आज मैं आपके साथ इस आर्टिकल में गुरु पूर्णिमा पर शायरी शेयर करूँगा आशा करता हूँ आपको हमारा आज का आर्टिकल 49+ Guru Purnima Shayari in Hindi – गुरु पूर्णिमा पर शायरी हिंदी में आर्टिकल पसंद आएगा तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल 49+ Guru Purnima Shayari in Hindi – गुरु पूर्णिमा पर शायरी हिंदी में !
So let’s begin,
उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं.
मुसीबतों का अंधकार छाये
और कुछ भी दिखाई ना दे
तो गुरु की शरण में चले जाना
जब खुद की आवाज सुनाई ना दे।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं.
गुरु से ही सुरु है मेरी लिखावट लिखू
क्या उनके लिए मेरे गुरु ही है मेरी बनावट.
ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,
ज्ञान के बिना कोई सम्मान नहीं,
गुरू ही जीवन के आधार है
गुरू बिना कोई ज्ञान नहीं।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं.
पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।
गुरू की कृपा का मैं हरदम बखान करूंगा,
गुरू ही ईश्वर है इस सच को स्वीकार करूंगा।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं.
गुरु ज्ञान का मार्ग दर्शक
होता है गुरु शिष्य में अपनी
छवि ढूंढता है।
गुरू माँ-बाप होते है,गुरू प्रकृति होता है,
गुरू भगवान होते है, गुरु स्वयं का हृदय
होता है। गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं.
गुरु ने हमको अपने ज्ञान से सींचा हैं
हमने उनसे ही जीवन का सार सीखा हैं
समझा देंगे हमें वो दुनिया दारी उनकी
इसी बात पर किया सदा भरोसा हैं.
गुरू कृपा से ही जीवन में प्रकाश मिलता है,
जिंदगी में सफलता का आकाश मिलता है।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं.
गुरु जितना न महान है कोई कमिया हमारी
गिनाता है वो ही गिरकर उठना सिखाया
जिसने साहस उसकी बातो से तुम भी भरो.
भगवान ने दी ज़िंदगी, माता-पिता ने
दिया प्यार, लेकिन ज़िंदगी की राह
पर चलना सिखाने के लिए,अपने गुरु
का हूँ मैं शुक्रगुज़ार.
वक्त भी सिखाता है और गुरु भी
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है
कि गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है.
बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरु का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकर,
गुरु ही सफल जीवन का आधार.
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं.
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार
सर पर होता जब गुरू का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकार
गुरू ही है सफल जीवन का आधार.
गुरू के बिना ज्ञान कहां, ज्ञान के बिना
मान कहां, गुरू ने दी शिक्षा जहां,सुख
ही सुख हैं वहां. गुरु पुर्णिमा की
शुभकामनाएं.
जब वह कोई शिष्य अपनी जिंदगी में
कामियाब हो जाता है तब सबसे ज्यादा
खुश केवल उसका गुरु ही होता है।
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने
शिक्षा पाई है गलत राह पर भटके
जब हम तो गुरुवर ने राह दिखाई है
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं.
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ
शत-शत नमन उन शिक्षकों को
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ.
हमारी कमियों को जो बताता हैं वो गुरू हैं,
हमें इंसानियत जो सिखाता हैं वो गुरु हैं.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक
अच्छा इंसान बना दिया.
गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन
आत्मा नहीं, ध्यान, ज्ञान, धैर्य
और कर्म, सब गुरु की ही देन हैं.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.
एक अच्छा गुरु मिल पाना किसी के
लिए उतना ही कठिन हैं जितना की
गेहू में से घुन चुनना। गुरु पुर्णिमा की
शुभकामनाएं.
गुरु की महिम न्यारी है अज्ञानता को
दूर करके ज्ञान की जोत जलाई है
गुरु की महिमा न्यारी है गुरु पूर्णिमा
की हार्दिक शुभकामनाएं.
गुरू का आशीर्वाद से ही
शिष्य सफलता की कहानी गढ़ता है,
जिसे अब तक कोई नहीं जानता था
उसे अब पूरा विश्व पढ़ता है.
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं.
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन
हुआ जमाना। गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक
हमें बताते हैं जीवन संघर्षों से लड़ना,
शिक्षक हमें सिखाते हैं। गुरु पुर्णिमा
की शुभकामनाएं.
जो झुक जाता है उसके आगे, वो सबसे
ऊपर उठ जाता है,गुरु की छत्र छाया
में, सबका जीवन सुधर जाता है।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
जिंदगी में गुरु होता हे सबसे महान
जो देता हे सभी को ज्ञान आओ इस
गुरु पूर्णिमा पर करे गुरु को याद।
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ
मैं मोल लाख कीमती धन भला,गुरु हैं मेरा
अनमोल.गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों
में परनाम मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही
अर्पण मेरे प्राण,गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं.
जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,
उसके क़दमों में एक दिन ये सारा जहान
होता है गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
Conclusion
हम आशा करते है आज का आर्टिकल 49+ Guru Purnima Shayari in Hindi – गुरु पूर्णिमा पर शायरी हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर जरुर शेयर करें !
`
और शायरी और कोट्स पढ़े 😉
- Helping Sur le Web Daters Stay Sans Malware – Malwarebytes A Détection avancée de Risque & Suppression Logiciel informatique
- Discover the best chinese dating sites in the usa
- Sugar Momma Guide: Ideal Sugar Mamma Dating Sites
- MyFreeCams Cam Site Review | LUSTFEL
- Many Fish Choices For Dating â Unbiased Evaluation
- Get started using the best cougar dating websites today
- Make connections and discover love: welcome to older gay chat
- LGBT Liberties in Romania: What Travellers Should Know About Before You Go ????????
- Just how to flirt from the gymnasium – best Flirting Tips
- Find real milf hookups now