Dynamic Shayari | success life status| best instagram whatsapp status| motivation status #shorts
पढाई करते वक्त | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation
Ms dhoni | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation

35+ Farewell Shayari In Hindi – 35 से भी ज्यादा विदाई शायरी हिंदी में

क्या आप शायरी के दीवाने है और आज आप अपने किसी फंक्शन के लिए Farewell shayari in hindi खोज रहे है अगर ऐसा है तो आपको अब परेशान होने की जरुरत नहीं है क्युकी आज हम आपके लिए लाये Best farewell shayari in hindi मतलब विदाई पर शायरी  हिन्दी में जिसे आप अपने सभी दोस्तों के साथ Farewell के मौके पर शेयर कर सकते है

Farewell shayari in hindi for seniors

 

आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन नहीं है कहीं
आपको हम विदा आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न नहीं है कहीं

farewell shayari

जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया
जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ
जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया

shayari on farewell

आप के साथ सब प्रश्न हल हो गये
आप थे तो हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो बहुत खार थे
आप के साथ राहों में गुल हो गये

shayari for farewell

आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगें
आप कर दें इशारा तो मर जायेंगें
आपकी हर खुशी हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको हम ना कर पायेंगें

farewell shayari in hindi for teachers

थे कदम के निशां बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है हम अगर रो पड़े

hindi shayari for teachers on farewell

श्रेय इनका बड़ा कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके

farewell shayari

इक शुरुआत सी ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने की रुत सी यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी आसमाँ हो गई

farewell shayari for seniors

बस रुँधे कंठ हैं यूँ विकल कर दिया
दिल हुआ तरबतर मन तरल कर दिया
आपकी ये जुदाई कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको सजल कर दिया

farewell shayari in hindi

ये रब ही जाने कि क्या क्या ख़्याल अब होगा
ये तय है मन में सभी के सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का हाल क्या होगा

farewell shayari

आप का साथ धूप में छांव है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है

shayari on farewell

आप थे तो सफल हो गये
आप थे तो हवा सारे गम हो गये
हम अकेले चले तो बहुत खार थे
आप के साथ राहों में गुल हो गये

shayari on farewell

बेफिक्र था मैं सर पर जो आपका हाथ था
बे हिसाब था मैं आपके हाथों में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज आपको
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा

shayari for farewell

विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगे
पर आशा है कि जहां भी जाओगे
खुशियां ही पाओगे

farewell shayari

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना

farewell shayari in hindi

फिक्र करूं या जिक्र करूं
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं

shayari for farewell

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है

farewell shayari in hindi

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया

shayari on farewell

बस रुँधे कंठ है यूँ विकल कर दिया
दिल हुआ तरबतर मन तरल कर दिया
आपकी ये जुदाई कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको सजल कर दिया

shayari on farewell

भोर गमगीन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है धूप घबराई है
आपको हम विदाई दे दे
मगर दिल सुबकने लगा आंख भर आई है

shayari for farewell

आज मिलेंगे कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे

farewell shayari in hindi

कोर पलकों की भीगी तुम्हारे लिए
हो सोहबत सभी की तुम्हारे लिए
आपकी शोहरते इत्र बनकर उड़े
हर खुशी को जमीं की तुम्हारे लिए

farewell shayari

काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते
कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा
रूह का दामं भी साथ छोड़ जाएगा
पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों
कल का क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा

shayari for farewell

विदाई का ये दिन है माहौल थोड़ा गमगिन
लेकिन दुआ है रब से आप यूं ही हंसते रहो
महकते रहो सबके दिल में बसते रहो

farewell shayari for seniors

आपका हर पल इंतजार करेंगे हम
आप कर दे इशारा तो जन्नत भी छोड़ आएंगे हम
आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको हम ना कर पायेंगें

farewell-shayari-in-hindi

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से
बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप

farewell shayari in hindi

था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम
गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप
जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है हम अगर रो पड़े

farewell shayari

मिट्टी से सोना बना दिया
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया

shayari on farewell

भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा
आज तो आसमान में बादल भी नहीं है
सुना है आज आपकी है विदाई
इसलिए सबकी आंखें भर आई

farewell shayari in hindi

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा
मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा

farewell shayari in hindi

ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते है
यूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते है
एक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है

shayari for farewell

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब

farewell shayari in hindi for teachers

विदाई की घड़ी है हर आंख नम पड़ी है
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है
तहे दिल से हमारी

farewell shayari

चलते है फिर मिलेंगे ये कह कर
आप तो विदा हो गए पर हम अकेले हो गए

shayari on farewell

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा

farewell shayari in hindi

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते है
मिलते तो है घड़ी भर के लिए
मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है

Let’s wrap it,

हम आशा करते है आपको Farewell Shayari In Hindi पर आज का आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें अगर आपको कोई सुझाव या feadback देना  हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है !

और शायरी पढ़े 😉 

Leave a Reply

raksha bandhan quotes in hindi kapil sharma dialogue 15 August Independence Day Status in Hindi maahir success life status kaagajee success life status Hava success life status Aag – Success Life Status mehnat-success-life-status koshish motivational whatsapp status trouble motivational whatsapp status
%d bloggers like this: