क्या आप जिंदगी पर दो लाइन शायरी खोज रहे है अगर ऐसा है तो हम आपको बताना चाहेंगे की हम आपके लिए लाये है Two Line Shayari On Zindagi जिसे आप अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल पर शेयर कर सकते है और उन्हें जिंदगी पर दो लाइन शायरी भेज कर ज़िन्दगी के मायने बता सकते है
ज़िन्दगी पर शायरी पढ़े – Zindagi Par Shayari 😉
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है

ज़िंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आया
ज़िन्दगी में हिसाब कुछ इस तरह से करो
सँवर गई तो जन्नत नहीं तो सिर्फ तमाशा है
जाने दो न दोस्तो कहाँ पहेली दफा है
क्यूँ देखें ज़िन्दगी को किसी की नज़र से
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से
महसूस हो रही है ख़ुद अपनी कमी मुझे
यूँ देखती है… जैसे मुझे जानती ही नहीं
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
मुझको मालूम तो हो कौन से पानी में हूँ मैं
ठुकरा न दें ज़माने को कहीं बेदिली से हम
तू नहीं मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा
कब ज़िंदगी गुज़ारी है अपने हिसाब में
नही सीखा फ़रेब बच्चा रह गया
अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया
अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही
वो बदल गए अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के
let’s wrap it,
हम उमीद करते है आपको Two Line Shayari On Zindagi यानी जिंदगी पर दो लाइन शायरी पसंद आई होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें अगर आपको आर्टिकल से रिलेटेड कोई Feadback हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है !
और शायरी पढ़े 😉