Hi…Shayari Peoples, कैसे है आप लोग आशा करता हूँ बढ़िया ही होंगे आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में Couple Shayari शेयर करेंगे हम उमीद करते है आपको आज का आर्टिकल 97+ Couple Shayari In Hindi – 97 से भी ज्यादा कपल्स शायरी हिन्दी में लेख पसंद आएगा तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल 97+ Couple Shayari In Hindi – 97 से भी ज्यादा कपल्स शायरी हिन्दी में लेख..
So let’s begin,
Couple Shayari
Contents
तुम पूछ लेना सुबह या शाम से,
यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से.
ना कम होगा, ना खत्म होगा,
ये प्यार है जनाब हर पल होगा.
प्यार इतना हो गया है तुमसे कि जीने के लिए
“साँसों” की नहीं “तुम्हारी” जरूरत है.
कपल शायरी
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है,
उस धड़कन की कसम तू जान मेरी है.
काश !!! वो पल वहीं थम जाएँ,
जब वो मेरे सीने से लग जाएँ.
Couple Shayari In Hindi
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.
Couple Status
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया.
Couple Status | Couple Shayari | Couple Status in Hindi | Couple Shayari in Hindi
सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है,
कि उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है.
सब ने कहा मेरी आँखें बड़ी कमाल है,
मैंने कहा इसमें बसने वाली भी बेमिसाल है.
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो,
जवानी से बुढ़ापे तक तेरा साथ हो.
Best Couple Shayari in Hindi
तू क्या जाने क्या क्या करता था मैं तेरे लिए
रात दो बजे उठ जाता था सुबह नौ बजे मिलने के लिए.
अपनी मोहब्बत की खुशबू से नूर कर दे,
जुदा ना हो सकू इतना मगरूर कर दे,
मेरे दिल में बस जाएँ वफ़ा तेरी
किसी और को ना देखू इतना मजबूर कर दे.
करना क्या है? बस तुझे चाहना है,
तू मिले तब भी, तू ना मिला तब भी.
मैं, तुम और वक़्त तीनों एक जगह हो,
इतनी गुंजाइश शायद अब मुमकिन ना हो.
तू हमसफ़र है,
फिर क्या फिकर है.
Married Couple Shayari
गुस्सा कितना भी हो,
मेरा प्यार तुम ही हो.
तेरे मेहँदी वाले हाथों पर मेरा नाम लिखा हो,
जरा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा हो.
Couple Shayari | Couple Status | Couple Shayari in Hindi | Couple Status in Hindi
तेरे मिलने से
कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब
जिन्दगी से मुलाकत हो गई.
कैसे कहूँ की
इस दिल के लिए कितने ख़ास हो तुम
फ़ासले कदमो के है
पर हर वक़्त दिल के पास हो तुम.
Nice Couple Shayari in Hindi
मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है,
वो इक सख्स तो पूरी कायनात जैसा है.
दिन में सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती है,
जब तुमसे मेरी बात होती थी.
वो मजा नही दुनिया के किसी कोने में,
जो मजा आता है अपनी जान की गोद में सोने में.
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज उसी का रहता हैं.
वो मेरी रूह की चादर में
आकर छुप गया ऐसे
कि रूह निकले तो वो निकले
जो वो निकले तो रूह निकले.
Sweet Couple Shayari
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझसे बताना और भी मुश्किल हैं.
दिल में रहो या जिगर में रहो,
बस उम्र भर के लिए मेरी नजर में रहो.
इस पागल दीवाने का प्यार हो तुम,
इस दिल का इकलौता हक़दार हो तुम.
एक लड़का इस तरह मेरे
दिल में उतर गया
जैसे वो जानता था
मेरे दिल के रास्ते.
Love Couple Shayari in Hindi
दिल के समन्दर में एक गहराई है,
उस गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाए आपको
समझ लेना हमारी मौत आई है.
आँखों में सिर्फ़ सपने बसते हैं,
हमने तुम्हें दिल में बसा रखा है,
जहाँ सिर्फ अपने बसते हैं.
उनकी यादों को प्यार करते हैं,
लाखों जन्म उन पर निसार करते हैं,
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे,
हम आज भी उनका इन्तजार करते हैं.
