Dynamic Shayari | success life status| best instagram whatsapp status| motivation status #shorts
पढाई करते वक्त | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation
Ms dhoni | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation

Best Modi Bhakt Shayari In Hindi यानि Modi Bhakto Ke Liye Shayari Hindi Mein !

आज हम आपके लिए लाये है modi bhakt shayari in hindi यानि modi bhakto ke liye shayari जी हा आज हम अपने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए बेस्ट शायरी कलेक्शन लाये है जिनको पढ़कर आपका दिल बाग बाग हो जाएगा तो चलिए शुरू करते है आज का हमारा मोदी जी शायरी पर आर्टिक्ल !

मोदी – इस नाम के बारे में हमें आपको ज्यादा बताने के जरूरत नहीं है क्यूकी हम ही नहीं इस नाम से पूरी दुनिया भली भाति परिचित है जी है हम बात कर रहे है अपने देश के प्रधानमंत्री के बारे में मोदी के बारे में इनका Narendra Damodardas Modi है मोदी जी वडनगर के एक गुजराती परिवार में पैदा हुए, और इन्होने अपने प्रधानमंत्री काल में बहुत ही उलेखनीय काम किए है और आज भी कर रहे है और खास कर इन्होने Crona के टाइम में जो साहस दिखाया है वह बहुत श्र्हाःनीय है इसलिए आज 17 September को मोदी जी जन्मदिवस पर बेहतरीन शायरी कलेक्शन लाये है

So Let’s Begin…

 

माना कि अँधेरा घना हैं
लेकिन दिया जलाना कहा मना हैं

 

सीने में प्यार भर दूँ
मैं वो नेता हूँ जो पत्थर को
मोम कर दूँ

 

यदि 125 करोंड़ लोग एक साथ काम करे
तो भारत 125 करोंड़ कदम आगे बढ़ जायेंगा

 

कुछ लोगो को मैं जगाता हूँ, 
कुछ लोगो को तुम जगा दो

 

कड़ी मेहनत कभी थकान नही लाती
वह संतोष लाती हैं

 

डरते वो हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं
इसलिए किसी से नही डरता हूँ

 

वो लूट रहे हैं सपनों को
ख़ामोश मैं कैसे हो जाऊ

 

कुछ कर गुजरने की गर
तमन्ना उठती हो दिल में
तो भारत माँ का नाम सजाओ
दुनिया की महफ़िल में

 

सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो

 

विश्व में पहचान बनानी हैं
अबकी सरकार मोदी की लानी हैं

 

न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे

 

जहाँ हर सर झुक जाये वह गजब मंजर है
जिधर हर नदी मन्नत पा जाये वही समंदर है
जीवन के चक्र में युद्ध तो होते ही है
दुश्मनो पे जीत जाये वही मोदी जैसा सिकंदर है

 

खौलते हुए खून की कहानी हैं मोदी
इस भारत के लोगो की जवानी हैं मोदी
कई सालों से सोये हुए थे हिन्दुस्तानी
जगा के उठा दिया उन्हें वो कहानी हैं मोदी

 

वो लूट रहे हैं विश्वगुरु के सपनों को
मैं चैन से कैसे खो जाऊ इस शदी के वर्षो को
वो बेच रहे थे भारत को ख़ामोश मैं कैसे हो जाऊ
नहीं छोडूंगा हर चोरो को क्या कलवाले क्या परसो को

 

डरते वो हैं जो अपने लिए मरते हैं
मैं तो उनमे से हु जो भारत के सपने लिए मरते है
इसलिए किसी से नही डरता हूँ
भारत के लिए ही जीता हु भारत के लिए ही हर काम करता हु

 

वक्त कम हैं मेरे देश में
जितना ताकत हैं लगा दो
कुछ लोगो को मोदी जगाता है
बाकी लोगो को तुम जगा दो

 

सीने में प्यार भर दूँदिल में अरमान भर दू
मैं वो नेता हूँ जो पत्थर को मोम कर दूँ

 

