यदि आप गूगल पर अपने प्रेमिका के लिए वेलेंटाइन डे पर शायरी Valentine day shayari for girlfriend खोज रहे है तो हम आपको बताना चाहेंगे आप बिलकुल सही पर आ गए है क्युकी आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में बहुत ही अछि अछि Valentine day shayari शेयर करेंगे जिनको आप अपने Girlfriend – प्रेमिका के साथ सोशल मीडिया like – whatsapp, instagram, fb जैसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल Valentine day shayari for girlfriend – प्रेमिका के लिए वेलेंटाइन डे शायरी
So let’s begin,
Valentine day shayari for girlfriend – प्रेमिका के लिए वेलेंटाइन डे शायरी
Contents
इज़हार से नहीं इंतज़ार से पता
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है।
कभी कभी तकलीफ में मुस्कुराना पड़ता है
ताकि हमारे घर वाले हमारे लिए परेशां न हो जाएँ।
खुश नहीं हूँ मजबूर हूँ
तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे दूर हूँ.
रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गम
ना जाने कब एलान होगा की मर गए हम।
तेरे बिना न मान लगता है
न दिल लगता है i miss you.
चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब
साथ में ठीक करते है।
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।
मुझे प्यार करना नहीं आता पर जितना भी किया है
सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही किया है जान।
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी
रहने की अब आदत नहीं है मुझे।
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी
और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर
आपने मुझे जीना सिखाया है.
खुश हो जाती हूँ तेरी आँखों में देखकर
तेरी मोहब्बत दवा है मेरे हर एक दर्द की।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
मुझे इश्क़ का बुखार है अब ये तुम
से शादी करने के बाद ही उतरेगा।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
एक चाहत है मेरी की एक चाहने वाला
ऐसा हो जो चाहने में बिलकुल मेरे जैसा हो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
हम भी मौजूद थे तक़दीर के दरवाजे पे लोग
दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
ताबीज जैसे होते है कुछ लोग बस
गले से लगाते ही सुकून मिल जाता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
कोनसी बात है तुम में ऐसी
इतनी अच्छी क्यों लगती हो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
ज़िन्दगी चाहे कितनी ही बुरी क्यों न
हो जब कोई अपना साथ देता है तो
अच्छा लगता है। हैप्पी वैलेंटाइन डे.
चाँद तारे तोड़कर नहीं ला सकता
मगर रात के बर्तन धो दिया करूँगा।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
बताने की बात तो नहीं है पर बताने
दोगे क्या इश्क़ बेपनाह है तुमसे मुझे
हक़ जताने दोगे क्या। हैप्पी वैलेंटाइन डे.
ज्यादा कुछ तो नहीं जनता में मोहब्बत के
बारे में बस तुम सामने आते हो तो तलाश
खत्म हो जाती है। हैप्पी वैलेंटाइन डे.
कोई मांगी हुई मन्नत नहीं
नसीब वाला इश्क़ हो तुम।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता
आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान।
तुम मेरे दिल पर हाथ रख कर तो देखो
में तुम्हारे हाथ पर दिल ना रख दूँ तो कहना।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
काबू में नहीं है आज कल ये दिल मेरा
हर वक़्त सिर्फ तेरी ही तारीफें करता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
तू मेरी जान है इसमें कोई शक
नहीं तेरे अलावा मुझ पर किसी
और का हक़ नहीं।
माथा वही चूमते है जो जिस्म
को नहीं रूह को चाहते है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला
हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है
इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।
सोचो ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत हो जाएगी
जब दोस्त मोहब्बत और हमसफ़र तीनो
एक ही इंसान बने। हैप्पी वैलेंटाइन डे.
तुम मेरी बाहों का हार बनो,
मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,
मेरे साँसों की महक बनो,बस हर
पल यूही इस दिल की चाहत बनो.
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे कल रहे या ना रहे.
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है.
ख्वाबों में आते हो तुम,यादों में आते हो तुम,
जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु, मुझे नज़र आते
हो तुम। हैप्पी वैलेंटाइन डे.
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे
याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए
बनाया है तुझे.
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले.
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
ना जाने इतना प्यार कहां से आया है
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे
खातिर मुझसे रूठ जाता है.
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है ,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है ,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद ,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है,
बस एक बार देखो आँखों में मेरी,
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है.
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं.
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
तुम दिल में रहो और मेरे रहो इतना ही
काफी है मुलाकात की हमे इतनी भी
ज़रूरत नहीं। हैप्पी वैलेंटाइन डे.
