Hi..Shayari Peoples, कैसे है आप लोग उमीद करता हूँ आप सभी अछे होंगे आज मैं आपके साथ इस आर्टिकल में Independence day की शुभ अवसर पर Independence day shayari in hindi आर्टिकल शेयर करूँगा उमीद करता हु आपको Independence day पर आज का आर्टिकल पसंद आएगा तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल – 99+ Independence day shayari in hindi – 99 से भी ज्यादा स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में !
So let’s begin,
Happy Independence Day Shayari 2021
Contents

जिसका ताज हिमालय है
जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है
‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है,
जहाँ मजहब भाईचारा है
वो भारत वतन हमारा है
Independence Day Shayari in Hindi 2021
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिल जुल कर रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है
Shayari for Independence Day in Hindi
अब तक जिसका खून न खौला
वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये
वो बेकार जवानी है
Independence Day Shayari Quotes in Hindi
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
Independence Day Shayari for Whatsapp
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन इमान रखता हूँ
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का
मुसलमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ
Independence Day 2021 Hindi Shayari
ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखो
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो
2021 Independence Day Shayari in Hindi
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
Independence Day Ki Shayari
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता.. शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा
Bharat Mata Independence Day Shayari
मैं भारत बरस का हरदम… अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
Bharat Independence Day Wishes in Hindi
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐँ
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं
Independence Day Tiranga Shayari
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है
Independence Day Vatan Parasti Shayari
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
Hindustan Independence Day Shayari
विकसित होता राष्ट्र हमारा
रंग लाती हर कुर्बानी है
फक्र से अपना परिचय देते
हम सारे हिंदुस्तानी हैं
Independence Day Ki Shayari for 2021
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है
Independence Day Patriotic Shayari
जश्न आजादी का
मुबारक हो देशवालो को
फन्दे से मोहब्बत थी
हमवतन के मतवालो को
Independence Day Par Shayari in Hindi
चड़ गये जो हंसकर सूली
खाई जिन्होने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गये देश पर
हम सब उनको सलाम करते हैं
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
Conclusion
Let’s wrap it,
आज हम ने आपके साथ Independence day पर shayari शेयर किया मैं उमीद करता हूँ आपको आज का आर्टिकल 99+ Independence day shayari in hindi आर्टिकल – 99 से भी ज्यादा स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें और इसी के साथ आप सभी Independence day की बहुत बहुत शुभकामनाये इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो..!!
और शायरी पढ़े 😉
- Khatarnak Attitude status in hindi – खतरनाक ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में !
- 99+ साईं बाबा स्टेटस, कोट्स, शायरी हिंदी में – Sai baba status in hindi
- Ias motivational shayari in hindi – आईएएस प्रेरक शायरी हिंदी में !
- Radha krishna status in hindi – राधा कृष्ण की स्टेटस हिंदी में !
- Jaat attitude status in hindi – जाट एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में !
- Good Morning Status For Whatsapp, Facebook, Instagram Many More Social Media
- आपकी यादों को दिल से हम भूला नहीं सकते
- सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है !
- सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है
- समंदर बेबसी अपनी किसी से कह नहीं सकता – Samandar Bebasee Apanee Kisee Se Kah Nahin Sakata !