बेशक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो
पर दुआओं से मेरी जिंदगी को भर देती हो
इसी अदा पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना
शिकायत है तो प्यार भी है
मार्गदर्शन है तो जिम्मेदारी भी है
बड़ी पक्की है भाई बहन की ये दोस्ती
कच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती
रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती
भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती
रिश्तो में सबसे प्यारा
भाई-बहन का रिश्ता हमारा
अंधेरी में उजाला सबसे निराला
ऐसा रिश्ता है हमारा
मेरी बहन है मेरी शान.
इस पर है सब कुछ कुर्बान
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए
फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना
हंसती है तू दिल मेरा खुश होता है
तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है
ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा
हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए
जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए
दुआ है रब से बहना तेरा हर पल
खुशियों की बारिश से भीग जाए
क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया
लेकिन कुछ चंद खुशियों
का ही साथ हिस्से में आया
मेरी प्यारी छोटी बहना
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे
बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे
भाई-बहन का रिश्ता
प्यार और खुशियों का बंधन होता है
वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता
मंजिल मिल गई लेकिन बहना कहीं दूर चली गई
जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है
आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा
अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने
जमाने की हर रीत तुमने निभाई
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए
तेरी जिंदगी में बहना
मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम
मेरी प्यारी बहना
जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी
हर लम्हा खास होता है
जब बहना मेरी साथ होती है
अगर मैं होता हूं उदास तो तेरा चेहरा याद कर लेता हूं
लेकिन तू इतनी दूर चली गई है
अब तू कैसे रहती होगी मेरे बिना
लिख भेजना भाई के नाम खत बहना
बचपन की वो बातें
खट्टी मीठी सी शरारतें
बहुत याद आती है बहना
अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना
आज धरती सुनहरी हो गई
आसमान नीला हो गया
आज बहना जो तू मेरे घर में आ गई
मेरा घर खुशियों से आबाद हो गया
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा
अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा
तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना
पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना
आज पापा लाए है मिठाई बहुत सारी
जी मचला कि खा जाऊं सारी
पर बहना तेरे बिना
मीठी नहीं लगी कोई मिठाई
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं
खुशियों की सौगात हो तुम