विश्व में पहचान बनानी हैं खोई प्रतिष्ठा फिर से पानी हैं
मत फसना झूठे वादों में मोदी सरकार हर बार लानी हैं

 

कड़ी मेहनत कभी थकान नही लाती वह संतोष लाती हैं
माना कि अँधेरा घना हैं लेकिन दिया जलाना कहा मना हैं

 

जहाँ हर सर झुक जाये वही मंदिर है
जहाँ हर नदी समा जाये वही समंदर है
जीवन की इस कर्म भूमी में युद्ध बहुत है
जो हर जंग जीत जाये वही मोदी जैसा सिकंदर है

 

उबलते हुए खून की रवानी हैं मोदी
इस देश के युवा की जवानी हैं मोदी
सोये हुए थे जो अब तक हिन्दुस्तानी
उनके जाग उठने की कहानी हैं मोदी

 

सब जोड़ी स्वर्ग में नहीं बनती
कुछ मोदी के खौफ से भी बनती है

 

सीने में प्यार भर दूँ
मैं वो नेता हूँ जो पत्थर को मोम कर दूँ

 

वक्त कम हैं जितना दम हैं लगा दो
कुछ लोगो को मैं जगाता हूँ
कुछ लोगो को तुम जगा दो

 

तू गुजरात की जनता और मैं तेरा मोदी
लाख अल्पेश जिग्नेश हार्दिक राहुल दम लगा ले
मगर तुझे मुझसे कोई अलग नहीं कर सकता

 

डरते वो हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं
मैं तो हिन्दुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ
इसलिए किसी से नही डरता हूँ

 

वो लूट रहे हैं सपनों को
मैं चैन से कैसे सो जाऊ
वो बेच रहे हैं भारत को
ख़ामोश मैं कैसे हो जाऊ

 

सफ़र में धूप तो होगी
जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में
तुम भी निकल सको तो चलो

 

विश्व में पहचान बनानी हैं
खोई प्रतिष्ठा फिर से पानी हैं
मत फसना झूठे वादों में
अबकी सरकार मोदी की लानी हैं

 

आत्मशक्ति व्यक्ति को महान बनाती है
जो व्यक्ति आत्म शक्ति से परिपूर्ण है
वह सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है

 

ना हम झुक कर बात करते हैं
और ना हम गर्दन ऊँची कर
हम वो हैं जो
बात करते है आँखों में आँखे डाल कर

 

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए
आत्मविश्वास का बल
होना आवश्यक है

 

हम उस परंपरा को पालन करने वाले हैं
जहां विश्व बंधुत्व ,
विश्व को अपना परिवार
मानकर कार्य करते हैं

 

सौ बार भी जन्म लेना पड़े तो भी
मां भारती के लिए ही कार्य करूंगा

 

डरते वह हैं जो चोर होते हैं
ऐसे लोगों को डरना भी चाहिए

 

लोग कहते हैं कड़ी मेहनत थकान लाती है
मैं कहता हूं कड़ी मेहनत संतोष लाती है

 

मैं उन छोटे लोगों में से हूं
जो बड़ा कार्य करने का
साहस रखता है

 

सोने का बहुत स्वांग हुआ 
आखिर कब तक सोते रहोगे
कुछ लोगों को मैं जगा दूं
कुछ लोगों को तुम जगा दो

 

मजबूत राष्ट्र की नींव रखनी है तो
नियत का साफ रखना , इरादे का नेक रखना 
साथ कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए

 

वंशवाद की सत्ता ने देश को
प्रगति के मार्ग पर कभी आने नहीं दिया
अब सवा सौ करोड़ लोगों ने ठान लिया है
देश को सर्वोच्च शिखर पर ले जाना है

 

मेरा संतोष का भाव कभी समाप्त नहीं होता
एक लक्ष्य को प्राप्त कर
दूसरे लक्ष्य की प्राप्ति में निकल जाता हूं

 