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।
एक बात बोलू एक तुम ही हो जिसे
देखकर दिल को सुकून मिलता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
वैलेंटाइन डे पर यह दुआ है
तुम्हें हर खुशी नसीब हो।
भले गम ही गम मुझे नसीब हो,
तुम क्यों न बन सकी मंजिल हमारी,
बस तेरी याद दिल के करीब हो।
तुम्हे पाना मेरी मंज़िल नहीं तुम्हे पूरी
ज़िन्दगी खुश देखना मेरा ख्वाब है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है और आधी तुझे
मनाने से, हैप्पी वैलेंटाइन्स डे.
हमने वहा भी सिर्फ तुम्हे ही माँगा जहाँ
लोग जमने भर की खुशियां मांगते है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
ना जाने कोनसी दौलत है तुम्हारे लहजे में
बात करती हो तो दिल खरीद लेती हो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की
निशानी है जो तू समझे तो मोती है ना
समझे तो पानी है. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे.
अच्छा लगता है जब तुम कहते हो
कोई बात नहीं में हूँ न तुम्हारे साथ।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,मेरे दिल की
हर ख़ुशी हो तुम, मेरे होठों की मुस्कान
हो तुम,धड़कता है मेरा ये दिल जिसके
लिए,वो मेरी जान हो तुम।
कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए कोई
तुम जैसा नहीं बस तू चाहिए।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
मुस्कान हो तुम इन होठों की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हंसी हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम इस रूह की
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
तुम्हारा चेहरा देखकर दिल लगाया
ही नहीं कभी,हैं मुस्कुराहटों पर तेरी
कई बार जान लुटाई है हमने।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो।
तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है जरा
सा काम हो तो सांसे रुकने लगती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,सिर्फ तुम्हारा
ही दीदार करने का दिल चाहता है.
तुम्हारे लिए में पहली हूँ या ना हूँ
लेकिन मेरे लिए तुम पहले ज़रूर
हो और शायद आखरी भी।
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार
करते हैं वो एक चाँद का टुकड़ा है पर मैं
कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है।
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो
तो शाम से,ये दिल धड़कता है बस
तेरे ही नाम से। हैप्पी वैलेंटाइन डे.
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है.
एक बार जो थाम लिया हाथ आप
का ना खुद जुड़ा होंगे ना होने देंगे।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे. हैप्पी वैलेंटाइन डे.
जीने के लिए जान जरुरी हैं
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो आपके
चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं.
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है
तेरे हँसते मुखड़े को ही ज़िन्दगी मान लिया है।
दिल धड़कता हैं तेरे लियें,
साँसे चल रही हैं तेरे लियें,
क्या तुम मेरे साथ ज़िंदगी
गुज़ार सकती हो मेरे लियें,
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
दुनिया में बेहतरीन इंसान वही है जो रूठ
जाने पर भी सिर्फ एक छोटी सी मुस्कराहट
से मन जाये।
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा अपने प्यार का इजहार।
लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे,
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको,हो के
तेरी मैं सनम,आज अपना बना लूँ तुझको.
बस एक छोटी सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है,उनको
जुबान पर लाओ और बयान कर दो।
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां
करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम
मोहब्बत ज्यादा है हैप्पी वैलेंटाइन डे.
जिसे हर दम सपनों में पाया है
जिसका ख्याल हर पल मन में
आया है अब तो कहना ही पड़ेगा
वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया है.
नसीब वालों को मिलते है फ़िक्र करने
वाले मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल
गए, हैप्पी वैलेंटाइन्स डे.
ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।
मेरी हर ख्वाहिश तुम हो, मेरी चाहत
मेरा प्यार तुम हो, तुम समझ न पाओ
शायद इस बात को पर मेरी ज़िन्दगी
मेरे जीने की वजह तुम हो।
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार.
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं.
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं ये
दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी.
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
प्यार बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ.
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
कितनी खुबसूरत सी लगने लगती हे
जिंदगी जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे।
Will u be my Valentine.
Conclusion
हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल Valentine day shayari for girlfriend – प्रेमिका के लिए वेलेंटाइन डे शायरी लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथी सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें आप सभी को Valentine day की बहुत बहुत शुभकामनाये !
और शायरी और कोट्स पढ़े
- dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में
- khudgarz shayari in hindi – खुदगर्ज़ शायरी हिंदी में
- kasak shayari in hindi – कसक शायरी हिंदी में
- Kahani Shayari In Hindi – कहानी शायरी हिंदी में !
- 67+ Zindagi se pareshan shayari in hindi – ज़िन्दगी से परेशांन शायरी हिंदी में !
- Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन
- Time Pass Shayari In Hindi – टाइम पास शायरी हिंदी में !
- Kuch log kabhi nahi badalte shayari – कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- Matlabi dost par shayari – मतलबी दोस्त पर शायरी
- Kiss shayari in hindi for girlfriend – गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में किस शायरी