास बना कर शिरीडी में रख लेना..!!
दुःख हो या फिर सुख हो, सांई जी को हमेशा याद करो, सहारा हैं साईं जी हम सबका, बाबा से ही फरियाद किया करो,
चिन्ता चिता समान हैं, चिंता में ना अपना समय बरबाद करो, कैसे भी हो हालात सांई जी पर ही विश्वास करो..!!
कोई जमाने के लिए पागल होता हैं,
कोई कमाने के लिए पागल होता हैं,
पर सच्चा पागल तो वही है इस दुनिया में
जो साईं को पाने के लिए पागल होता हैं.
साईं बाबा स्टेटस इन हिंदी २ लाइन
नसीब में जो नहीं लिखा वो भी मिल जाता है,
मेरे साईं की रहमत से पत्थर भी खुदा बन जाता हैं.
Sai Baba Shayari Hindi
करता हूँ फ़रियाद “साईं”
बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा,
खुशियों से उसकी झोली भर देना…
– ॐ श्री साईं राम –
पारस छुए जो लोह खण्ड
कनक रूप सुहाये,
मेरे “साईं” छुए जो पत्थर भी
तो वो पारस हो कहलाये..!!
Sai Baba Status in Hindi
साई साथ हमेशा रहना मेरे
जब तक है ये साँस,
माफ़ करना हर गलती को
आपसे करता हूँ ये आस.
साईं बाबा मेरे जिंदगी के
हर उलझनों को आप ही सुलझाना,
मुश्किल चाहे जितनी बड़ी हो
हमेशा आप राह दिखाना..!!
Sai Baba Status in Hindi | Sai Baba Shayari | Sai Baba Qutoes in Hindi
जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख ऐ साईं भक्त तेरे भी दिन आएंगे..!!
इरादें रोज बनते हैं और बनके टूट जाते हैं,
शिरडी वहीं आते है जिन्हें साईं बाबा बुलाते हैं.
उस की इजाज़त के बिना पत्ता भी नहीं हिलता,
और ये बात इंसान समझ कर भी नहीं समझता..!!
तक़दीर के मारों को बिखरने नहीं देते,
जिसको बनाते है बाबा बिगड़ने नहीं देते..!!
हर मुश्किल आसान हो जाता हैं,
जब जुबान पर साईं का नाम आ जाता हैं.
Sai Shayari
आदि न, अंत तुम्हारा
तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा..!!..!!
– ॐ साईंनाथ
साईं मेरी हर साँस में,
साईं मेरी हर एहसास में,
साईं मेरी हर विश्वास में,
साईं के चरणों में मिले जगह
मैं हूँ इसी आस में.
दर पर आया हूँ साई देवा,
खाली हाथ ना लौटाना,
देकर आशीष अपना मुझको,
मेरा जीवन सफ़ल बनाना..!!
ईश्वर भक्ति शायरी और स्टेटस Dharmik Shayari | धार्मिक शायरी Prayer in Hindi to God | ईश्वर की प्रार्थना, Sai Status
Sai Baba Shayari | Sai Baba Status in Hindi | Sai Baba Quotes in Hindi
तू ही मेरा रब है,
साईं..!!
तू ही मेरा सब है.
कर ले बन्दे साईं की भक्ति,
समझ जाएगा खुद के अंदर की शक्ति..!!
साईं के चरणों में जिनकों मिल जाती हैं शरण,
कट जाते हैं पाप और सफल हो जाती है जनम.
साईं के दर पर ना कोई अमीर ना कोई गरीब होता हैं,
साईं के दरबार में आने वाला हर कोई बड़ा खुशनसीब होता हैं.
सबसे प्यारा है साईं तेरा ये मुखड़ा,
दर्शन से मिटता है हृदय का हर दुखड़ा..!!
साईं बाबा स्टेटस इन हिंदी २ लाइन
साईं के दर पर जो जाएँ
उसका बड़ा भाग्य है,
साईं के भजन को सुनने का
कहाँ मिलता सबको सौभाग्य हैं.
दीवाने तेरे लाखों बाबा,
पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में,
कांटे मिले मुझे भले ही लाखों,
पर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में..!!
साईं बाबा व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी
छू जाते हो मुझे कितनी ही बार,
ख्वाब बनकर मेरे साईं राम,
ये दुनिया ना जाने फिर फिर क्यों कहती हैं,
कि तुम मेरे करीब नहीं, मेरे साईं राम..!!
Conclusion
Let’s wrap it,
हम उमीद करते है आपको आज का आर्टिकल Sai baba status in hindi – साईं बाबा स्टेटस हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी सगें समंधी और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें जिससे वह भी इस आर्टिकल का आनंद उठा सके और साईं बाबा पर स्टेटस पढ़ सके इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने और अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद आपका समय शुभ हो..!!
और शायरी और स्टेटस पढ़े 😉
- Khatarnak Attitude status in hindi – खतरनाक ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में !
- 99+ साईं बाबा स्टेटस, कोट्स, शायरी हिंदी में – Sai baba status in hindi
- Ias motivational shayari in hindi – आईएएस प्रेरक शायरी हिंदी में !
- Radha krishna status in hindi – राधा कृष्ण की स्टेटस हिंदी में !
- Jaat attitude status in hindi – जाट एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में !
- Good Morning Status For Whatsapp, Facebook, Instagram Many More Social Media
- आपकी यादों को दिल से हम भूला नहीं सकते
- सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है !
- सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है
- समंदर बेबसी अपनी किसी से कह नहीं सकता – Samandar Bebasee Apanee Kisee Se Kah Nahin Sakata !