Gangster Shayari In Hindi – गैंगस्टर शायरी हिंदी में !
Contents
Hi….Shayari People, कैसे है आप लोग आशा करता हु की आप सब अछे होंगे आज मैं आपके साथ इस आर्टिकल में Gangster पर Shayari शेयर करूँगा उमीद करता हु आपको हमारा आज का आर्टिकल Gangster Shayari In Hindi – गैंगस्टर शायरी हिंदी में लेख पसंद आएगा तो चलिए शुरू करता है आज का आर्टिकल Gangster Shayari In Hindi – गैंगस्टर शायरी हिंदी में लेख…
So let’s begin,
Gangster Shayari
गुजरती है जो दिल पर
वो जुबान पर लाकर क्या होगा..
समझकर भी जो न समझे
उसको समझाकर भी क्या होगा..!!
इश्क़ ने दी थी दस्तक हमारे भी दरवाजे पर,
हमनेही नही खोला दरवाजा ये सोच कर की
कही बट ना जाएं मुहोब्बत माँ-बाप के अलावा कही और।
छीन रही है दुनिया मुझसे मेरी दुनिया,
वो लिखती थी मुजको दुनिया मेहंदी में सबसे छुपाके,
थमा रही है दुनिया उसे किसी और की दुनिया!
Gangster Shayari In Hindi
उजालों की बस्ती में मेरा इश्क़ दम तोड गया,
दुनिया ढूंढ़ नहीं पाई मेरा इश्क़ सामने ही था,
था वही पे उसके हाथ में बनके पुराना मेहंदी का रंग,
जिसपे लग रहा था किसी और के नाम का दाध।
बदमाशी शायरी
धांसू शायरी इन हिंदी
दर्द में डूब जाना तो आसान है
पर ऐसे ही हालातों में मुस्कुराना
उतना ही मुश्किल….।
जिसकी आवाज़ आज तुम्हारा दिन बनाती है,
कल देखना, वो रात भी तबाह कर देगी।
अब दोबारा शायद हम कभी न मिले….. 😟😔
क्योंकि अब हम “हम” नहीं रहे,
“मैं” और “तुम” हो गए। 💔😒
🤠Don Shayari
Dangerous Shayari
जरूरी हो गया है मुस्कुराते रहना,
लोग दर्द मै देखकर सवाल बहुत करते है!!
अब तो उसकी यादें परछाईं बन चुकी हैं…
साला कभी पीछा ही न छोड़ती…।🥺🥺
रोज़ रोज़ जलते हैं ,
फिर भी खाक़ न हुए ,
अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी ,
बुझ कर भी राख़ न हुए।
Gangster shayari in hindi 2 line
भले ही भगवान ने हमें वक्त को रोकने की शक्ति ना दी हो,
पर आने वाले अपने वक्त को बदलने की शक्ति ज़रूर दी है।
आख़िर उसके दिल पे क्या गुज़री होगी,
जब ना-पसंदीदा ने उसका घुंघट उठाया होगा।
मैने बदल दी है अपनी मन्नते वक्त के साथ,
उसको जिसके हवाले किया जा रहा है,
खुदा करे कभी मेरी कमी ना महसूस होने दे।
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी..!!
फिर भी बेइन्तहा चाहने की बेबसी मेरी..!!
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ,
कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी ज़्यादा गहरी होती है।
क्या तुम उस वक़्त मिलने आओगे ?
साँस जब घर बदल रही होगी..!!
हर उलझन के अंदर ही
उस उलझन का हल मिलता है,
कोशिश करने वालों को ही
एक दिन “सुंदर कल“ मिलता है।
Conclusion
हम उमीद करते है आपको आज का आर्टिकल Gangster Shayari In Hindi – गैंगस्टर शायरी हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें जिस आपके दोस्त भी इस आर्टिकल का आनंद उठा सके इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने और अपना बहुमूल्य समय देने के लिये आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो…..
और शायरी पढ़े 😉
- dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में
- khudgarz shayari in hindi – खुदगर्ज़ शायरी हिंदी में
- kasak shayari in hindi – कसक शायरी हिंदी में
- Kahani Shayari In Hindi – कहानी शायरी हिंदी में !
- 67+ Zindagi se pareshan shayari in hindi – ज़िन्दगी से परेशांन शायरी हिंदी में !
- Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन
- Time Pass Shayari In Hindi – टाइम पास शायरी हिंदी में !
- Kuch log kabhi nahi badalte shayari – कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- Matlabi dost par shayari – मतलबी दोस्त पर शायरी
- Kiss shayari in hindi for girlfriend – गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में किस शायरी