Dynamic Shayari | success life status| best instagram whatsapp status| motivation status #shorts
पढाई करते वक्त | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation
Ms dhoni | Motivation Status | shorts motivation quotes #shorts #motivation

Best Shayari For Sister – बेस्ट शायरी फॉर सिस्टर Hinid Mein !

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है

 

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है
बहना तेरा और मेरा रिश्ता
दूर होकर भी तू दिल में रहती है
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है

 

वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है

 

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा

 

मेरे सिर का ताज हो बहना तुम
यूं ही खुश रहना हरदम तुम
गर आए जिंदगी में कोई गम
तो मुझसे कहना तुम

 

रिश्तो की गहराई को जो समझती है
दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है
वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है

 

जब बहना मेरे घर आंगन आयी
तब खुशियां मेरी घर आयी
बांधी उसने कलाई पर राखी
तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ

 

जो बांध कर कलाई पर धागा
मौत को रोक देती है
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है

 

जान से बढ़कर है मुझको
ये मुस्कान तेरी है
है जो बाक़ीब सही
बस तू बहन एक मेरी है

 

खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता है
लेकिन स्वर्ग से भी सुंदर ये रिश्ता है

 

मेरा तेरा रिश्ता बड़ा चुलबुला है
कभी खट्टा तो कभी मिट्ठा है
बस यही खास बात है जो
भाई-बहन को जिन्दगी भर साथ रखती है

 

तुझे सताना अच्छा लगता है
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है

 

तुझसे लाख तकरार होती है पर
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है

 

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा
फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा

 

जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है
व्यापारी तो नहीं है जनाब
पर बहने सौदा खरा करती है

 

वो कभी सुनाती है तो कभी पुचकारती है
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है
तो दुसरे पल गले लग जाती है
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा

उम्मीद विश्वास और प्यार कि वो मूरत है
मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है

 

चांद सा मुखड़ा फुल जाता है
प्यारी बहना जब रुठ जाती है

 

परियों से भी सुंदर मेरी बहना
मुस्कान तेरे लाखो में एक
तेरी खुशियों के लिए
मै अपनी जिंदगी वार दू

 

जब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी
तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी
बहुत प्यारी हो तुम बहना
जीवन भर यु ही संग रहना

 

भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान

 

हर पल खुशियों का अंबार रहे
मेरी बहना तेरा संसार आबाद रहे

 

पापा की परी हो तुम
मेरे दिल की धड़कन हो तुम
बस यूं ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना

 

जिंदगी का तराना यूं ही चलता रहे
मेरी बहना मुझसे यूं ही मिलती रहे
हर ख्वाहिश तेरी पूरी होती रहे

 

खुशियों का सागर हो तुम
निराशा में आशा हो तुम
मीठी सी भाषा हो तुम
कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम

 

मिले हो तुम मुझको बड़े नसीबों से
चंचल हो शरारती हो
पर बहन हर पल तुम मेरे दिल में रहती हो

 

फूलों का तारों का सबका कहना है
हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है

 

कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी
मगर अनमोल होती है बहने
खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है

 

वो प्यारी है वो न्यारी है
हर लम्हा जिसके संग गुजारा
वो बहना मुझको सबसे प्यारी है

Leave a Reply

raksha bandhan quotes in hindi kapil sharma dialogue 15 August Independence Day Status in Hindi maahir success life status kaagajee success life status Hava success life status Aag – Success Life Status mehnat-success-life-status koshish motivational whatsapp status trouble motivational whatsapp status
%d bloggers like this: