Shayari On Hard Work In Hindi – HardWork (मेहनत) यह एक ऐसा छोटा सा शब्द है जो हमारी जिन्दगी में बहुत महत्पूर्ण होता है जिसके बिना जीवनयापन करना एक कल्पना के सामान है अगर आपको जिंदगी में कुछ भी पाना है तो आपको जिंदगी में मेहनत करना बहुत ही जरुरी है चाहे वह मेहनत आप शारीरिक करें या मानसिक पर आपको मेहनत करना ही पड़ेगा
हा यह हो सकता है की आपको कई बार मेहनत का फल देर से मिलता है पर मिलता जरुर है अगर आप जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है तो उसका एकमात्र आधार मेहनत ही है आप अपने जीवनकाल में जितना hardwork करोगे आप उतना ही अपने जीवन में सफल होते जायेंगे इस बात को ध्यान में रखते हुए हम Shayari On Hard Work मेहनत पर शायरी आपके लिए लाये है हम उमीद करते है आपको पसंद आएँगी तो चलिए चलते है आज मेहनत पर शायरी कलेक्शन पर Let’s Go
मेहनत पर शायरी पढ़े 😉
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे
भले कोई मंच ना दे हमको
हु मंच अपना बना लेंगे
आसमाँ से ज्यादा जमीं की कद्र जानता हूँ
छोटे से बडा बनना आसाँ नहीं होता
जिन्दगी में कितना जरुरी है सब्र जानता हूँ
मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली
छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ
बेवक़्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ
काफी कुछ पाया पर अपना कुछ नहीं माना
क्योंकि एक दिन राख में मिलना है ये जानता हूँ
सफलता की असली चाबी हैं
‘कर्म’ का तूफ़ान पैदा करे सारे दरवाजे खुल जायेंगे
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं
चलने में माहिर बन जाऊँगा
या तो मंजिल मिल जायेगी या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा
तेरा तूफ़ानों के सामने
मेहनत को इबादत में
बदल कर तो देख
ख़ुद ब ख़ुद हल होगी
जिन्दगी की मुश्किलें
बस ख़ामोशी को सवालों में
बदल कर तो देख
बिना मेहनत के तख्तों-ताज नही मिलते
ढूंढ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी
क्योकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नही होते
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते
कोशिश हमेशा ज्यादा करों
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे
मजबूत इतना इरादा करो
let’s wrap it,
हम आशा करते है आपको मेहनत पर शायरी Shayari On Hard Work पसंद आई होगी अगर आपको मेहनत पर शायरी पसंद आई तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें जिससे वह अपने Goal को अछे से मेहनत करके जल्द जल्द हासिल कर सके अगर आपको इस लेख से रिलेटेड कोई क्वेरी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है !
और शायरी पढ़े 😉