आया स्वतंत्रता दिवस महान,हर चहरे पर हैमुस्कान, खुली हवा है खुला आकाश,देश खड़ाहै सीना तान, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैहम कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगेभारतीय है हम हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.
दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरीशान हैं,सिर हमेशा ऊंचा रखना इसकाजब तक दिल में जान है स्वतंत्रता दिवसकी शुभकामनाये। जय हिंद.
सभी भारत वासियों को स्वतंत्रता दिवसकी हार्दिक शुभकामनायें मेरी दुआ है मेरेदेश पैर किसी की नज़र न लगे ऐसे हीफूलों की तरह महेकता रहे।
देशभक्तों से ही देश की शान है, हम उस देश के फूल हैं यारो जिस देश का नाम हिंदुस्तान है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
जहा प्यार की भाषा हैं सबसे बड़ी,जहाधर्म की बात सबसे बड़ी ऐसा है मेराभारत महान जहाँ देश भक्ति ही सबसे बड़ी.स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
ये बात हवाओ को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.