Shubh Ratri Images
Contents
इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए
कि एक नज़र देखा और बस उन्ही के हो गए
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था
आँख बंद की और उन्हीं सपनों में फिर खो गए
Shubh Ratri Sms
जब भी आपके बिना रात होती हैं
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं
कितनी जल्दी ये शाम आ गई
गुड नाइट कहने की बात याद आ गई
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में
ये ज़रा रौशनी के दीये बुझा दीजिए
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता
मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है
कहने को तुम्हें
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
आप वह है जो आप रह चुके हैं
आप वह होंगे जो आप अभी करेंगे
Shubh Ratri In Hindi
देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहे है
धीमी करदे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा दोस्त अब सोने जा रहे है
Shubh Ratri Message
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइए
नींद का साथ हो
सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो
और कुछ रहे न रहे पर
हमारी याद आपके साथ हो…
हमें सुलाने की खातिर रात आती है
हम सो नहीं पाते रात और हो जाती है
हमने पूछा दिल से तो यह आवाज आई
आज दोस्त को याद कर ले
रात तो रोज आती है…
निकल आया चांद
बिखर गए सितारे
सो गए पंछी
सो गए नजारे
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबों में
और देखो सपने प्यारे…
हम अपनों से खफा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हें याद किए बिना सो नहीं सकते
कोई कहता है चांद है सबसे प्यारा
कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा
मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा
जो Message पढ रहा है हमारा
ए चांद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारों की महफिल संग रोशनी करना
छुपा लेना अंधेरे को हर रात के बाद
एक खूबसूरत सवेरा देना…
इस रात के चांद की चांदनी आपके आंगन को सजाए
यह टिम टिम करते तारे आपके कानों में कुछ गुनगुनाए
आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आए
कि आप अपने नींद में भी होले होले मुस्कुराए
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं
हजारों दिये को
एक ही दिये से बिना उस का प्रकाश कम किए
“जलाया जा सकता है”
खुशी बांटने से
खुशी कभी कम नहीं होती