हम आपके लिए आज Navratri Wishes In Hindi पर आर्टिक्ल लाये है ऊमीद है आपको पसंद आएगा हम सब बहुत ही बे सबरी से Navratri 2020 का बहुत इंतजार था वो दिन आज 17 October को आ गया है क्यूकी आज से नवरात्रि शुरू हो गए है 17 Oct से 25 Oct तक रहंगे जैसा की आप सब जानते ही होंगे इन 9 दिनो में दुर्गा माता की पुजा की जाती है और सभी नौ दिनो के लिए उपवाश रखते है
और आपको बाज़ार में बहुत ज्यादा रौनक देखने को मिलगी सभी जगह माता रानी के आने की खुशी होगी इन दिनो सभी माता रानी के लिए अपने पूरे सच्चे मन से वर्त करते है ताकि दुर्गा माता उनकी सभी Wishes पूरी करें और ऐसा होता भी है नवरात्रि के दिन में सभी रिश्तेदार ओर संगे समानधि ओर दोस्त आपस में नवरात्रि की शुभमनाए देते है और खुश रहने की मनोकामना करते है
इसलिए इस खुशी के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए है Navratri Wishes In Hindi जिसे आप अपने सभी दोस्तो और रिश्तेदारों में शेयर कर सकते है और उन्हे नवरातरो की शुभकमानये दे सकते है
आपको इस पोस्ट में निम्न प्रकार की दुर्गा माता से समानधित भिन्न भिन्न नवरात्रि स्टेटस पढ़ने को मिएंगे जिनकी क्षेणी इस प्रकार है – Navratri Wishes, Navratri Quotes, Navratri Wishes In Hindi, Navratri Wishes Quotes In Hindi, Navratri Wishes 2020 Images, Navratri Wishes 2020, Navratri 2020, Navratri Images, Navratri Status, Navratri Sms, Navratri Shayari, Maa Durga Shayari In Hindi, Navratri Sms In Hindi, Happy Navratri, Happy Navratri Wishes, Happy Navratri Images, Happy Navratri Photo, Happy Navratri Shayari
तो चलिए Navratri Wishes In Hindi आर्टिक्ल शुरू करते है,
Let’ Begin,

जगत की पालनहार है मां
जीवन की मुक्ति का धाम है मां
हमारी तुम्हारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां
दुर्गा पूजा की की आपको सपरिवार शुभकामनाएं
नवरात्रों के आगमन की तैयारी;
राम-सीता के मिलन की तैयारी;
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी;
हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
लक्ष्मी जी का हाँथ हो सरस्वती जी का साथ हो गणेश जी का निवास हो औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा
क्या पापी क्या घमंडी माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं मिलता है चैन तेरे दर पे मैया झोली भरके सभी जाते हैं
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी
शुभ नवरात्रि
जगत पालनहार है माँ मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ सबकी रक्षा की अवतार है माँ
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार हर्षित हुआ मन पुलकित हुआ संसार नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ… “जय माता दी”
1234 माता जी की जय जय कार इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे…जय माता दी…
माँ” की “आराधना” का ये “पर्व” हैमाँ की “9 रूपों की भक्ति” का ये पर्व है बिगड़े काम बनानेका ये पर्व है “भक्ति” का “दियादिलमें_जलाने” का पर्व है…नवरात्रि…शुभ नवरात्रि
हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली हैंसजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैंतन मन और जीवन हो जायेगा पावन माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने उसे बुला लेंगे
मैया है वो दिल की भोली
बातों में उसे लगा लेंगे
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ…
माँ का आशिर्वाद सदैव आपके साथ रहे
इस नवरात्री आपके लिए नौ उपहार
सुख शांति समृद्धि संस्कार सफलता संयम सरलता स्वस्थ्य संकल्प
हैप्पी नवरात्र 2020
देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं 2020
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
माता रानी तेरे चरणों में बीते यह जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
शरद नवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं
सच्चा है मां का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है मां की बड़ी निराली
दुर्गा पूजा के इस पवन पर्व पर
दिल से ये दुआ आपके लिए करते हैं
मां की कृपा से आपका जीवन
सदा प्रेम और प्रगति से सवारते रहे
आप सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
माता ना मैं पैसा चाहूं
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद
बस मुझको अपना प्यार देना मां
आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद
दुर्गा पूजा की बधाई
चारों और है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहां है मेरा
तू जो आए सामने हो जाये सवेरा
दुर्गा पूजा की बधाई
है चारों ओर माता के चर्चे हजार
आओ सब मिलकर चलें दरबार
कृपा मां की हम पर होने लगी
जंगमग ज्योति मां तेरी जगने लगी
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो और मां का आशीर्वाद हो
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
देवी के चरण आपके द्वार आएं
खुशियों की बारिश में सब नहाएं
दिक्कतें अब आपसे आंखें चुराएं
आपको नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं
जीवन में हर मनोकामना हो पूरी
जो सोच रखी हो वो इच्छा हो पूरी
शीश नवाकर करें मां जगदंबा से विनती
देश दुनिया में शांति की उम्मीद हो पूरी
नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं
नव दीप जले नव फूल खिले
जीवन को नित नई बहार मिले
नवरात्र के पावन अवसर पर
आपको माता रानी का प्यार मिले
चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभाकामनाएं
देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
जय माता दी
सुख शान्ति एवम समृध्दि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें