dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में

आज मैं आपके साथ दिल कि आवाज पर शायरी शेयर करूँगा आशा करता हूँ आपको आज का आर्टिकल dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में आर्टिकल पसंद आएगा तो चलिए शुरू करते है

So let’s begin,

मोहब्बत खुद बताती हैं
कहाँ किसका ठिकाना है
किसे ऑखों में रखना है
किसे दिल में बसाना है

0

नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता

0

हसरतें मचल गई जब
तुमको सोचा एक पल के लिए
सोचो तब क्या होगा जब
मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए

0

तुम्हे भूलने की तमाम कोशिश कर लेती हु
लेकिन दिल की हर एक धड़कन में सिर्फ तुम्हे ही पत हु

0

जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है

0

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये

0

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है

0

काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए
हम याद करें उनको और उन्हें ख़बर हो जाए

0

फिर वही- दिल की गुज़ारिश
फिर वही- उनका ग़ुरूर
फिर वही- उनकी शरारत
फिर वही- मेरा कुसूर

Conclusion

मुझे आशा है आपको आज का आर्टिकल dil ki awaz shayari in hindi – दिल की आवाज शायरी हिंदी में लेख पसंद आया होगा अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और कमेंट में जरुर बताये आपको आज के शायरी आर्टिकल में कौन सी शायरी सबसे ज्यादा पसंद आई हम मिलेंगे आपसे एक नए और बेहतरीन शायरी आर्टिकल के साथ और शायरी आर्टिकल पढ़े


raksha bandhan quotes in hindi kapil sharma dialogue 15 August Independence Day Status in Hindi maahir success life status kaagajee success life status Hava success life status Aag – Success Life Status mehnat-success-life-status koshish motivational whatsapp status trouble motivational whatsapp status