क्या आप शायरी के दीवाने है और आज आप अपने किसी फंक्शन के लिए Farewell shayari in hindi खोज रहे है अगर ऐसा है तो आपको अब परेशान होने की जरुरत नहीं है क्युकी आज हम आपके लिए लाये Best farewell shayari in hindi मतलब विदाई पर शायरी हिन्दी में जिसे आप अपने सभी दोस्तों के साथ Farewell के मौके पर शेयर कर सकते है
Farewell shayari in hindi for seniors
आप जैसा सरल मन नहीं है कहीं
आपको हम विदा आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न नहीं है कहीं

जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ
जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया
आप थे तो हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो बहुत खार थे
आप के साथ राहों में गुल हो गये
आप कर दें इशारा तो मर जायेंगें
आपकी हर खुशी हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको हम ना कर पायेंगें
थामते आये हैं हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है हम अगर रो पड़े

बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके
मिल के चलने की रुत सी यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी आसमाँ हो गई
दिल हुआ तरबतर मन तरल कर दिया
आपकी ये जुदाई कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको सजल कर दिया
ये तय है मन में सभी के सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का हाल क्या होगा
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है
आप थे तो हवा सारे गम हो गये
हम अकेले चले तो बहुत खार थे
आप के साथ राहों में गुल हो गये
बे हिसाब था मैं आपके हाथों में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज आपको
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा
पर आशा है कि जहां भी जाओगे
खुशियां ही पाओगे
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया
दिल हुआ तरबतर मन तरल कर दिया
आपकी ये जुदाई कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको सजल कर दिया
दिन भी बेचैन है धूप घबराई है
आपको हम विदाई दे दे
मगर दिल सुबकने लगा आंख भर आई है
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे
हो सोहबत सभी की तुम्हारे लिए
आपकी शोहरते इत्र बनकर उड़े
हर खुशी को जमीं की तुम्हारे लिए
कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा
रूह का दामं भी साथ छोड़ जाएगा
पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों
कल का क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा
लेकिन दुआ है रब से आप यूं ही हंसते रहो
महकते रहो सबके दिल में बसते रहो
आप कर दे इशारा तो जन्नत भी छोड़ आएंगे हम
आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको हम ना कर पायेंगें
बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप
गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप
जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है हम अगर रो पड़े
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया
आज तो आसमान में बादल भी नहीं है
सुना है आज आपकी है विदाई
इसलिए सबकी आंखें भर आई
मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा
यूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते है
एक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है
तहे दिल से हमारी
आप तो विदा हो गए पर हम अकेले हो गए
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते है
मिलते तो है घड़ी भर के लिए
मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है
Let’s wrap it,
हम आशा करते है आपको Farewell Shayari In Hindi पर आज का आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें अगर आपको कोई सुझाव या feadback देना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है !
और शायरी पढ़े 😉