Hi…Shayari Peoples, आज एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे शायरी ब्लॉग Dynamicshayari में, कैसे है आप लोग आशा करता हु अछे ही होंगे यदि आप गूगल पर बारिश के लिए लिए ढूंढ रहे है जैसेकि बारिश शायरी, barish shayari, बारिश कब होगी शायरी, barish shayari in hindi, barish quotes in hindi, barish status in hindi, barish status in hindi 2 line, barish shayari in hindi 2 line, barish shayari in hindi 140 आदि यह सब गूगल पर खोज रहे है तो हम आपको जानकारी देने चाहेगे की आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है क्युकी आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में बारिश पर बेहतरीन शायरियां शेयर करेगे आशा करते है आपको पसंद आएगी तो चलिए अब ज्यादा विलंभ न करते हुए आगे बढ़ते है और शुरू करते है आज का आर्टिकल – barish shayari in hindi – 39 से भी ज्यादा बारिश शायरी हिंदी में !
barish shayari in hindi – 39 से भी ज्यादा बारिश शायरी हिंदी में !
Contents
So let’s begin,
barish shayari in hindi
न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी,
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी,
मैंने छुकर देखा बूंदों को तो, हर बूंद में
आपकी तस्वीर नज़र आ गयी ।
Shayari on barish
कुछ नशा तेरी बात का है
कुछ नशा धीमी बरसात का है
हमे तुम यूँही पागल मत समझो
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है
barish shayari in hindi 140
ये ही एक फर्क है तेरे और मेरे
शहर की बारिश में, तेरे यहाँ ‘जाम’
लगता है, मेरे यहाँ ‘जाम’ लगते हैं।
barish shayari in hindi image
barish shayari sad
आशिक तो आँखों की बात समझ लेते हैं,
सपनो में मिल जाये तो मुलाकात समझ लेते हैं,
रोता तो आसमान भी है अपने बिछड़े प्यार के लिए,
पर लोग उसे बरसात समझ लेते हैं।
barish shayari for gf
बारिश के पानी को अपने हाथों में समेट लो,
जितना आप समेट पाये उतना आप हमें चाहते है,
और जितना न समेट पाए उतना हम आप को चाहते है…
barish shayari 2 line
क्या तमाशा लगा रखा है,
तूने ए-बारिश बरसना ही है , तो जम के बरस.
वैसे भी इतनी रिमझिम तो मेरी आँखो से रोज हुआ करती है.
barish shayari image hd,
barish shayari love
मोहब्बत तो वो बारिश है जिससे
छूने की चाहत मैं ! हथेलियां तो गीली
हो जाती है पर हाथ खाली ही रह जाते है !!
barish shayari Hindi
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का।
romantic barish shayari for girlfriend
बनके सावन कहीं वो बरसते रहे इक घटा
के लिए हम तरसते रहेआस्तीनों के साये
में पाला जिन्हें,साँप बनकर वही रोज डसते रहे!
barish shayari image hindi
pehli barish shayari
इस बरसात में हम भीग जायेंगे,
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे,
अगर दिल करे मिलने को तो याद
करना बरसात बनकर बरस जायेंगे..
funny barish shayari
अगर भीगने का इतना ही शौक है,
बारिश मे तो देखो ना मेरी आँखों मे,
बारिश तो हर एक के लिए होती है,
लेकिन ये आँखें सिर्फ तुम्हारे लिए बरसती है ।
romantic Barish Shayari
आज बादल काले घने हैं
आज चाँद पे लाखों पहरे हैं
कुछ टुकड़े तुम्हारी यादों के
बड़ी देर से दिल में ठहरे हैं
barish shayari images dp
barish ki shayari
कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है!!
barish love shayari
मेरे ख्यालों में वही सपनो में वही,
लेकिन उनकी यादों में हम थे ही नहीं,
हम जागते रहे दुनियां सोती रही,
एक बारिश ही थी जो हमारे साथ रोती रही।
barish shayari 2021
सावन का मौसम जब भी धरती से
मिलने आता है तब तब अपनी तड़प
का दास्ताँ बरस कर सुनाता है
क्यों होती है अक्सर जुदाई उनसे
जिसको दिल चाहे क्यों।
pehli barish shayari images
barish shayari 2021 in hindi
उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं
भीगने वालों को कल क्या क्या परेशानी हुई।
romantic barish shayari in hindi
कितना अधूरा लगता है तब,
जब बादल हो पर बारिश ना हो,
जब जिंदगी हो पर प्यार ना हो,
जब आँखे हो पर ख्वाब ना हो,
और जब कोई अपना हो पर साथ ना हो.
