
Happy Independence Day Shayari – स्वतंत्रता दिवस शायरी !
एक दिन मन ही मन हमने ख्वाब बुन लिया औरों को दुपट्टा रास आया मैंने तिरंगा चुन लिया
जहान के सबसे बड़े लोकतंत्र और शांति प्रिय देश का नागरिक होने पर मुझे असीम गर्व है आज़ादी दिवस की शुभकामनायें!
जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं
ज़श्न आज़ादी का यूँ मनाया जाये दर्द हर दिल का मोहब्बत से मिटाया जाए Happy Independence Day
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी Happy Independence Day
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं Wishing you Happy 15 August
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं Wishing you Happy 15 August
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम कोई पूंछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देश मेरा क्या बाज़ार हो गया है पकड़ता हूँ जो तिरंगा हाथ में लोग पुछते है “कितने का है ” Happy Independence Day
भारत मेरा राम है मैं इसका हनुमान हूँ छाती चीर के देख लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है! वन्दे मातरम्!
भारत मेरा राम है मैं इसका हनुमान हूँ छाती चीर के देख लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है! वन्दे मातरम्!
मैं अमन पसंद हूँ मेरे शहर में दंगा रहने दो हरे और लाल में मत बाँटो मेरी छत पर तिरंगा रहने दो Independence Day Ki Shubh Kaamnaayein
यक़ीन हो के ना हो बात तो यक़ीन की है हमारे जिस्म की मिट्टी इसी ज़मीन की है राहत इंदौरी
वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा छोड़ आये हैं राहत इंदौरी
हम अपने खून से लिक्खें कहानी ऐ वतन मेरे करें कुर्बान हँस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे दिली ख्वाहिश नहीं कोई मगर ये इल्तिजा बस है
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत को याद करें आओ “स्वतंत्रता दिवस” पर देश को सलाम करें Happy Independence Day
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हे कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
तैरना है तो समंदर में तैरो छोटे-मोटे नदी-नालों में क्या रखा है प्यार करना है तो वतन से करो इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा
बेबी को बेस पसन्द हैं सलमान को केस पसन्द हैं मोदी को विदेश पसन्द हैं और मुझे मेरा देश पसंद हैं
मुझे न तन चाहिए न धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक ज़िंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिए
ये बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू दे कर जिसकी हिफाज़त हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
अगर हम आज़ाद न होते तो हमारे दिल यूं आबाद न होते ग़ुलामी की ज़ंजीरें पैरों में होती और देख-देख कर रोते Happy Independence Day
अगर हिन्दोस्ताँ को अंग्रेजों ने न लूटा होता पूरा जहाँ हमारे क़दमों में होता हवा फिर भी बदली लगती से क्या होगा सुना है अमरीका डर रहा है भारत फिर से सोने की चिड़िया होगा Happy Independence Day
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें मेरा देश सदा रहे खुशहाल ऐसी परवरदिगार से फ़रियाद करें Wish you Happy Independence Day
आज़ादी की कभी शाम न होने देंगे शहीदों की क़ुरबानी बदनाम न होने देंगे बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक भारत माँ का आँचल नीलम न होने देंगे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं अपनी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं अपनी छाती से मुझे तू लगा लेना भारत मां मुझे अपनी छाती से लगा लेना तू भारत मां मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि के मान का है हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है! Happy Independence Day 15 August
खाई जिन्होंने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं जो मिट गए देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी जो आग याद कर लें जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे देश भगतों के खून की वो धारा याद कर लें स्वतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
तेरे दामन को कभी चाक न होने देंगे तुझ को जीते हैं तो ग़मनाक न होने देंगे ऐसी इक्सीर को यूँ ख़ाक न होने देंगे जी में ठानी है यही जी से गुज़र जायेंगे कम से कम वादा ये करते हैं के मर जायेंगे
दुनिआ भर में मिलते हे आशिक कई लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता! Happy Independence Day
नहीं सिर्फ जश्न मनाना नहीं सिर्फ झंडे लहराना यह काफी नहीं इतनी सी वतनपरस्ती यादों को न भुलाना जो क़ुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना अपने लिए नहीं ज़िन्दगी वतन के लिए निभाना Happy Independence Day
ना यहाँ जिन्दगी बड़ी हैं ना यहाँ रिश्ते बड़े हैं वो बड़े हैं यहाँ मेरे दोस्त जो जिन्दगी और रिश्तों को भुलाकर सरहद पर खड़े हैं
बहे ज़मीं पे जो मेरा लहू तो ग़म मत करना इसी ज़मीं से महकते गुलाब पैदा करना तुम इंक़लाब की आमिद का इंतज़ार मत करना जो हो सके तो खुद ही इंक़लाब पैदा करना Happy Independence Day
ये नफरत बुरी है न पालो इसे दिलों में खलिश है निकालो इसे न तेरा न मेरा न इसका न उसका ये सबका वतन है बचा लो इसे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे हम मिलजुल के रहे ऐसे की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे Happy Indian Independence Day
हिन्दू हैं या मुस्लिम हैं या सिख हैं या ईसाई हैं प्रेम ने सब को एक किया है प्रेम के हम शैदाई हैं भारत नाम के आशिक़ हैं हम भारत के शौदाई हैं भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से न्यारा है अफ़सर मेरठी