बेताब सा रहते है तेरी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के
हम टूट के रोते है तेरी याद में अक्सर.
Couple Status in Hindi
दिन गुजरता है तेरी बात करके,
रात गुजरती है तुझे याद करके.
छुप छुप कर देखती है तेरी तस्वीर को,
कुछ हो गया है रांझे तेरी इस हीर को.
तेरी आँखे भी कमाल करती हैं,
मुझसे पर्सनल सवाल करती हैं.
Love Couple Shayari | Couple Status | Couple Shayari
तेरी आँखों में अपने लिए प्यार देखूँ,
बस यहीं ख्वाब मैं बार बार देखूँ.
Couple Shayari Status
तू ही दिन है मेरा,
तू ही मेरी रात है,
नहीं चाहिए मुझे जमाना
अगर तू मेरे साथ है.
तेरी यादें, तेरी बातें
बस तेरे ही फ़साने है,
हा क़ुबूल है की हम
तेरे दीवाने है.
तेरी कमी भी है,
तेरा साथ भी है,
तू दूर भी है
तू पास भी है.
मेरे दिल की ये दुआ है,
कभी दूर तू ना जाएँ,
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी ना आयें.
Couple Quotes in Hindi
मुझे सिर्फ दो चीजों से डर लगता है,
एक तेरे रोने से, और दूसरा तुझे खोने से.
वक़्त कितना भी बदल जाएँ,
मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी.
ये जिंदगी तेरे साथ हो,
ये आरजू दिन रात हो,
मैं तेरे संग संग चलूँ
तू हर सफ़र में मेरे साथ हो.
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया.
कपल स्टेटस
इश्क में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी.
लिपट कर तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना,
फिर से तेरी आँखों में डूब कर पार हो जाना.
Couple Sad Shayari
आप से मिलकर मैं पूरी दुनिया भूल गया,
मेरे इश्क़ में क्या कमी रही जो आप हमें भूल गयी.
हम आपको याद नहीं करते हैं,
क्योंकि कभी हम आपको भूले ही नहीं.
बर्बाद हो गये है तेरे इश्क़ में इस कदर,
मिलता नहीं सुकून बदलता हूँ घड़ी-घड़ी शहर.
Couple Shayari Hindi
ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं,
तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं,
किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको
सिर्फ़ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं.
कतरा कतरा मैं बहकता हूँ,
तिनका-तिनका मैं बिखरता हूँ,
रोम-रोम तू महकता है
जर्रा-जर्रा मैं तुझमें पिघलता हूँ.
ख्यालों में तेरा आना,
तेरी यादों में खो जाना,
बड़ा महँगा पड़ा मुझको
इश्क़ में तेरा हो जाना.
शौहरत का शौक नहीं कहाँ,
मैं बस बदनाम होना चाहता हूँ,
तेरा आशिक हूँ बस तेरे
प्यार में नीलाम होना चाहता हूँ.
मोहब्बत की देवी कहूँ,
या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम
तो तुमको जिन्दगी कह दूँ.
Conclusion
Let’s wrap it,
हम आशा करते है आपको आज का आर्टिकल 97+ Couple Shayari In Hindi – 97 से भी ज्यादा कपल्स शायरी हिन्दी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें इस आर्टिकल को यहाँ तक पढने और अपना कीमती समय देनें के लिए बहुत बहुत शुक्रिया आपका समय शुभ हो….!!
और शायरी और आर्टिकल पढ़े 😉
- dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में
- khudgarz shayari in hindi – खुदगर्ज़ शायरी हिंदी में
- kasak shayari in hindi – कसक शायरी हिंदी में
- Kahani Shayari In Hindi – कहानी शायरी हिंदी में !
- Heart touching shayari in hindi 4 lines – दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में 4 लाइन
- Time Pass Shayari In Hindi – टाइम पास शायरी हिंदी में !
- Kuch log kabhi nahi badalte shayari – कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- Kiss shayari in hindi for girlfriend – गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में किस शायरी
- Hum bahut bure hai shayari in hindi – हम बहुत बुरे है शायरी इन हिंदी
- Bhabhi ko patane ke liye shayari in hindi – भाभी को पाटने के लिए शायरी हिंदी में