pehli barish shayari in hindi
कभी जी भर के बरसना,
कभी बूँद-बूँद के लिए तड़पना,
अये बारिश तेरी आदतें भी मेरे यार जैसी हैं।
barish shayari whatsapp status
be mausam barish shayari in hindi
हैरत से ताकता है सहरा बारिश के नज़राने को,
कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को।
barish shayari in hindi 2 line
दुआ बारिश की करते हो मगर छतरी नहीं
रखते, भरोसा है, नहीं तुमको खुदा पर क्या जरा सा भी ।
sad barish shayari in hindi
बादलों को आता देख के मुस्कुरा लिया होगा,
कुछ न कुछ मस्ती में गुनगुना लिया होगा,
ऊपर वाले का शुक्र अदा किया बारिश के
होने से, के इस बहाने तुमने नहा लिया होगा ।
barish shayari with pics
barish shayari in hindi two line
रिमझिम तो है मगर सावन गायब है,
बच्चे तो हैं मगर बचपन गायब है.
क्या हो गयी है तासीर ज़माने की यारो
अपने तो हैं मगर अपनापन गायब है
barish shayari in hindi for girlfriend
बहुत दिनों से थी ये आसमान की साजिश,
आज पुरी हुई उनकी ख्वाहिश,
भीग लो अपनों को याद कर के,
मुबारक हो आपको साल की ये पहली बारिश ।
barish shayari in hindi sad
मेरे दिल की जमीन बरसों से बंजर पडी है
मै तो आज भी बारिश का इन्तेजार कर रहा हूँ
barish shayari in hindi font
ज़रा ठहरो , बारिश थम जाए तो फिर चले जाना
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता !!
जब जब आता है यह बरसात का मौसम
तेरी याद होती है साथ हरदम
इस मौसम में नहीं करेंगे याद तुझे यह सोचा है हमने
पर फिर सोचा की बारिश को कैसे रोक पाएंगे हम.
Best barish shayari
मेरे घर की मुफलिसी को देख कर
बदनसीबी सर पटकती रह गई
और एक दिन की मुख़्तसर बारिश के बाद
छत कई दिन तक टपकती रही रह गई.
barish shayari images
बारिश शायरी गुलजार
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है।
rain status for whatsapp
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी
याद आई कुछ अपना ज़माना याद आया
कुछ उनकी जवानी याद आई,
ye mausam ki barish
आज तो बहुत खुश हो गए आप? क्योकि ?
बारिश जो हो रही है….और बारिश मैं तो
सभी मेंडक खुश होते है.
barish shayari images 2021
Barish shayari Ghalib
बादलों से कह दो, जरा सोच समझ कर
बरसे, अगर मुझे उनकी याद आ गयी,
तो मुकाबला बराबरी का होगा ।
Barish shayari Rekhta
आज बादल काले घने हैं
आज चाँद पे लाखों पहरे हैं
कुछ टुकड़े तुम्हारी यादों के
बड़ी देर से दिल में ठहरे हैं
Conclusion
Let’s wrap it,
हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल barish shayari in hindi – 39 से भी ज्यादा बारिश शायरी हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना न भूले और ऐसे ही shayari, quotes और status पढने के लिए हमारे ब्लॉग dynamicshayari पर आते रहे इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने और अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद आपका समय शुभ हो और आप युही अपने लाइफ में 😉 हँसते-खेलते रहे यही हमारी परमपिता परमेश्वर से प्राथर्ना है..!!
और शायरी पढ़े
- Khatarnak Attitude status in hindi – खतरनाक ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में !
- 99+ साईं बाबा स्टेटस, कोट्स, शायरी हिंदी में – Sai baba status in hindi
- barish shayari in hindi – 39 से भी ज्यादा बारिश शायरी हिंदी में !
- Ias motivational shayari in hindi – आईएएस प्रेरक शायरी हिंदी में !
- Radha krishna status in hindi – राधा कृष्ण की स्टेटस हिंदी में !
- Jaat attitude status in hindi – जाट एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में !
- Good Morning Status For Whatsapp, Facebook, Instagram Many More Social Media
- आपकी यादों को दिल से हम भूला नहीं सकते
- सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है !
- सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है