भारत में असीमित संभावनाओं का भंडार है
भारत विश्व में सबसे युवा राष्ट्र है
युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में आगे आना होगा 

 

विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है  
भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है
आज योग को विश्व के लगभग सभी देशों ने
एकमत होकर अपनाया है

 

असफलता मेरे निकट तब तक नहीं आ सकती
जब तक सफलता प्राप्ति की ललक मेरे भीतर है

 

एक व्यक्ति सच्चा धर्म
तभी निभा सकता है
जब वह पूर्ण रूप से निष्ठावान हो

 

कुछ बनना है ऐसा सपना मत देखो बल्कि
कुछ करके दिखाना है ऐसा सपना देखो

 

वह लूट रहे हैं भारत के सपनों को
मैं चैन से कैसे सो जाऊं
पग-पग पर जो ईमान बेच रहे
खामोश कैसे बैठ जाऊं

 

जनता ने मुझे कुछ करने के लिए यहां भेजा है
हम तो सन्यासी हैं , कुछ पाने की लालसा नहीं
झोला लेकर आए थे झोला लेकर चले जाएंगे

 

मेरे पास दादा परदादा की धन दौलत नहीं
और ना इसकी लालसा है
मेरे पास तो मां का सच्चा आशीर्वाद
तो सवा लाख करोड़ का प्यार है

 

पड़ोसी मुल्क अब कान खोल कर सुन ले
भारत में परिवार का शासन नहीं
अब जनता का शासन चलता है

 

गरीब मुफ्त में साधन और संसाधन नहीं चाहता
वह अवसर की तलाश में रहता है
उसे अवसर मिलना चाहिए
भारत के गरीबी में सोना
उत्पन्न करने की क्षमता को
मैं अपनी आंखों से देख सकता हूं

 

देश का अपना गौरव होगा तो किसी को भी
देश पर आंख उठाने की हिम्मत नहीं होगी

 

मेरा सपना ऐसा भारत बनाने का है जिसमें
वीजा लेने के लिए अमेरिका कतार में खड़ा हो

 

भारत को समृद्धशाली बनाने के लिए
लोकल को वोकल बनाना होगा

 

कृत्रिम बिजली के लाइट खरीदने से बेहतर है
ऐसे कुम्हार से दिए खरीदना
जिससे दोनों का घर रोशन हो सके

 

सबमें राम , सबके राम
राम काज हेतु जीवन
अब कहां विश्राम

 

जो व्यक्ति अपने मार्ग से भटक जाता है
वह विनाश के रास्ते पर निकल जाता है

 

सभी के भावनाओं का ध्यान रखना होगा
सभी के हितों का सम्मान करना होगा

 

राम हमें समय परिस्थितियों के साथ चलना सिखाते हैं
राम हमें आगे बढ़ना सिखाते हैं
भविष्य का द्वार खोल , आधुनिकता का मार्ग दिखाते हैं

 

जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है
जहां राम प्रेरणा ना देते हों

 

मेरा सदैव मानना रहा है ,
भारत में ऐसी कोई समस्या नहीं है
जिससे युवा सामना ना कर सके

 

देश को गरीबी से बाहर निकालने के लिए
गरीबों को गुणवत्तापूर्ण जीवन देने के लिए
उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए
युवाओं को बढ़कर कार्य करना चाहिए

Let’s Wrap It,

हम आशा करते है आपको modi shayari पर हमारा यह आर्टिक्ल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिक्ल अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो व रिश्तेदारों के साथ सोश्ल मीडिया पर जरूर Share करें अगर आपको इस आर्टिक्ल से समन्धित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हुमें कमेंट बॉक्स में सुझा सकते है

और शायरी पढे

raksha bandhan quotes in hindi kapil sharma dialogue 15 August Independence Day Status in Hindi maahir success life status kaagajee success life status Hava success life status Aag – Success Life Status mehnat-success-life-status koshish motivational whatsapp status trouble motivational whatsapp status