अब आसमानों से आने वाला कोई नहीं है उठो की तुमको जगाने वाला कोई नहीं है मददगार अपने ही हो तुम… ये याद रखो कि पड़ोस में भी अब बचाने वाला कोई नहीं है
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट को हो गया है ज़िन्दगी का तज़ुर्बा थोड़ा थोड़ा
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे
➡ Emotional Sad Shayari
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका एक तेरा सहारा था दिल को पर तू भी मुझे ना पहचान सका
मैं गिरूंगा तुम्हें उठाना पड़ेगा उठा कर जिगर से लगाना पड़ेगा मैंने माना मैं नहीं हूॅ तेरे काबिल मुझे अपने काबिल बनना पड़ेगा
➡ Emotional Shayari In Hindi On Friendship
मौसम नहीं जो पल भर में बदल जाऊ जमीन से दूर कहीं और ही निकल जाऊ पुराने वक्त का सिक्का हॅू… मुझे फेक न देना बुरे दिनों में शायद मैं ही चल जाऊ…
➡ Emotional Hindi Shayari
यकीन करो आज इस कदर याद आ रहे हो तुम जिस कदर तुमने भुला रखा है मुझे
रखा करो नज़दीकियां जिंदगी का भरोसा नहीं… फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं
लेके चले थे तूफां ठोकरों का डर न था… संग था करवा बिछड़ने का गम न था… आरज़ू थी साथ रहे उम्र भर लेकिन मिलने का वक़्त न था… कोशिशें तो बहुत की मगर नज़रें मिलाने का दम न था
हर फैसला कुबूल है तेरा तुझ सा कोई सितमगर नही हर राह पर चलेंगे साथ-साथ हम सा कोई राहबर नहीं प्यार दे या सितम कर ना होंगे जुदा कभी तेरे साये से छोड़ देंगे सारी कायनात को हमसा कोई तेरा तलबगार नही
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया
ना शक्ल ही बदली न ही बदला मेरा किरदार
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया
हम जिस दिए के दम पे बगावत पे उतर आये
सोहबत मे अंधेरे के वो दिया बदल गया
ईमान अदब इल्म हया कुछ भी नहीं कायम
मत पूछिये इस दौर मे क्या क्या बदल गया
और शायरी पढ़े 😉
Social Media पर अपने Relative के साथ Share करें !
Like this:
Like Loading...