आप सभी को इस नवरात्रि पर हमारी और से ढेर सारी हार्दिक शुभकामनायें हम आशा करते है आप अछे से होंगे और इस साल नवरात्रि के उत्सव को एन्जॉय भी कर रहे होंगे और जरुर एक दुसरे को नवरात्रि के लिए wish भी कर रहे होंगे आज हम आपके इसी wish को और रोमांचक बनाने वाले है क्युकी आज हम इस आर्टिकल में नवरात्रि पर कुछ wishes शेयर कर रहे है जिसे आप अपने सभी दोस्तो और भाई-बंधुओ में सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और उन्हें नवरात्रि पर ढेरो शुभकामनाये दे सकते है तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल Happy navratri wishes in hindi – नवरात्रि की शुभकामनाएं हिंदी में लेख..
So let’s begin,
Contents

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा
स्वधा नमोऽस्तुतेजय माता दी शुभ नवरात्रि
इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और
ख्याति प्रदान करें जय माता दी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें
कदमों से माँ आयें आपके द्वार जय माता दी
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते
जय माता दी शुभ नवरात्रि
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
कितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच है ये कि ” माँ ” तू है, तो हम है
शुभ नवरात्रि
माता रानी वरदान ना देना हमे !!
बस थोडा सा प्यार देना हमे !!
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!
शुभ नवरात्रि
माता का जब पर्व है आता;
ढेरों खुशियां साथ है लाता;
इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे;
जो कुछ आपका दिल है चाहता
नवरात्रि की शुभ कामनायें!
मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
शुभ नवरात्रि
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
शुभ नवरात्रि
सुबह सुबह लो मां का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!
शुभ नवरात्रि
जननी है वो तो वो ही काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!
शुभ नवरात्रि
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी
Mata Rani Shayari In Hindi
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं
रुक मैं अभी आती हूँ
जब जब याद किया तुझे ए माँ
तूने आँचल में अपने आसरा दिया
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया
इन नवरात्रों में
उपवास अन्न का ही नहीं
बल्कि बुरे विचारों का भी करें ….
सरल बनो स्मार्ट नहीं,
क्यूँकि हमें ईश्वर ने बनाया है
सैमसंग या ऐप्पल ने नहीं ॥
जयकारा शेरावाली दा
बोल साँचे दरबार की जय॥
आप सभी को नवरात्री की बहुत बहुत बधाई हो॥
माँ दुर्गा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे॥
“या देवी सर्वभूतेषु
दुर्गा रुपेण संस्थिताः
नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमो नमः
ॐ श्री दुर्गे नमः
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएँ
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं
माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं..
माँ तेरी आराधना में शांति हैं..
शुभ नवरात्रि
हे माँ ,
इन नवरात्रों मे मुझे कुछ ना देना,
बस पापा को अच्छी क्वालिटी की बहु ज़रूर देना !
~आपका आज्ञाकारी बेटा
नवरात्रि शुभ संदेश
दुर्गा माता का है आया त्योहार
खुश रहे सदा आपका परिवार
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर
फूले फले सदा आपका परिवार
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
नवरात्रों पर
माँ का व्रत रखने से पहले
अपनी माँ से पूछ लेना
“माँ क्या हाल है
कुछ चाहिए तो नही “
माँ व्रत रखने से ज्यादा
आशीष दे देंगी
शुभ नवरात्री
जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!
पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना
Jai Mata Di
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद
से आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो
Happy Navratre
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन
शुभ नवरात्री
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
Conclsuion
हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल Happy navratri wishes in hindi – नवरात्रि की शुभकामनाएं हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें इस आर्टिकल यहाँ तक पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद हम ईश्वर से यही प्राथर्ना करते है आप युही अपने पुरे जीवन में हसते खेलते रहे और खुश रहे इसी के साथ आज का आर्टिकल यही समाप्त होता है हम मिलेंगे आपसे एक नए आर्टिकल में जब तक लिए आप जहा भी रहे स्वस्थ रहे..!
और शायरी और कोट्स पढ़े.. 😉
- MyFreeCams Cam Site Review | LUSTFEL
- Many Fish Choices For Dating â Unbiased Evaluation
- Get started using the best cougar dating websites today
- Make connections and discover love: welcome to older gay chat
- LGBT Liberties in Romania: What Travellers Should Know About Before You Go ????????
- Just how to flirt from the gymnasium – best Flirting Tips
- Find real milf hookups now
- Dr. Seth Meyers: An Authorized Medical Psychologist Gives Worthwhile Relationship Expertise with An Amazing Flair
- Ready to locate your perfect bbw hook up site?
- Sugar Adult Dating Sites And Apps Assessment. The Insight Into Glucose Dating