Hi…Shayari Peoples, कैसे है आप लोग आशा करता हूँ आप सभी बहुत ही अछे से होंगे आज मैं आपके साथ जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इस आर्टिकल में Janmashtami Quotes शेयर करूँगा मुझे उमीद है आपको आज का आर्टिकल Janmashtami Quotes In Hindi – जन्माष्टमी कोट्स हिंदी में लेख पसंद आएगा तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल Janmashtami Quotes In Hindi – जन्माष्टमी कोट्स हिंदी में लेख
So let’s begin,
अब आप Janmashtami Quotes पढ़ सकते है….
Janmashtami Quotes In Hindi – जन्माष्टमी कोट्स हिंदी में !
Contents

माखन चुराकर जिसने खाया बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
हैप्पी जन्माष्टमी
माखन चोर नन्द किशोर बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए
Janmashtami wishes 2021
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार
श्री कृष्ण नाम का जप कर ले.
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की
शुभ जन्मआष्ट्मी
Krishna janmashtami Wishes For Whatsapp
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया.
शुभ जन्मआष्ट्मी!
होता है प्यार क्या ??? दुनिया को जिसने बताया ….
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया …
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है
Happy Birthday lord Kishna
कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम ,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ.
Janmashtami quotes in hindi
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्ण
नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,
जो नन्द के घर गोपाल आयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हिया लाल की
Happy Janmashtami 2021
पलकें झुकें, और नमन हो जाए…
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए…
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि
आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए
जय श्री कृष्णा
Janmashtami wishes in hindi
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
Cute janmashtami wishes
Krishna janmashtami wishes for Fb
हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा.
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें.
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों का रास,
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास
Krishna janmashtami quotes
वो काला, बंसुरी वाला
ऐसी रास रचाये
शुद-बुद्ध अपनी खो दें गोपियां
मुरली ऐसी मधुर बजाये
जनमदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलायें
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
जग में सुंदर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम.
राधा की चाहत है कृष्ण,
उसके दिल की विरासत है कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण.
दुनिया तो फिर भी यही कहती है, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण.
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी.
वाह रे मेरे साँवरे,
तुँ और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले,
तुँ उसी की जान ले.
राधे राधे
आपके घर में भी हो शोर,
जब माखन खा ले, माखन चोर.
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी
Krishna janmashtami fb status in hindi
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान.
जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं.
शुभ जन्माष्टमी।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए;
ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि,
आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए।
जय श्री कृष्णा.
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे.
जय श्री कृष्णा
Happy janmashtami wishes
दूध दही चुराकर खाए
मटकिया वो तोड गिराये
रूठ कर राधा से जाए
हर पल उसका जी दुखे
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करें
शुभ जन्माष्टमी!
Janmashtami message, Wishes, Quotes, Status For WhatsApp
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ-कामनाएं
कन्हिया की महिमा, कन्हिया का प्यार,
कन्हिया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
कन्हिया की महिमा , कन्हिया का प्यार ,’
कन्हिया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे।
Krishna janmashtami greetings in Hindi
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो ,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी ,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy janmashtami quotes in Hindi
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी.
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं…
May Lord krishna bless you quotes
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,——————————
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
Janmashtami wishes images In Hindi
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)
कैसे तुम बिन जीए जा रहे है.
तेरे मिलने की उमीद लेकर, गम के आंसू पीये जा रहे है,
श्याम सुन्दर कहा खो गए हो, हम प्यार तुमसे किये जा रहे है.
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.
Happy Krishna Janmashtami
कैसे तुम बिन जीए जा रहे है.
तेरे मिलने की उमीद लेकर, गम के आंसू पीये जा रहे है,
श्याम सुन्दर कहा खो जाये हो हमें कुछ बतायो प्यार तुमसे किये जा रहे है
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
Janmashtami status hindi
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
Happy Janmashtami Quotes
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए….
आप खुशियों के दीप जालाये
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभ कामना:
Janmashtami whatsapp status
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
यमुना तट पर विराजे है,
मोर मुकुट पर, कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे है
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार ,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी स्टैटस
Krishna janmashtami Wishes in hindi
चन्दन की खुशबु रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको जन्मआष्ट्मी का त्योहार.
न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,
न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो,
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं,
बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो.
कान्हा!! ओ ! कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार
ओ !! कान्हा। … मोहे चाकर समझ निहार
कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार
Janmashtami 2021 quotes
जन्माष्टमी 2021 उद्धरण
देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी में फिर से मीठा भर आई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुझे दुनिया भर की ख़ूबसूरत साड़ी।
हैप्पी जन्माष्टमी 2020
Conclusion
Let’s wrap it,
हम उमीद करते है आपको आज का आर्टिकल Janmashtami Quotes In Hindi – जन्माष्टमी कोट्स हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल अपने सभी संगे समंधी और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने के लिए और कीमती समय देने के लिए आपका हार्धिक अभिनन्दन….और श्री कृष्णा से यही प्राथर्ना करते है की श्री कृष्णा आपको युही पूरी ज़िन्दगी हँसते-खेलते रखे…Happy Janmashtami !